Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 21% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 39% करोड़पति

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 21% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 39% करोड़पति

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है.

मोहन कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 21% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 39% करोड़पति</p></div>
i

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 21% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 39% करोड़पति

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के छठे चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान होगा. पहले इस सीट पर 7 मई को चुनाव होना था.

ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 869 उम्मीदवारों में से 866 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इसके मुताबिक, छठे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि इस विश्लेषण में अनंतनाग सीट शामिल नहीं है.

चलिए आपको बताते हैं कि ADR की रिपोर्ट में क्या-क्या जानकारी सामने आई है. किस पार्टी के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं? कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं और उनकी शैक्षिक योग्यता क्या है?

सबसे ज्यादा बीजेपी के 28 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, 866 उम्मीदवारों जिनके शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है, उसमें से 21 प्रतिशत या 180 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 141 यानी 16 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं 6 पर हत्या के आरोप भी हैं.

24 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है और उनमें से 3 पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के तहत रेप का आरोप है.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले?

  • बीजेपी- 51 में से 28 (55%)

  • कांग्रेस- 25 में से 8 (32%)

  • SP- 12 में से 9 (75%)

  • RJD- 4 में से 4 (100%)

  • AAP- 5 में से 5 (100%)

  • TMC- 9 में से 4 (44%)

  • BJD- 6 में से 2 (33%)

किसके पास कितनी संपत्ति?

एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि छठे चरण में 866 में 338 (39%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 51 में से 48 यानी 94 फीसदी और कांग्रेस के 25 में 20 मतलब 80 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के 12 में से 11 प्रत्याशी करोड़पति हैं. BJD के 6 में से 6, RJD के 4 में से 4, JDU के 4 में से 4, AAP के 5 में से 4 और तृणमूल कांग्रेस के 9 में से 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे अधिक संपत्ति:

BJP के कुरुक्षेत्र उम्मीदवार नवीन जिंदल ने 1241.47 करोड़ की संपत्ति घोषित की है और वे इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके बाद BJD के कटक से उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा हैं, जिनके पास 482.21 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर कुरुक्षेत्र से ही एक और उम्मीदवार, AAP प्रत्याशी सुशील कुमार गुप्ता हैं, जिनके पास 169.57 करोड़ की संपत्ति है.

सबसे कम संपत्ति:

रोहतक से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह ने 2 रुपये घोषित किए हैं. वहीं यूपी के प्रतापगढ़ से SUCI(C) के उम्मीदवार राम कुमार यादव ने 1,686 की ही संपत्ति है.

शिक्षित उम्मीदवार कितने?

  • साक्षर- 12

  • असाक्षर- 13

  • 5वीं से 12वीं के बीच शैक्षिक योग्यता- 332

  • स्नातक और इससे ज्यादा की योग्यता- 487

  • डिप्लोमा होल्डर- 22

किस उम्र के सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25-40 साल के 271 उम्मीदवार हैं. वहीं 41 से 60 साल के सबसे ज्यादा 436 उम्मीदवार हैं. 61 से 80 साल के 159 उम्मीदवार हैं. छठे चरण में 92 महिला उम्मीदवार मैदान हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT