ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में भारी बारिश: लोकल ट्रेनें लेट, उड़ानें डायवर्ट

तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में मानसून के दस्तक देते ही मुंबई में सोमवार शाम भारी बारिश हुई. तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं और एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से लैंड होने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे मुंबई के लोगों के लिए बारिश सुकून भरी राहत बनकर आई. मुंबई में शाम को मौसम ने करवट बदली और झमाझम पानी बरसने लगा. मुंबई के लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.
तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है.
तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है.

11 उड़ानें डायवर्ट

तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से खराब होने के चलते 11 उड़ानों को डायवर्ट कर उनके रुट में बदलाव किया गया इनमें से कुछ उड़ानों को दिल्ली और कुछ को गुजरात की तरफ भेजा गया है. फिलहाल मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर ऐसी ही स्थिति यदि बनी रही तो और भी कई उड़ानों को डायवर्ट किया जा सकता है.

लोकल ट्रेनें लेट

मुंबई में तेज बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में रेल यातायात पर भी असर है. लोकल ट्रेनों की चाल काफी सुस्त हो गई. कई रुट पर ट्रैक में पानी भरने की वजह से ट्रेनों को रोक दिया गया है. सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 20 मिनट तक लेट हुई, जबकि हार्बर लाइन पर भी ट्रेने लेट हुईं. वहीं बाहर से आने वाली ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से मुंबई पहुंच रही हैं.

मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान आएगा. इसकी वजह से मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत मुंबई पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रशासन और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही आने वाले दिनों में मछुआरों को सागर में न जाने की सलाह दी गई है.

तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×