ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के काकापोरा में मंगलवार देर रात आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बुधवार देर रात जिले के क्रालगुंड वनक्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर फायरिंग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस अधिकारी ने बताया ,

“इस हमले का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गुरुवार सुबह शुरू हुई तलाशी के दौरान हथियारों के साथ दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए”

हालांकि, अभी तक इन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है.

0

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के काकापोरा में मंगलवार देर रात आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था. पुलिस जवाबी फायरिंग में आतंकियों को लगातार करारा जवाब दे रही थी. यही नहीं आतंकवादियों के हमले मे पुलिस की टीम पर हमला किया था. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी अकीब वागे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान का पाक महीना शुरू होते ही लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रमजान के मौके पर आतंकियों ने कई बार पुलिस को निशाना बनाया है. आपको बता दें कि सरकार ने कहा था कि रमजान के मौके में आतंकियों के खिलाफ कोई ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. हालांकि सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर आतंकी हमला करते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में विस्फोट, 3 जवान घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×