ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान समेत दो लोगों की मौत, 3 घायल

शोपियां में आईईडी विस्फोट में सेना की गाड़ी को नुकसान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आर्मी कैंप पर रविवार रात हुए आंतकवादी हमले में सेना के एक जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई. वहीं सोमवार सुबह शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया. इसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोपियां में विस्फोट

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों के आईईडी विस्फोट में 44 राष्ट्रीय राइफल्स का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बारे में फिलहाल विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं पुलवामा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमजान के पाक महीने में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की केंद्र की घोषणा के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के काकापोरा स्थित 50 राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर हमला किया. इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.

मुठभेड़ के दौरान बिलाल अहमद नाम का  एक नागरिक भी घायल हुआ था. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सेना के जवानों ने हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया.

इससे पहले राज्य के तंगधार सेक्टर में शनिवार को हुए मुठभेड़ में सेना के जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था. यह अभियान श्रीनगर से लगभग 120 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर सीमा के तंगधार में शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीरः सरहद पार से मोर्टार से वार, 5 की मौत, 9 घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×