advertisement
पंजाब नेशनल बैंक में कर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के वकील का दावा है कि चोकसी को टॉर्चर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है ने कोर्ट में कहा है कि मेहुल को जबरन एंटीगुआ (Antigua) से डोमिनिका ले जाया गया. इस दौरान चोकसी को टॉर्चर किया गया. उनके शरीर पर निशान देखे जा सकते हैं.
वकील ने ये भी आरोप लगाया है कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ और बरबूडा से उसकी मर्जी के बिना उठाया गया है.
चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी. बाद में पता चला कि चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है.
डोमिनिका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि वो अवैध तौर पर देश में घुसा इसलिए हिरासत में लिया गया. डोमिनिका की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने अपने बयान में कहा कि इंटरोपल की तरफ से भी रेड अलर्ट जारी था अब एंटीगा के साथ संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग VIEWS | कैसे हुआ पंजाब नेशनल बैंक में इतना बड़ा घोटाला?
मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने कहा कि हमने डोमिनिका की सरकार से चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने की अपील की है. इस मामले में भारत का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
एंटीगुआ की सरकार कई बार कह चुकी है कि वो चोकसी को भारत भेजने के लिए तैयार है और इसके लिए प्रक्रिया जारी है. चोकसी की नागरिकता वापस लेने और प्रत्यर्पण मामला एंटीगुआ के एक कोर्ट में चल रहा है. चोकसी इसे चुनौती दे चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)