Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: बिशप PC सिंह के घर रेड, मशीन से गिनने पड़े नोट, विदेशी करेंसी भी मिला

MP: बिशप PC सिंह के घर रेड, मशीन से गिनने पड़े नोट, विदेशी करेंसी भी मिला

लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए का हेरफेर और गबन का आरोप है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो- क्विंट हिंदी)</p></div>
i
null

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार यानी 8 सितंबर 2022 को इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने छापा मारा है. ये एक्शन जबलपुर में बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, जबलपुर डायोसिस बिशप पीसी सिंह के निवास और कार्यालय पर हुआ है. बताया जा रहा है यह कार्यवाई अपराध से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी के चलते की गई है, जिसमें EOW की टीम को करोड़ों रुपए मिले हैं. वहीं नोटों को गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि पीसी सिंह द्वारा पद का दुरुपयोग कर बड़ी गड़बड़ियां की गई हैं. डीएसपी मनजीत सिंह की अगुवाई में ईओडब्ल्यू की टीम गुरुवार सुबह बिशप पीसी सिंह के घर पहुंची. ईओडब्ल्यू को मिली शिकायत में लिखा गया था कि पीसी सिंह ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए का हेरफेर और गबन किया है.

बताया जा रहा है कि छापे के दौरान EOW की टीम को कुछ जमीन के दस्तावेज मिले हैं, साथ ही कैश भी मिले हैं. इसके अलावा बिशप के घर से विदेशी मुद्रा भी मिली है, वहीं कैश गिनने के लिए एसबीआई की टीम को बलाया गया.

शिकायत में बताया गया की सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग कर फंड का परिवर्तन किया और उसके बाद सोसायटी का चेयरमैन बनकर सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर पैसे का गलत इस्तेमाल किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EOW टीम ने जब शिकायत की जांच की तब उसमें पाया गया कि संस्थाओं से साल 2004-05 से लेकर वर्ष 2011-12 के बीच लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर की गई है और कुछ राशि का गबन भी किया गया है. जिसके बाद आरोपी बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एंव संस्थाएं जबलपुर बीएस सोलंकी के खिलाफ धारा 406, 420, 468, 471, 120 बी मैं प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

बता दें कि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण इकाई यानी EOW के निशाने पर कई अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के घर पर छापा मारा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT