ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में सभी कोरोना नियम खत्म होंगे, मास्क पहनना भी जरूरी नहीं रहेगा

2 अप्रैल से मराठी नव वर्ष की शुरुआत होने वाली है और उसी दिन से सारे कोविड नियम वापस लिये जा रहे हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र ने 2 अप्रैल से राज्य में सभी कोरोना नियमों को हटाने का फैसला किया है. सीएमओ महाराष्ट्र ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सरकार ने कहा है कि मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी लेकिन यह अनिवार्य नहीं होगा. राज्य में 2 अप्रैल से मराठी नव वर्ष की शुरुआत होने वाली है. महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिया गया .महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन एक्ट को खत्म करने का फैसला लिया है. 2 अप्रैल से राज्य में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध खत्म हो जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, राज्य में मास्क पहनना अब ऐच्छिक हो जाएगा. यानी अब मास्क पहनना या न पहनना लोगों की इच्छा के पर होगा.हालांकि हम अभी भी यही कहेंगे कि सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क पहनकर जाएं.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में कमी

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 119 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे दो मौतें राज्य में हुई है. वहीं, महीने से देश में कोरोना के मामले में लगातार कमी हो रही है. आज पूरे देश में कोरोना के सिर्फ 1225 मामले सामने आए. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण देश में 28 लोगों की मौत भी हुई. अब पूरे देश में एक्टिव केस भी घटकर सिर्फ 14307 रह गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×