advertisement
पाकिस्तान की तरफ से राम मंदिर भूमि पूजन पर सवाल उठाए जाने को लेकर अब भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जवाब आया है. इमरान खान के मंत्री ने कहा था कि भारत में अब हिंदूवादी ताकतें हावी हो चुकी हैं और वहां धर्मनिरपेक्षता नहीं रही. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक आतंकवाद समर्थक देश से यही उम्मीद की जा सकती है. पाकिस्तान के इस रुख से कोई आश्चर्य नहीं हुआ. साथ ही भारत की तरफ से चीन के कश्मीर मामले को लेकर यूएनएससी जाने को लेकर भी फटकार लगाई गई.
पाकिस्तान भारत में होने वाली हर घटना को लेकर अपनी टिप्पणी करता है. अब राम मंदिर के शिलान्यास जैसा बड़ा इवेंट हो और पाकिस्तान चुप बैठा रहे, ये मुमकिन नहीं है. इसीलिए पाकिस्तान की तरफ से उसकी बौखलाहट सामने आई और उसने भारत को नसीहत देने की कोशिश की.
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान के इस रुख को काफी हल्के में लेते हुए कहा गया कि आतंकवादी देश से इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान को अंदरूनी मामलों में दखन नहीं देने की भी सलाह दी.
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से चीन को भी फटकार लगाई गई है. चीन ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाते हुए यूएनएससी में कश्मीर मामले को उठाने की कोशिश की है. जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि चीन को इस मामले में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए, ये भारत का अंदरूनी मामला है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ये पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसे विषय को यूएनएससी में उठाने की मांग की है जो भारत का आंतरिक मसला है. लेकिन पहले चीन ने जितनी बार भी कोशिश की है उसे किसी भी मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सहयोग नहीं मिला है. हम चीन के इस कदम को पूरी तरह से खारिज करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)