उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो रिहायशी इमारतें गिर गईं. इन इमारतों के मलबे में करीब 20 लोग दब गए. हादसा मंगलवार रात के वक्त हुआ. एनडीआरएफ की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं. अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
- 01/02
- 02/02
थाना बिसरख के शाहबेरी में दो बिल्डिंगें धाराशाई हो गईं. इनमें एक बिल्डिंग निर्माणाधीन थी. हादसा निर्माणाधीन बिल्डिंग दूसरी तैयार बनी बिल्डिंग पर गिर जाने से हुआ. तैयार बनी बिल्डिंग में कुछ लोग रह रहे थे, जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ मजदूर थे.
हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस बल, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे को हटाकर अंदर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है.
अब तक निकाले गए 9 शव
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में हुए हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हादसे में 8 लोगों की मौत
शाहबेरी गांव में गिरी दो रिहायशी इमारत के मलबे से एक और बॉडी निकाली गई. अभी तक कुल 8 लोगों के मौत की खबर. NDRF टीम का बचाव अभियान अभी भी जारी.
योगी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया
योगी सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ा
शाहबेरी गांव में गिरी दो रिहायशी इमारत के मलबे से 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. एनडीआरएफ की टीम का बचाव अभियान अभी भी जारी है.