Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सब्यसाची को चेतावनी-हटाएं विज्ञापन,नहीं तो FIR

MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सब्यसाची को चेतावनी-हटाएं विज्ञापन,नहीं तो FIR

सब्यसाची ने अपने विज्ञापन में सेम सेक्स कपल को मंगलसूत्र पहने हुए दिखाया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MP: गृह&nbsp;मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सब्यसाची को मंगलसूत्र वाले विज्ञापन को लेकर चेतावनी</p></div>
i

MP: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सब्यसाची को मंगलसूत्र वाले विज्ञापन को लेकर चेतावनी

फोटो- क्वींट

advertisement

सब्यसाची (Sabyasachi) के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर सोशल मीडिया के ऊपर खूब हंगामा मचा. फिर बीजेपी के कानूनी सलाहकार की तरफ से डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को नोटिस भी जारी किया गया.

अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सब्यसाची को 24 घंटे के भीतर विज्ञापन वापस लेकर माफी मांगनी होगी, नहीं तो एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिश्रा ने कहा, "मैंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा, जो बेहद आपत्तिजनक है. आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है. हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती हैं और काला हिस्सा भगवान शिव हैं. शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है. मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म और उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है. 24 घंटे में यदि इस विज्ञापन को नही हटाया गया और माफी नही मांगी गई, तो संबधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर होगी."

बता दें कि पिछले दिनों सब्यसाची ने अपने नए ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्चिंग के दौरान मंगलसूत्र को लेकर विज्ञापन जारी किया था, जिसे ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ के नाम से जारी किया गया था.

ये एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र है, जिसमें बंगाल टाइगर आइकन, VVS हीरे और काले गोमेद हैं. डिजाइनर सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर अपने इस ज्वेलरी एड कैंपन ‘इंटिमेट फाइन ज्वैलरी’ की तस्वीरें शेयर की, जिसमें हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स कपल, द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहने दिखाई दे रहे हैं, इसके बाद से ही विज्ञापन को लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2021,12:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT