ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में 23% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 33 % करोड़पति

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण की वोटिंग देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 20 मई को होगी. इस दौरान 695 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरेंगे. मतदान से पहले ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने पांचवें चरण के चुनाव को लेकर रिपोर्ट जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए आपको बताते हैं कि ADR की ताजा रिपोर्ट में क्या-क्या जानकारी सामने आई है. किस पार्टी के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं? कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं और उनकी शैक्षिक योग्यता क्या है?

बीजेपी के सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज

पांचवें चरण की 49 सीटों में से 26 (53 प्रतिशत) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में खड़े 695 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर आपराधिक मामलों की जानकारी साझा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें चरण में 23 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 18 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले?

  • बीजेपी- 40 में से 19 (48%)

  • कांग्रेस- 18 में से 8 (44%)

  • बीएसपी- 46 में से 8 (17%)

  • SP- 10 में से 5 (50%)

  • शिवसेना- 6 में से 3 (50%)

  • आरजेडी- 4 में से 1 (25%)

किसके पास कितनी संपत्ति?

एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि पांचवें चरण के चुनाव में 695 में 227 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 40 में से 36 यानी 90 फीसदी और कांग्रेस 18 में 15 यानी 83 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं.

वहीं अगर बात बहुजन समाजवादी पार्टी की करें तो उसके 46 में से 20 उम्मीदवार करोड़पति हैं यानी 43 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के 10 में से 10 उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि शिवसेना के 6 में से 6 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

पांचवें चरण में पार्टियों के करोड़पति उम्मीदवार

  • आरजेडी- 4 में से 4 (100 %)

  • शिवसेना (उद्धव बालसाहब ठाकरे)- 8 में से 7 (88 %)

  • तृणमूल कांग्रेस- 7 में से 6 (86 %)

  • सीपीआई- 4 में से 2 (50 %)

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये है. 13 उम्मीदवारों ने अपने पैन कार्ड का विवरण दाखिल नहीं किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचवें चरण में सबसे अधिक संपत्ति वाले 10 उम्मीदवार

  • अनुराग शर्मा, झांसी (BJP)- 212+ करोड़

  • निलेश भगवान संबारे, भिवंडी (कांग्रेस)- 116 + करोड़

  • पीयूष गोयल, मुंबई नॉर्थ (BJP)-110 करोड़

  • सुरेश गोपीनाथ महात्रे, भिवंडी (NCP-SP)- 107+ करोड़

  • कृष्ण नंद त्रिपाठी, चतरा (कांग्रेस)- 70 + करोड़

  • संगीता कुमारी सिंह, बोलंगीर (BJP)- 67+ करोड़

  • रविंद्र दत्ताराम वायकर, मुंबई नॉर्थ-वेस्ट (शिवसेना)- 54+ करोड़

  • कपिल मोरश्वर पाटिल- भिवंडी (BJP)- 49+ करोड़

  • करण भूषण सिंह- कैसरगंज (BJP)- 49 + करोड़

  • संजय मफतलाल मोरखिया- मुंबई नॉर्थ (IND)- 48 + करोड़

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

  • मोहम्मद सुल्तान गनई- बारामूला (IND)- 67 रुपये

  • मुकेश कुमार- मुज्जफरपुर (IND)- 700 रुपये

  • सुराजित हेंमवराम- हुगली (IND)- 5427 रुपये

कितने शिक्षित उम्मीदवार?

  • साक्षर- 20

  • असाक्षर- 5

  • 5वीं से 12वीं के बीच शैक्षिक योग्यता- 293

  • ग्रेजुएशन और इससे ज्यादा की योग्यता- 375

  • 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस उम्र के सबसे अधिक उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 41 से 50 साल के सबसे ज्यादा 221 उम्मीदवार हैं. वहीं 25-40 साल के 207 उम्मीदवार हैं. 51 से 80 साल के 266 उम्मीदवार हैं जबकि 1 उम्मीदवार की उम्र 80 साल के पार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×