Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ: 2 लोगों ने लौटाया फाइटर जेट मिराज का चोरी हुआ टायर,कहा-हमें लगा ट्रक का है

लखनऊ: 2 लोगों ने लौटाया फाइटर जेट मिराज का चोरी हुआ टायर,कहा-हमें लगा ट्रक का है

लखनऊ में वापस मिला फाइटर जेट मिराज का चोरी हुआ टायर.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>चोरों ने पुलिस स्टेशन जाकर लौटाया फाइटर जेट मिराज का टायर</p></div>
i

चोरों ने पुलिस स्टेशन जाकर लौटाया फाइटर जेट मिराज का टायर

(फोटो- पीटीआई) 

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले दिनों 27 नवंबर को शहीद पथ से मिराज लड़ाकू विमान (Mirage Fighter Aircraft) का टायर चोरी हो गया था, जिसे 2 लोगों ने लखनऊ के बीटेक एयरफोर्स स्टेशन आकर वापस कर दिया है.

27 नवंबर को एक ट्रक फाइटर जेट के पांच टायरों को लेकर लखनऊ से जोधपुर के बख्शी का तालाब एयरबेस ले जा रहा था. ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने कहा कि ट्रक में मिलिट्री का सामान था.

शहीद पथ पर जाम लगने की वजह से काली स्कॉर्पियो में सवार चोरों ने टायर में बांधे गए पट्टे को तोड़ा और वो उसमें से एक फाइटर जेट का टायर चुरा ले गए.

फाइटर जेट का टायर चोरी होने के बाद ट्रक चालक की तहरीर पर आशियाना थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

ट्रक का टायर समझकर चोरों ने चुराया फाइटर जेट का टायर

पुलिस की जांच में उन दो व्यक्तियों ने बताया कि ट्रक का टायर समझ कर वह उसे घर लेकर चले गए थे और जब खबर में पता चला कि यह मिराज फाइटर जेट का टायर है तो वह डर गए और वापस लौटा दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि बीटेक एयरफोर्स स्टेशन पर दो युवकों ने जेट का चोरी हुआ टायर वापस कर दिया है, जिसमें 1 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था.

बता दें कि टायर लौटाने वालों के नाम दीपराज और हिमांशु हैं. दोनोंने बताया कि 26-27 नवंबर की रात शहीद पथ पर एक टायर मिला था, जिसको वो लोग ट्रक का टायर समझकर अपने साथ लेकर चले गए थे. उन्होंने बताया कि जब उनको न्यूज से पता चला कि शहीद पथ से फाइटर जेट का टायर चोरी हो गया है, तो वो वापस करने आ गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT