advertisement
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार को भारी बारिश के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज कुछ अलग दिख रहा है. मुंबई में सुबह से तीखी धूप निकली है. बीते दिन बारिश की वजह से सड़कों और रेलवे लाइन पर जमा पानी अब निकल चुका है. लोकल ट्रेनों की रफ्तार सामान्य हो चुकी है.
हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान आने वाला है, जिसकी वजह से मुंबई में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है. सोमवार को बारिश की वजह से कई ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा था.
मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही आने वाले दिनों में मछुआरों को सागर में न जाने की सलाह दी गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान 'वायु' 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. अरब सागर से लगते उत्तर-पूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
महाराष्ट्र में मानसून के दस्तक देते ही मुंबई में सोमवार शाम भारी बारिश हुई. तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं और एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही पर असर पड़ा. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से लैंड होने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया.
उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे मुंबई के लोगों के लिए बारिश सुकून भरी राहत बनकर आई. मुंबई में सोमवार शाम को मौसम ने करवट बदली और झमाझम पानी बरसने लगा. मुंबई के लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.
तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से सोमवार को 11 उड़ानों को डायवर्ट कर उनके रूट में बदलाव किया गया. इनमें से कुछ उड़ानों को दिल्ली और कुछ को गुजरात की तरफ भेजा गया.
मुंबई में सोमवार को तेज बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में रेल यातायात पर भी असर पड़ा. लोकल ट्रेनों की चाल काफी सुस्त हो गई. कई रूट पर ट्रैक में पानी भरने की वजह से ट्रेनों को रोक दिया गया. सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 20 मिनट तक लेट हुईं, जबकि हार्बर लाइन पर भी ट्रेने लेट हुईं. वहीं बाहर से आने वाली ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से मुंबई पहुंचीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)