advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले दिनों 27 नवंबर को शहीद पथ से मिराज लड़ाकू विमान (Mirage Fighter Aircraft) का टायर चोरी हो गया था, जिसे 2 लोगों ने लखनऊ के बीटेक एयरफोर्स स्टेशन आकर वापस कर दिया है.
27 नवंबर को एक ट्रक फाइटर जेट के पांच टायरों को लेकर लखनऊ से जोधपुर के बख्शी का तालाब एयरबेस ले जा रहा था. ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने कहा कि ट्रक में मिलिट्री का सामान था.
शहीद पथ पर जाम लगने की वजह से काली स्कॉर्पियो में सवार चोरों ने टायर में बांधे गए पट्टे को तोड़ा और वो उसमें से एक फाइटर जेट का टायर चुरा ले गए.
पुलिस की जांच में उन दो व्यक्तियों ने बताया कि ट्रक का टायर समझ कर वह उसे घर लेकर चले गए थे और जब खबर में पता चला कि यह मिराज फाइटर जेट का टायर है तो वह डर गए और वापस लौटा दिया.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि बीटेक एयरफोर्स स्टेशन पर दो युवकों ने जेट का चोरी हुआ टायर वापस कर दिया है, जिसमें 1 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था.
बता दें कि टायर लौटाने वालों के नाम दीपराज और हिमांशु हैं. दोनोंने बताया कि 26-27 नवंबर की रात शहीद पथ पर एक टायर मिला था, जिसको वो लोग ट्रक का टायर समझकर अपने साथ लेकर चले गए थे. उन्होंने बताया कि जब उनको न्यूज से पता चला कि शहीद पथ से फाइटर जेट का टायर चोरी हो गया है, तो वो वापस करने आ गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)