Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP और अपना दल का यूपी में गठबंधन, सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

AAP और अपना दल का यूपी में गठबंधन, सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यूपी के अपना दल(कृष्णा पटेल) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP यूपी में अपना दल(कृष्णा पटेल) से गठबंधन करने जा रही है
i
अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP यूपी में अपना दल(कृष्णा पटेल) से गठबंधन करने जा रही है
(फोटो: PTI)

advertisement

बीते शनिवार को उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के बीच एक और बड़ी चुनावी डील हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यूपी के अपना दल(कृष्णा पटेल) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गठबंधन का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सिद्धांतों पर ही ये गठजोड़ किया गया है और सीटों के बंटवारे की बातें अभी चल रही हैं.

उत्तरप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि दोनों ही दलों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. उनका कहना है कि जीरो करप्शन और सेक्युलरिज्म दोनों ही पार्टियों के मुख्य मुद्दे हैं इसलिए वो अब एक साथ आ रहे हैं.

अपना दल (कृष्णा पटेल) सोने लाल पटेल की पार्टी है, उनके निधन के बाद से उनकी पत्नी कृष्णा पटेल इसे चला रही हैं. वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन वाली अपना दल(एस) पार्टी की मुखिया अनुप्रिया पटेल हैं जो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं.

सोने लाल पटेल सूबे में पटेलों को एक बड़े क्षेत्रीय नेता थे जिनका निधन साल 2009 में कार एक्सिडेंट में हो गया था. उसके बाद मां कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल के बीच में ही दीवार खड़ी हो गई और पार्टी टूट गई.

2014 लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल वाली अपना दल(एस) ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया और मिर्जापुर, प्रतापगढ़ की दो सीटें जीतीं. यूपी की विधानसभा में भी उनके नौ विधायक हैं. हालांकि काफी समय से अपना दल(एस) और बीजेपी के बीच खटपट चल रही है. अपना दल(एस) ने बीजेपी पर सम्मान न देने और अवहेलना करने का आरोप लगाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jan 2019,11:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT