Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP-बिहार से लेकर दिल्ली तक 17 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा?

UP-बिहार से लेकर दिल्ली तक 17 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा?

केंद्र सरकार की तरफ से जारी होगी गाइडलाइन, लेकिन राज्यों ने दिए छूट के संकेत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

कोरोना वायरस के चलते पिछले 40 दिनों से भी ज्यादा वक्त से देश लॉकडाउन में है. तीसरा लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये साफ कर दिया है कि लॉकडाउन-4 आने वाला है. उन्होंने इसके नए रंग रूप को लेकर भी संकेत दिए, लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर कौन सा राज्य लॉकडाउन-4 को क्या रंग देने जा रहा है? कई राज्यों ने इसके संकेत दे दिए हैं.

दिल्ली में शुरू हो सकती है मेट्रो और बस

सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली की. जहां लोगों को वाकई में नए रंग-रूप वाला लॉकडाउन दिख सकता है. इसके संकेत खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिए हैं. दिल्ली में क्या खुलेगा इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने केंद्र को सुझाव दिए हैं. जिनमें -

  • दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात के साथ सार्वजनिक परिवहन (मेट्रो, डीटीसी बस) बहाल करने की बात चल रही है.
  • दिल्ली में मॉल को एक तिहाई खोलने और दुकानों को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलने की सलाह.
  • दिल्ली में स्ट्रीट फूड और अन्य फूड स्टॉल्स को भी मिल सकती है छूट.
  • अरविंद केजरीवाल ने पहले ही पीएम मोदी से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगह दुकानें खोलने की मांगी थी इजाजत.

हरियाणा में बस सेवा शुरू

दिल्ली से सटे हरियाणा में भी अब 17 मई के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में पहले ही छूट देने का ऐलान भी कर दिया है. हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जिसने लॉकडाउन के दौरान रोजवेज बसों को चलाने का फैसला किया. यहां के 10 जिलों में 29 अलग-अलग रूटों बस सेवा शुरू की गई.

  • 18 तारीख से चल सकती हैं नई दिल्ली और हरियाणा के बीच बसें.
  • दिल्ली-हरियाणा सीमा पर लगाया गया प्रतिबंध (जरूरी सेवाओं के लिए) हटा दिया गया है, हाईकोर्ट में सरकार ने ये जानकारी दी.
  • गैर-जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों को कंटेनमेंट जोन के अलावा हर जगह भी आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

गुजरात रिस्क लेने को तैयार

गुजरात देश का दूसरा ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. लेकिन यहां के सीएम विजय रुपाणी आने वाले चौथे लॉकडाउन में रिस्क लेने को तैयार हैं. पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में उन्होंने लॉकडाउन में छूट की बात कही थी. जानिए गुजरात में 17 मई के बाद क्या-क्या हो सकता है.

  • गुजरात सरकार पहले ही अहमदाबाद को छोड़कर सभी जगह अपनी सभी इकनॉमिक एक्टिविट खोलने की मांग कर रही है.
  • गुजरात के राजकोट और सूरत को पूरी तरह से खोलने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
  • रेड जोन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ उद्योग खोले जा सकते हैं.
  • पुल, सड़क और इमारतें जैसे काम शुरू हो जाएंगे, वहीं बाजार खुलने की भी बात कही जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी

महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दिख रहा है. लेकिन चौथे लॉकडाउन के लिए यहां फिलहाल कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा है. महाराष्ट्र के रेड जोन इलाकों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी चल रही है. हालांकि इकनॉमी के लिए भी उद्धव सरकार ने प्लान तैयार किया है.

  • महाराष्ट्र में 17 मई के बाद लगभग सभी इकनॉमिक एक्टिवटी खोलने का प्लान.
  • ग्रीन और ऑरेंज जोन में दी जाएंगी कई तरह की छूट, केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार.
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर कर्मचारियों की सीमित संख्या में प्राइवेट दफ्तर खोले जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में क्या है तैयारी

उत्तर प्रदेश में 17 मई के बाद कई तरह की इकनॉमिक एक्टिविटीज को और खोला जा सकता है. हालांकि ये जिला अधिकारी तय करेंगे. सीएम योगी ने जिलास्तर पर ही छूट देने या फिर सख्ती बढ़ाने का फैसला छोड़ा है. यूपी के करीब 75 जिले कोरोना प्रभावित हैं.

