Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला ने अधिकारी को चप्पल से पीटा,PM आवास योजना में घोटाले का आरोप

महिला ने अधिकारी को चप्पल से पीटा,PM आवास योजना में घोटाले का आरोप

महिलाओं ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का लगाया आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महिलाओं ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का लगाया आरोप 
i
महिलाओं ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का लगाया आरोप 
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सरकारी दफ्तर में अचानक अफरा-तफरी मच गई. यहां एक महिला ने सरकारी अधिकारी को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद अन्य महिलाओं ने भी धावा बोल दिया.

बताया जा रहा है कि महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के आवंटन को लेकर नाराज थी.

पीएम आवास योजना को लेकर हुई गड़बड़ी की शिकायत करने महिलाएं ग्वालियर के सरकार दफ्तर पहुंची थीं. जहां उन्होंने अधिकारी से इसकी शिकायत की. लेकिन इसी बीच नोंक-झोंक बढ़ती गई और एक महिला ने अपना चप्पल निकालकर अधिकारी पर हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस घटना के बाद महिला ने आरोप लगाया कि इस सरकारी योजना के तहत आवासों का आवंटन गलत तरीके से किया गया है. यहां मौजूद अन्य महिलाओं की भी कुछ ऐसी ही शिकायतें थीं. गुस्साई महिलाओं ने खूब हंगामा किया, जिसके बाद मुश्किल से हालात पर काबू पाया गया. अधिकारियों ने किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई.

महिलाओं के लगाए गए आरोपों के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. साथ ही अधिकारी को चप्पल से पीटने की घटना को भी संज्ञान में लिया गया है. हालांकि अभी तक महिला पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

क्या है पीएम आवास योजना?

बता दें कि साल 2015 में सबको घर मुहैया कराने के टारगेट के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को काफी ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया गया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि इस योजना के तहत 2022 तक हर गरीब को उसका घर मिल जाएगा. लेकिन पूरे देशभर से आ रहे कई मामलों को देखते हुए ये टारगेट हासिल कर पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. योजना के लॉन्च के समय ग्रामीण आवास योजना के लिए 95.4 लाख मकानों का टारगेट रखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2019,10:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT