ADVERTISEMENTREMOVE AD

हजारों करोड़ लेकर भागे मेहुल चोकसी को भारत भेजने को तैयार एंटीगुआ

मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएनबी को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले मेहुल चोकसी जल्द भारत की गिरफ्त में हो सकता है. बताया जा रहा है कि एंटीगुआ अब चोकसी की नागरिकता खारिज करने की तैयारी में है. खुद वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने ये बयान दिया है. इसके लिए भारत की तरफ से एंटीगुआ सरकार पर पिछले काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटीगुआ पीएम बोले, दिए जाएंगे सभी कानूनी मौके

एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि मेहुल चोकसी को सभी कानूनी विकल्प दिए जाने के बाद भारत को सौंप दिया जाएगा. ब्राउन ने कहा कि भारत ने चोकसी को नागरिकता देने से पहले उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड हमें नहीं सौंपे थे. इसकी सरकार को कोई भी जानकारी नहीं थी. एक रेडियो चैट शो के दौरान एंटीगुआ के पीएम ने कहा, चोकसी ने नागरिकता लेने के दौरान इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उसका कोई क्रिमनल रिकॉर्ड है. इसीलिए उसे नागरिकता दे दी गई. अब उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी और उसे भारत वापस भेजा जाएगा.

भारत लाने की तैयारी

अगर अब एंटीगुआ सरकार मेहुल चोकसी की नागरिकता खत्म कर देता है, तो भारत सरकार के लिए उसे वापस लाना काफी आसान हो जाएगा. क्योंकि इसके बाद उस पर भारतीय नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में कोर्ट को बताया था कि चोकसी को एयर एंबुलेंस के जरिए भारत लाया जा सकता है.

मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ हजारों करोड़ की धोखाधड़ी के बाद एंटीगुआ जाकर वहां की नागरिकता ले ली थी. जिसके बाद बतौर एंटीगुआ नागरिक उस पर कार्रवाई करना मुश्किल हो गया था. भारत सरकार नागरिकता खारिज करने के लिए वहां की सरकार से बातचीत कर रही थी

एंटीगुआ सरकार ने किया था सौंपने से इनकार

एंटीगुआ सरकार ने भारतीय एजेंसियों की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने चोकसी को भारत भेजने की बात कही थी. एंटीगुआ सरकार ने नागरिकता का हवाला देते हुए कहा था कि चोकसी अब उनके देश का नागरिक है और उससे नागरिकता नहीं छीनी जा सकती.

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनेल हर्स्ट हर्स्ट ने कहा था, चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट जमा करवा दिया है और अब वह भारत का नागरिक नहीं रहा. इसीलिए हम लोग अब उन्हें नागरिकता लेने से नहीं रोक सकते हैं. हम उन्हें स्टेटलेस नहीं कर सकते हैं. यानी चोकसी के पास किसी न किसी देश की नागरिकता तो जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज का दे रहा हवाला

मेहुल चोकसी लगातार अपने खराब स्वास्थ का हवाला दे रहा है. हाल ही में उसकी तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में दिए एक हलफनामे में कहा गया कि वो देश छोड़कर नहीं गया था बल्कि इलाज कराने के लिए देश से बाहर आया है. चोकसी ने अपने हलफनामे में कहा था,

मैं फिलहाल एंटीगुआ में रह रहा हूं और जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. अगर कोर्ट इसे सही मानता है तो वो जांच अधिकारियों को एंटीगुआ भेजने का निर्देश दे सकता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटीगुआ कोर्ट में है मामला

मेहुल चोकसी का मामला फिलहाल एंटीगुआ कोर्ट में है. इस पर अंतिम फैसला कोर्ट को ही लेना है. अगर चोकसी की नागरिकता रद्द होती है तो उसे भारत को सौंपने का फैसला भी लिया जा सकता है. कोर्ट में भारतीय एजेंसियों की तरफ से भी चोकसी के खिलाफ कई सबूत सौंपे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×