मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mulayam Singh Yadav: लोहिया,चरण सिंह.. मुलायम यादव को नेताजी बनाने वाले 6 किरदार

Mulayam Singh Yadav: लोहिया,चरण सिंह.. मुलायम यादव को नेताजी बनाने वाले 6 किरदार

Mulayam Singh Yadav Death: SP के संस्थापक और तीन बार यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन

आशुतोष कुमार सिंह
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Mulayam Singh Yadav: लोहिया,चरण सिंह.. मुलायम यादव को नेताजी बनाने वाले किरदार</p></div>
i

Mulayam Singh Yadav: लोहिया,चरण सिंह.. मुलायम यादव को नेताजी बनाने वाले किरदार

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार, 10 अक्टूबर की सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन (Mulayam Singh Yadav Dies At 82) हो गया. 'नेताजी' 82 वर्ष के थे. यूपी और राष्ट्रीय स्तर पर जमीन की राजनीति करके 'घरतीपुत्र' का नाम कमाने वाले मुलायम सिंह यादव 10 बार विधायक और सात बार लोकसभा सांसद चुने गए. एक वक्त पर उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में भी देखा गया- लेकिन मुलायम को मुलायम बनाने वाले लोगों की फेहरिस्त में राममनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) और चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) से लेकर शिवपाल यादव और अमर सिंह जैसे कद्दावर नेताओं का नाम शामिल है. आइए जानते हैं कि इन सबसे किस तरह से मुलायम सिंह यादव को यूपी की राजनीति का सिरमौर बनाने में अपना-अपना योगदान दिया था.

राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के सैफई में 22 नवंबर 1939 को हुआ था. जवानी में पहलवान बनने का सपना देखने वाले मुलायम सिंह यादव पर समाजवादी राजनीति के कद्दावर नेता राममनोहर लोहिया का प्रभाव केवल 14 साल की उम्र में पड़ा. लोहिया के समाजवादी विचारों का प्रभाव ही था कि पहली बार इसी उम्र में नेताजी जेल गए थे.

शिवपाल यादव के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने क्विंट से बात करते हुए बताया कि किसानों पर पानी की सिंचाई की दरों में वृद्धि के यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ लोहिया द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के दौरान 1954 में 14 साल के मुलायम सिंह को गिरफ्तार कर इटावा जेल में बंद कर दिया गया था.

आगे अपने कॉलेज के दिनों में मुलायम सिंह पर राम मनोहर लोहिया और राज नारायण के समाजवादी विचारों का प्रभाव और बढ़ा. वे अपने कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष बने. यही वह दौर था जब लोहिया की संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (SSP) जातिवाद के उन्मूलन, कीमतों में बढ़ोतरी और अंग्रेजी भाषा के खिलाफ अभियान चला रही थी.

मुलायम ने 1967 में जसवंतनगर से SSP के टिकट पर चुनावी राजनीति की शुरुआत की और इस सीट से विधायक बने.

चौधरी चरण सिंह और मुलायम सिंह यादव

राममनोहर लोहिया के बाद मुलायम सिंह यादव कद्दावर किसान नेता चौधरी चरण सिंह के शागिर्द बने. अक्टूबर 1967 में लोहिया की मौत के बाद मुलायम ने चरण सिंह की भारतीय कृषक दल (BKD) जॉइन कर ली थी. 1974 में BKD के टिकट से ही मुलायम दोबारा विधायक बने थे. 1974 में ही सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय कृषक दल का विलय हो गया और नई पार्टी का नाम रखा गया- भारतीय लोक दल (BLD). आगे 1977 में BLD भी जनता पार्टी के साथ मिल गई. इन सबके बीच चौधरी चरण सिंह की छत्रछाया में मुलायम सिंह यादव राजनीति के गूढ़ दाव-पेंच सीखते गए.

खास बात है कि जहां कांशीराम ने जहां बहुजन समाज की कल्पना की थी वहीं चौधरी चरण सिंह ने जाट और यादव समाज को एकसाथ जोड़कर मजबूत राजनीति की थी. मुलायम सिंह की जमीनी राजनीति और यूपी के गांव-कस्बों की आम जनता से उन्हीं के देशी अंदाज में बात करने की काबिलियत पर चौधरी चरण सिंह का प्रभाव दिखा. आगे जब मुलायम सिंह ने 1992 में समाजवादी पार्टी बनाई तो अपने कोर वोट बैंक में चौधरी चरण सिंह के जाट और यादव समीकरण में मुस्लिम वोटरों को जोड़ने में भी कामयाब रहे.

1979 में चौधरी चरण सिंह ने जनता पार्टी छोड़ा और लोक दल के नाम से नई पार्टी बना ली. मुलायम यादव तब भी उनके साथ ही रहे. चरण सिंह के दत्तक पुत्र मुलायम सिंह 1980 में विधानसभा चुनाव हार गए तो चरण सिंह ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया और यूपी में लोकदल का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया.

