Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई ओवर ब्रिज हादसा: ऑडिटर देसाई 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में

मुंबई ओवर ब्रिज हादसा: ऑडिटर देसाई 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में

नीरज देसाई की कंपनी ने पुल के स्ट्रक्चर का ऑडिट किया था, और ढांचे में गड़बड़ी के बावजूद उसे सुरक्षित घोषित किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसा: CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया जांच का आदेश
i
मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसा: CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया जांच का आदेश
(फोटो: PTI)

advertisement

मुंबई के सेशन कोर्ट ने फुटओवर ब्रिज हादसा मामले में गिरफ्तार स्ट्रक्चरल ऑडिटर नीरज देसाई की पुलिस कस्टडी अब बढाकर 28 मार्च तक कर दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नीरज कुमार देसाई की कंपनी ने कथित तौर पर फुटओवर ब्रिज के स्ट्रक्चर का ऑडिट किया था, और ढांचे में गड़बड़ी के बावजूद उसे इस्तेमाल के लिए क्लीयरेंस दे दिया था.

मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसा: सीएम फडणवीस ने ब्लेम-गेम से किया इनकार

मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्लेम गेम की थ्योरी को खारिज कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस घटना में अगर ऑडिटिंग में गड़बड़ी हुई है तो ये बहुत सीरियस बात है. उन्होंने कहा की इस मामले में सुधार के उपाय किये जायेंगे.

मुख्यमंत्री ने इस मामले में रेलवे और बीएमसी के ब्लेम-गेम के दावों को खारिज करते हुए दोषी अधिकारीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनपर भी की गई थी कार्रवाई

इस मामले में मुख्य अभियंता एसए कोरी, उप अभियंता आरबी तरे, सहायक अभियंता एएफ ककूलते को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. इसके अलावा उस कांट्रेक्टर को भी नोटिस दिया गया है, जिसने साल 2012-14 में ब्रिज की मरम्मत का काम किया था.

मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा: अब तक क्या हुआ?

महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए थे. इस मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

इस घटना के बाद पहली कार्रवाई के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी के दो अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया था.

दक्षिणी मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास पिछले हफ्ते हुए फुटओवर ब्रिज हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 36 घायल हो गए थे. इस पुल का इस्तेमाल 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान अजमल कसाब ने किया था. तब से इस पुल को 'कसाब पुल' के नाम से भी जाना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2019,04:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT