एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार की शुरुआत हुई. आज जापान के बाजार में उछाल है. वहीं बाकी सभी बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं.
भारतीय वक्त के मुताबिक 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 223.84 अंक या 0.99% की मजबूती के साथ 22,921 पर है. दूसरी ओर हांगकांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 94.71 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 28,279.12 पर चल रहा है.
वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 13.27 अंक या 0.48% की मामूली बढ़त के साथ 2,811.45 पर चल रहा है.
बाजार ने आज के सत्र में फिर से ऑल टाइम हाई लगाया
बुधवार को शेयर मार्केट की तेज शुरुआत हुई.
एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव रहा
रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 68.42 प्रति डॉलर पर खुला
जी एंटरटेनमेंट ने पहली तिमाही के अच्छे नतीजे घोषित किए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका
दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका. सेंसेक्स में करीब 150 प्वाइंट की गिरावट देखने मिली तो वहीं निफ्टी भी करीब 30 प्वाइंट गिरा. आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में खासी गिरावट देखने को मिली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली. तेल कंपनियों के शेयर करीब 2% चढ़कर बंद हुए .
- सेंसेक्स 147 प्वाइंट गिरकर 36,373 पर बंद
- निफ्टी 28 प्वाइंट गिरकर 10,981 पर बंद
- दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद
- मिडकैप इंडेक्स में खासी गिरावट दिखी
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में खरीदारी दिखी
निफ्टी के गिरने वाले शेयर-
- टाटा स्टील
- हिंडाल्को
- वेदांता
- UPL
- टाटा मोटर्स
निफ्टी की चढ़ने वाले शेयर-
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
- ONGC
- BPCL
- HPCL
- IOC
रिकॉर्ड बनाने के बाद Sensex 165 अंक फिसला
अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में भारी गिरावट है. कारोबार में सेंसेक्स 165 अंकों की गिरावट के साथ 36,354.61 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 10,972.20 पर कारोबार कर रहा है.
जी एंटरटेनमेंट ने पहली तिमाही में 325.88 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया
जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 325.88 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया.
यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी के 248.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 31% अधिक रहा. इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,504.3 करोड़ रुपये से 17% अधिक 1,772 करोड़ रुपये रही.