इस बीच उन्हें उम्मीद थी कि वे आने वाले वक्त में चरण सिंह के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन 1980 के दशक के मध्य में चौधरी साहब के अपने अराजनीतिक बेटे अजीत सिंह को यह उत्तराधिकार सौंपा. 1987 में चरण सिंह की मौत हो गई. लोक दल दो धड़े में टूटा- एक हिस्सा चरण सिंह के बेटे अजित सिंह के साथ चला गया. दूसरा मुलायम सिंह यादव के साथ. 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव  

किसी जमाने में अमर सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति के चाणक्य और मुलायम सिंह यादव की परेशानियों के फिक्सर कहे जाते थे. भारत के नामचीन उद्योगपतियों में शुमार रहे अमर सिंह ने जब राजनीति में एंट्री मारी तो मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शुमार हो गए. दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा भी मजेदार और प्रसिद्ध है. मुलायम और अमर सिंह की जब पहली बार मुलाकात हुई, उस वक्त मुलायम देश के रक्षामंत्री थे. साल था 1996. जिस फ्लाइट में मुलायम सिंह सफर कर रहे थे, उसी में अमर सिंह भी सवार थे और दोनों की मुलाकात हो गई. इस अनौपचारिक मुलाकात से शुरू हुई दोनों के बीच नजदीकियां.

आगे अमर सिंह को मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया. अमर सिंह अब समाजवादी पार्टी के टिकट बंटवारे, कौन किस पद पर बैठेगा और रोजमर्रा से जुड़े अन्य बड़े फैसलें लेने में मुलायाम के सबसे बड़े सलाहकारों में गिने जाने लगे. यह वक्त था जब उद्योगपति रहे अमर सिंह का नाम राज्य के ताकतवर राजनेताओं में शुमार हो गया.

राजनीतिक एक्सपर्ट मानते हैं कि अमर सिंह ने SP को यूपी की राजनीति के शीर्ष पर पहुंचाने और मुलायम यादव को यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. 'हर मर्ज का इलाज' रखने वाले अमर सिंह का फिल्म इंडस्ट्री में भी इतनी पहुंच थी कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन तक को सपाई बना दिया.

2004 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो मुलायम यादव ने कई मौकों पर उसका साथ दिया. अमूमन इसके पीछे भी अमर सिंह की सलाह होती थी. जिस मुलायम ने 1999 में कांग्रेस को गठबंधन सरकार बनाने से रोका था और अंतिम समय में समर्थन वापस ले लिया था उन्हीं ने अमर सिंह के साथ होने पर नौ साल बाद संसद में महत्वपूर्ण अमेरिकी परमाणु समझौते के वोट पर समर्थन करते हुए कांग्रेस सरकार को बचाया भी था.

शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह यादव  

शिवपाल सिंह यादव का नाम मुलायम सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रखने वालों में आता है. शिवपाल मुलायम के सबसे छोटे भाई हैं. एक वक्त था जब यूपी में सिर्फ मुलायम ही मुलायम थे और पार्टी के अंदर शिवपाल यादव की तूती बोलती थी. अखिलेश यादव की एंट्री के पहले शिवपाल को मुलायम सिंह की राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी माना जाता था. हालांकि जो काम चौधरी चरण सिंह ने अपने बेटे अजीत सिंह के लिए किया, वो ही मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश के लिए किया. आखिरकार अपने भतीजे अखिलेश यादव से कई मुद्दों पर विवाद के बाद शिवपाल यादव ने SP से नाता तोड़कर अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना ली है.

कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया, नत्थू सिंह और मुलायम सिंह यादव

यूपी की राजनीति को करीब से फॉलो करने वाले पत्रकार उत्कर्ष सिन्हा कहते हैं कि मुलायम सिंह की राजनीतिक पारी को पहला लिफ्ट देने वाले किरदार कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया थे. कभी ब्रिटिश हुकूमत से आजादी की लड़ाई के लिए कमांडर साहब (अर्जुन सिंह भदौरिया) ने चंबल घाटी में लाल सेना बनाई थी. आजादी के बाद अर्जुन सिंह भदौरिया कांग्रेसी खेमे में शामिल नहीं हुए बल्कि उन्होंने आचार्य नरेंद्रदेव, जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया के सोशलिस्ट खेमे में शामिल होकर समाजवाद का दामन थामा.

मुलायम सिंह यादव अपने कॉलेज जीवन में अर्जुन सिंह भदौरिया के करीब आए और भदौरिया ने ही उन्हें समाजवादी विचारधारा का ककहरा सिखाया. एक और नाम है जिसका जिक्र यहां जरूरी है- नत्थू सिंह का. 1967 का विधानसभा चुनाव हुआ तो जसवंत नगर से नत्थू सिंह को टिकट दिया गया, लेकिन अपनी उम्र की दुहाई देकर नत्थू सिंह ने अपनी जगह मुलायम सिंह को टिकट देने को कहा था. मुलायम सिंह अपना पहला ही विधानसभा चुनाव जीत गए और उसके बाद 8 बार यहां से विधायक बने.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Oct 2022,01:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT