Home News India New Parliament Inauguration: PM मोदी को अधीनम महंतों ने सौंपा सेंगोल | Photos
New Parliament Inauguration: PM मोदी को अधीनम महंतों ने सौंपा सेंगोल | Photos
PM Narendra Modi रविवार, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
New Parliament : PM मोदी को अधीनम महंतों ने सौंपा सेंगोल
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
नई संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह से पहले भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर अधीनम (तमिलनाडु के संत) महंतों से मुलाकात की. इस दौरान अधिनम महंतों ने नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा. बता दें कि मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसको कई विपक्षी दलों ने बॉयकॉट करने का फैसला किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेंगोल को प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था. आपका ये सेवक और हमारी सरकार अब उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाल कर लाई है. आज आजादी के उस प्रथम पल को नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है. PM मोदी अधीनम महंतों के साथ मुलाकात करते नरेंद्र मोदी की तस्वीरें देखिए.
नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले शनिवार, 27 मई को भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अधीनम (तमिलनाडु के संत) महंतों से मुलाकात की. इस दौरान अधिनम महंतों ने नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा.
(फोटो- पीटीआई)
PM मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसको कई विपक्षी दलों ने बॉयकॉट करने का फैसला किया है. सेंगोल की पुरानी ऐतिहासिक परंपरा का जिक्र करते हुए अमित शाह ने बताया था कि संसद के नए भवन के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर युगों से जुड़ी हुई एक ऐतिहासिक परंपरा को भी पुनर्जीवित और पुनर्स्थापित किया जाएगा.
(फोटो- पीटीआई)
14 अगस्त 1947 को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर जवाहर लाल नेहरू को तमिलनाडु से लाया गया सेंगोल सौंपा गया था.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गृह मंत्री अमित शाह ने इस परंपरा के चोल साम्राज्य से जुड़े होने की जिक्र करते हुए कहा कि जब 1947 की इस परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी खोजबीन करने का आदेश दिया कि अब यह सेंगोल कहां है. यह सेंगोल इलाहाबाद के संग्रहालय में रखा हुआ था.
(फोटो- पीटीआई)
संसद के नए भवन में लोक सभा अध्यक्ष के आसन के पास सेंगोल को स्थापित किया जाएगा. महंत ने सेंगोल देने के अलावा पीएम मोदी को सॉल भी भेंट की.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब/संसद टीवी)
अधीनम महंतों ने पीएम मोदी को सेंगोल के अलावा भी कई उपहार भेंट किए.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब/संसद टीवी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने आए अधीनम महंतों का ग्रुप