ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में चोरों का कारनामा, मिराज फाइटर जेट का टायर चोरी कर हुए रफूचक्कर

मिराज 2000 फाइटर जेट के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे, जाम के बीच चोरों ने रस्सा काटकर निकाला टायर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां अज्ञात चोर शहीद पथ के पास मिराज 2000 फाइटर जेट (Mirage 2000 fighter jet) का टायर चुरा कर उस समय रफूचक्कर हो गए जब पहियों की एक खेप लखनऊ के बख्शी-का-तालाब से जोधपुर एयरबेस की ओर जा रही थी. इस मामले में लखनऊ पूर्व (लखनऊ कमिश्नरेट) के अंदर आने वाले आशियाना थाने में ट्रेलर चालक की तहरीर पर 27 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी होते ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया, वहीं चालक भी हिरासत में है.

चोरों ने कैसे दिया घटना को अंजाम ?

गौरतलब है कि लखनऊ के 'बक्शी का तालाब' में मध्य वायु कमान का एयरबेस है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एयरबेस से मिराज 2000 फाइटर जेट के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे. 27 नवंबर की रात करीब दो बजे आर्मी से जुड़ा एक ट्रेलर टायर लोड कर निकला था जिसका चालक अजमेर के मायापुर का निवासी हेम सिंह रावत था. उसके मुताबिक वह शहीद पथ के रास्ते कानपुर की तरफ निकल रहा था.

शहीद पथ पर ही मौजूद SR होटल के पास जाम लगा हुआ था. जाम के बीच ही ट्रेलर के पीछे चल रही काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से दो लोगों ने उतरकर रस्सा काटकर मिराज 2000 फाइटर जेट का एक टायर उतार लिया.

इसके बाद हेम सिंह रावत ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×