  • जहां कोरोना के मामले नहीं हैं, वहां दुकानों आदि को मिल सकती है छूट.
  • चश्मे की दुकानें, डेंटिस्ट और मिठाई की दुकानें खोलने की मिल सकती है इजाजत.

बिहार सरकार चाहती है सख्त लॉकडाउन

अन्य राज्यों की तरह बिहार में 17 मई के बाद लॉकडाउन के दौरान ज्यादा छूट मिलने के आसार कम ही दिख रहे हैं. क्योंकि बिहार सरकार ने कहा है कि 31 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए. यहां कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की छूट की गुंजाइश नहीं है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा है कि लॉकडाउन में छूट देने के अधिकार जिला स्तर पर होने चाहिए. इसीलिए ग्रीन और ऑरेंज जोन में छोटे उद्योगों और दुकानदारों को राहत जरूर मिल सकती है.

झारखंड को केंद्र के निर्देशों का इंतजार

लॉकडाउन 3 खत्म होने के दो दिन पहले तक झारखंड में 17 मई के बाद का कोई प्लान नहीं बना है. राज्य ने कहा है कि वो केंद्र के निर्देशों के अनुरूप फैसला लेगा.

गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक राज्य में अब कारोबार और इंडस्ट्री को खोलने की इजाजत दी गई है. 15 मई को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के मामले 203 हो चुके हैं. रेड जोन में तीन जिले हैं, रांची, हजारीबाग और पलामू. ऑरेंज जोन में 13 जिले हैं.

राजस्थान सरकार देगी ज्यादा छूट

राजस्थान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए सीएम गहलोत ने प्लान तैयार किया है. जिसके मुताबिक रेड जोन और कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों को छोड़कर बाकी जगहों पर सभी तरह की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है. होटल और रेस्टोरेंट्स को भी राहत मिल सकती है. हालांकि गहलोत सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ढ़ील देने के मूड में बिल्कुल नहीं है.

मध्य प्रदेश की क्या है तैयारी

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि अब बाजारों को ज्यादा दिन बंद नहीं रखा जाएगा. यहां भी ऑड-ईवन के फॉर्मूले के तहत बाजारों को खोलने पर विचार हो रहा है. रेड जोन में भी लॉकडाउन में थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह छूट रहेगी.

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि जिन जगहों से केस आ रहे हैं उनकी चिंता करने की जरूरत है. लेकिन बाकी के शहरों को खोल दिया जाए.

पश्चिम बंगाल में मिलेगी ज्यादा छूट

पश्चिम बंगाल सरकार ने चौथे लॉकडाउन में अब कई तरह की छूट देने का फैसला कर लिया है. ममता बनर्जी ने हाल ही में रेड जोन को भी अलग-अलग कैटेगरी में बांटने का ऐलान किया. जिससे रेड जोन में भी छूट दी जा सकती है.

  • पश्चिम बंगाल के रेड जोन इलाकों में तीन कैटेगेरी (ए,बी,सी) बनाकर राहत देने की तैयारी.
  • बीड़ी उद्योग को भी 50 फीसदी लोगों के साथ काम करने की इजाजत देने की तैयारी है.
  • तय समय के बीच ज्वैलरी शॉप, खाने पीने की दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें खोली जा सकती हैं.

पूरी तरह खुलेंगे उत्तराखंड के ग्रीन जोन?

उत्तराखंड में 17 मई के बाद ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को पूरी तरह खोला जा सकता है. राज्य में पिछले कई दिनों से काफी कम मामले देखने को मिले हैं. जो प्रवासी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उन्हीं में से कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. यहां कुछ जिलों के लिए अंतर्राज्यीय बस सेवा भी शुरू हो सकती है. इसके अलावा होटलों को खोलने की भी तैयारी हो रही है. बता दें कि उत्तराखंड में कुल 78 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं. जिनमें से अकेले देहरादून में 39 केस हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार को ही रेड जोन में रखा गया था, जबकि देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन में शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2020,11:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT