जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बुधवार देर रात जिले के क्रालगुंड वनक्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर फायरिंग की थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया ,
“इस हमले का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गुरुवार सुबह शुरू हुई तलाशी के दौरान हथियारों के साथ दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए”
हालांकि, अभी तक इन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के काकापोरा में मंगलवार देर रात आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था. पुलिस जवाबी फायरिंग में आतंकियों को लगातार करारा जवाब दे रही थी. यही नहीं आतंकवादियों के हमले मे पुलिस की टीम पर हमला किया था. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी अकीब वागे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
रमजान का पाक महीना शुरू होते ही लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रमजान के मौके पर आतंकियों ने कई बार पुलिस को निशाना बनाया है. आपको बता दें कि सरकार ने कहा था कि रमजान के मौके में आतंकियों के खिलाफ कोई ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. हालांकि सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर आतंकी हमला करते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में विस्फोट, 3 जवान घायल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)