advertisement
अमेरिकी प्रांत न्यू मेक्सिको में एक बस दुर्घटना में चार लोग मारे गए. न्यू मेक्सिको की पुलिस ने कहा कि कई बस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. "घायलों की सही संख्या अभी भी पता लगाया जा रहा है."
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जानकारी से संकेत मिले हैं कि आई-40 ईस्टबाउंड पर एक सेमी-ट्रैक्टर-ट्रेलर बस की भिड़ंत बस से हो गई.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य सदस्य देशों के प्रमुख से मिले.
ये भी पढ़ें- BIMSTEC समिट का दूसरा दिन, थाईलैंड के PM से मोदी ने की मुलाकात
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार सुबह तिरुमला तिरुपति मंदिर में प्रार्थना की.
रेलवे टेंडर घोटाला : राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे, आज पेशी
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि हम दुनिया भर में रह रहे मलयाली लोगों से बाढ़ राहत के लिए अप्रोच करेंगे. हमारे मंत्री विदेश यात्रा पर जाएंगे और वहां रह रहे लोगों से केरल के लिए फंड इकट्ठा करेंगे.
आईआरसीटी घोटाला मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों को जमानत मिल गई. पटियाला हाऊस कोर्ट में इस मामले की हुई सुनवाई में कोर्ट ने एक-एक लाख रुपए के बॉन्ड पर सभी आरोपियों को जमानत दे दी.
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ 6 अक्टूबर को पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया.
पूरी खबर यहां पढ़ें- IRCTC होटल घोटाला: राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह को छाती में इंफेक्शन होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 'इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' (आईजीएमसीएच) में भर्ती भर्ती सिंह की हालात स्थिर बनी हुई है.
आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट की बेंच आज ये फैसला कर सकती है कि इस मामले को संविधान पीठ में भेजा जाए.
पूरी खबर यहां पढ़ें- आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई शुरू, अलगाववादियों का कश्मीर बंद
कर्नाटक में 102 शहरी स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग हो रही है. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीत वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई. शाम 5 बजे तक यह जारी रहेगी.
जयपुर में गुरुवार देर रात नशे में धुत एक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. इस मामले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)