advertisement
सब्यसाची (Sabyasachi) के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर सोशल मीडिया के ऊपर खूब हंगामा मचा. फिर बीजेपी के कानूनी सलाहकार की तरफ से डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को नोटिस भी जारी किया गया.
अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सब्यसाची को 24 घंटे के भीतर विज्ञापन वापस लेकर माफी मांगनी होगी, नहीं तो एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मिश्रा ने कहा, "मैंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा, जो बेहद आपत्तिजनक है. आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है. हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती हैं और काला हिस्सा भगवान शिव हैं. शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है. मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है."
बता दें कि पिछले दिनों सब्यसाची ने अपने नए ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्चिंग के दौरान मंगलसूत्र को लेकर विज्ञापन जारी किया था, जिसे ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ के नाम से जारी किया गया था.
ये एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र है, जिसमें बंगाल टाइगर आइकन, VVS हीरे और काले गोमेद हैं. डिजाइनर सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर अपने इस ज्वेलरी एड कैंपन ‘इंटिमेट फाइन ज्वैलरी’ की तस्वीरें शेयर की, जिसमें हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स कपल, द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहने दिखाई दे रहे हैं, इसके बाद से ही विज्ञापन को लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)