advertisement
आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में NCB की SIT ने क्लीन चिट दे दी है. 22 दिन जेल और 238 दिनों के ट्रायल के बाद अब आर्यन खान बेदाग निकले हैं. लेकिन, सवाल सिर्फ बेदाग होने का नहीं है. सवाल मीडिया ट्रायल का है. जब आर्यन खान पर आरोप लगे थे, उस वक्त खान को लेकर नसेड़ी, तस्कर और पैडलर न जाने क्या-क्या नामों से मीडिया ने उन्हें संबोधित किया. मीडिया में आर्यन खान के चरित्र की लाइव लिंचिंग की गई.
आर्यन खान को लेकर मीडिया में कई तरह के दावे किए गए. अधिकारियों से पहले ही आर्यन खान के खिलाफ मीडिया के पास सबूत होते थे. मीडिया ने खान के अपराधों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट बना रखी थी.
उस वक्त आर्यन खान का ट्रायल कोर्ट में चल रहा था और फैसला मीडिया के न्यूज रूम में बैठे कैमरे के सामने एंकर सुना रहे थे और जनता सुन रही थी. सोशल मीडिया पर भी आर्यन खान के खिलाफ तरह तरह के दावे किए जा रहे थे. इन दावों में पूरा बॉलीवुड (Bollywood) जद में था. उस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड नशे की फैक्ट्री के रूप में उभरा था. न जाने कैसे-कैसे वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहे थे.
उस समय वकील जयकृष्ण सिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. जिसमें आर्यन की गिरफ्तारी पर बड़े सवाल उठाए गए थे. उस याचिका में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ 18 करोड़ की वसूली के आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज से जांच कराने की मांग की गई थी.
याचिका में कहा गया था कि आर्यन मामले में NDPS कानून की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती जैसे आरोपियों की मीडिया परेड 'लाइव लिंचिंग' जैसी थी और ये उनके निष्पक्ष ट्रायल के अधिकार के खिलाफ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय वर्तमान ड्रग मामले को बॉलीवुड का जश्न बनाने के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय करे.
आरोप- 1: जब आर्यन खान को NCB ने हिरासत में लिया था, तब दावा किया था कि उनके पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां बरामद हुईं.
SIT का जवाब: NCB के DDG संजय सिंह ने बताया कि जांच में मालूम चला कि ड्रग्स आर्यन के पास से नहीं, बल्कि उसके दोस्त के पास से बरामद हुआ था.
आरोप- 2: उस समय मीडिया में आरोप लगाए गए थे आर्यन खान नशे की हालत में था और ड्रग्स का सेवन किया था.
SIT का जवाब: इस पर संजय सिंह ने कहा कि ड्रग्स के सेवन का सबसे बड़ा प्रमाण मेडिकल रिपोर्ट होती है. लेकिन, तब आर्यन खान का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था, जो कि जरूरी था.
आरोप- 3: NCB ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी.
SIT का जवाब: इस पर संजय सिंह ने कहा कि जिस व्हाट्सएप चैट की बात हो रही है, उसमें भी विधिक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया था, जो भी व्हाट्सएप चैट निकाला गया था, वो भी इस केस से लिंक नहीं करता.
आरोप- 4: जब NCB को कुछ नहीं मिला तो मीडिया में ये ट्रायल चलाया कि ये एक इंटरनेशनल साजिश है.
SIT का जवाब: इस पर NCB के डीजी एसएन प्रधान ने जवाब कहा कि जिस तरह के सबूत सामने आए हैं, उससे साफ है कि ये कोई भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का मामला नहीं था.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उस समय आर्यन खान केस पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने NCB के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाए थे. मलिक ने आरोप लगाए थे कि आर्यन को केवल इसलिए फंसाया जा रहा है ताकि उसने पिता शाहरुख खान से वसूली की जा सके. इसके साथ ही मलिक ने वानखेड़े के जाति प्रमाणपत्र की सत्यता पर भी सवाल खड़े किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)