Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: 20 आतंकियों के घुसपैठ की खबर, दिल्ली में भी हाई अलर्ट

J&K: 20 आतंकियों के घुसपैठ की खबर, दिल्ली में भी हाई अलर्ट

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जम्मू में दाखिल हुए आतंकी!

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया.
i
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर Reuters)

advertisement

घाटी में एलओसी के पार से 20 से अधिक आतंकवादियों की घुसपैठ की रिपोर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक, इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद जम्मू के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

POK से जम्मू में दाखिल हुए आतंकी!

सेना के अधिकारियों ने बताया कि हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से प्रदेश में 20 से अधिक आतंकवादियों के घुसपैठ करने की रिपोर्ट है.

ऐसी आशंका है कि अधिकांश आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं, जिसका सरगना मौलाना मसूद अजहर है.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने और समूचे राज्य में संवेदनशील सुरक्षा संस्थानों पर नजर बनाये रखने के लिये कहा गया है. उन्होंने बताया कि एक बार में इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का घुसपैठ करना असामान्य बात है.

ये भी पढ़ें- J&K: पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान समेत दो लोगों की मौत, 3 घायल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जम्मू में नापाक हरकत जारी

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की नापाक हरकतें लगातार जारी है. गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई कि वे किस संगठन से जुड़े हुए थे.

रमजान का पाक महीना शुरू होते ही लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रमजान के मौके पर आतंकियों ने कई बार पुलिस को निशाना बनाया है. सरकार ने कहा था कि रमजान के मौके में आतंकियों के खिलाफ कोई ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. हालांकि सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर आतंकी हमला करते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

(इनपुटः PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT