Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aryan Khan Clean Chit: मीडिया ने 'नशेड़ी' बताया, NCB ने केस चलाया-अब निकले बेदाग

Aryan Khan Clean Chit: मीडिया ने 'नशेड़ी' बताया, NCB ने केस चलाया-अब निकले बेदाग

NCP नेता नवाब मलिक ने उस समय कहा था कि Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को फंसाया जा रहा है.

उपेंद्र कुमार
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong><strong>Aryan Khan को&nbsp;Mumbai Cruise Drugs Case में क्लीन चिट</strong></strong></p></div>
i

Aryan Khan को Mumbai Cruise Drugs Case में क्लीन चिट

फोटो: क्विंट हिंदी/कनिष्क दांगी

advertisement

आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में NCB की SIT ने क्लीन चिट दे दी है. 22 दिन जेल और 238 दिनों के ट्रायल के बाद अब आर्यन खान बेदाग निकले हैं. लेकिन, सवाल सिर्फ बेदाग होने का नहीं है. सवाल मीडिया ट्रायल का है. जब आर्यन खान पर आरोप लगे थे, उस वक्त खान को लेकर नसेड़ी, तस्कर और पैडलर न जाने क्या-क्या नामों से मीडिया ने उन्हें संबोधित किया. मीडिया में आर्यन खान के चरित्र की लाइव लिंचिंग की गई.

आर्यन खान को लेकर मीडिया में कई तरह के दावे किए गए. अधिकारियों से पहले ही आर्यन खान के खिलाफ मीडिया के पास सबूत होते थे. मीडिया ने खान के अपराधों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट बना रखी थी.

आर्यन खान को लेकर मीडिया में भ्रामक खबरें

फोटोः क्विंट

उस वक्त आर्यन खान का ट्रायल कोर्ट में चल रहा था और फैसला मीडिया के न्यूज रूम में बैठे कैमरे के सामने एंकर सुना रहे थे और जनता सुन रही थी. सोशल मीडिया पर भी आर्यन खान के खिलाफ तरह तरह के दावे किए जा रहे थे. इन दावों में पूरा बॉलीवुड (Bollywood) जद में था. उस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड नशे की फैक्ट्री के रूप में उभरा था. न जाने कैसे-कैसे वीडियो सोशल मीडिया में तैर रहे थे.

हालांकि, ऐसा नहीं कि सभी लोग आर्यन खान को कोस रहे थे. एक तबका ऐसा भी था जो आर्यन खान को शाहरुख खान का बेटा होने का अपराध मान रहा था. उसका कहना था कि अगर आर्यन खान, शाहरुख खान के बेटे नहीं होते तो ये मामला इतना बड़ा नहीं होता.

आर्यन खान को लेकर मीडिया ट्रायल

फोटोः क्विंट

उस समय वकील जयकृष्ण सिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. जिसमें आर्यन की गिरफ्तारी पर बड़े सवाल उठाए गए थे. उस याचिका में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ 18 करोड़ की वसूली के आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज से जांच कराने की मांग की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

याचिका में कहा गया था कि आर्यन मामले में NDPS कानून की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती जैसे आरोपियों की मीडिया परेड 'लाइव लिंचिंग' जैसी थी और ये उनके निष्पक्ष ट्रायल के अधिकार के खिलाफ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय वर्तमान ड्रग मामले को बॉलीवुड का जश्न बनाने के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय करे.

अब आइए जानते हैं कि आर्यन खान के खिलाफ क्या क्या आरोप लगे थे?

आरोप- 1: जब आर्यन खान को NCB ने हिरासत में लिया था, तब दावा किया था कि उनके पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां बरामद हुईं.

SIT का जवाब: NCB के DDG संजय सिंह ने बताया कि जांच में मालूम चला कि ड्रग्स आर्यन के पास से नहीं, बल्कि उसके दोस्त के पास से बरामद हुआ था.

आरोप- 2: उस समय मीडिया में आरोप लगाए गए थे आर्यन खान नशे की हालत में था और ड्रग्स का सेवन किया था.

SIT का जवाब: इस पर संजय सिंह ने कहा कि ड्रग्स के सेवन का सबसे बड़ा प्रमाण मेडिकल रिपोर्ट होती है. लेकिन, तब आर्यन खान का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था, जो कि जरूरी था.

आरोप- 3: NCB ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी.

SIT का जवाब: इस पर संजय सिंह ने कहा कि जिस व्हाट्सएप चैट की बात हो रही है, उसमें भी विधिक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया था, जो भी व्हाट्सएप चैट निकाला गया था, वो भी इस केस से लिंक नहीं करता.

आरोप- 4: जब NCB को कुछ नहीं मिला तो मीडिया में ये ट्रायल चलाया कि ये एक इंटरनेशनल साजिश है.

SIT का जवाब: इस पर NCB के डीजी एसएन प्रधान ने जवाब कहा कि जिस तरह के सबूत सामने आए हैं, उससे साफ है कि ये कोई भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का मामला नहीं था.

ऐसे में अब साफ हो गया कि आर्यन खान को जबरदस्ती बलि का बकरा बनाया गया था. ऐसे में अब तलवार समीर वानखेड़े पर लटक गई है. संजय सिंह ने कहा कि यह तो साफ है कि इस मामले की शुरुआती जांच में त्रुटि पाई गई है. इन त्रुटियों को हमने रिकॉर्ड में लिया है. इसे हमारी स्पेशल जांच टीम जो समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर जांच कर रही है,

उद्धव सरकार में मंत्री और NCP नेता ने उठाए थे सवाल

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उस समय आर्यन खान केस पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने NCB के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाए थे. मलिक ने आरोप लगाए थे कि आर्यन को केवल इसलिए फंसाया जा रहा है ताकि उसने पिता शाहरुख खान से वसूली की जा सके. इसके साथ ही मलिक ने वानखेड़े के जाति प्रमाणपत्र की सत्यता पर भी सवाल खड़े किए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 May 2022,09:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT