Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: नासिक के पास रेल हादसा, LTT-जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

महाराष्ट्र: नासिक के पास रेल हादसा, LTT-जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

हादसे की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया - देखें पूरी लिस्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र: नासिक के पास रेल हादसा, LTT-जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे</p></div>
i

महाराष्ट्र: नासिक के पास रेल हादसा, LTT-जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nasik) में रविवार को रेल हादसा हुआ. एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (11061 LTT-Jaynagar Express) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली के बीच हुआ. जब 11061 LTT-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हैं.

वहीं मध्य रेलवे CPRO ने कहा कि नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच LTT-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा दोपहर करीब 3:10 बजे हुआ. हादसे की जानकारी के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके लिए रवाना की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

हादसे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है.

कैंसिल ट्रेन

  1. 12109 (CSMT-MMR) JCO 03.04.2022

  2. 12110 (MMR-CSMT) JCO 04.04.2022

  3. 11401 (CSMT-ADB) JCO 03.04.2022

डायवर्ट ट्रेनें

  1. 22221 CSMT-BSR-JL-BSL

  2. 12261 CSMT-BSR-JL-BSL

  3. 12173 LTT-LNL-PUNE-DD-MMR

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2022,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT