Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वास्थ्य सेवाओं में केरल टॉप पर, यूपी, बिहार, MP फिसड्डी राज्य- नीति आयोग

स्वास्थ्य सेवाओं में केरल टॉप पर, यूपी, बिहार, MP फिसड्डी राज्य- नीति आयोग

विश्व बैंक की तकनीकी सहायता और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से रिपोर्ट तैयार की गई है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हेल्थ सिस्टम में केरल नंबर 1 पर</p></div>
i

हेल्थ सिस्टम में केरल नंबर 1 पर

(फोटो: PTI)

advertisement

नीति आयोग ने चौथे हेल्थ इंडेक्स (NITI Aayog 4th Health Index) की लिस्ट जारी की है जिसमें बताया कि समग्र हेल्थ परफॉर्मेंस में केरल (Kerala) पहले नंबर पर है और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) राज्य का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स के लिए डेटा 2019-20 में जुटाया था.

नीति आयोग ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की इस लिस्ट में केरल के बाद तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य है. वहीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश हैं.

हालांकि, नीति आयोग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ने 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में काफी सुधार किया है, यानी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के मामले में उत्तर प्रदेश ने टॉप किया है.

वहीं छोटे राज्यों की बात करें तो मिजोरम ने समग्र स्वास्थ्य प्रदर्शन की लिस्ट में टॉप किया है साथ ही सुधार के मामले में भी (छोटे राज्य) मिजोरम ने ही टॉप किया है. जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समग्र स्वास्थ्य प्रदर्शन के मामले में निचले केंद्र शासित प्रदेशों में से एक हैं, वहीं सुधार के मामलों में दोनों टॉप पर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केरल लगातार चार बार देश में सर्वश्रेष्ठ रहा है- नीति आयोग

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लिस्ट में केरल लगातार चार बार देश में सर्वश्रेष्ठ रहा है. तमिलनाडु की स्थिति भी अच्छी रही है, लेकिन सुधार के मामलों में केरल बारहवें और तमिल नाडु आठवें स्थान पर रहा है.

तेलंगाना ने समग्र स्वास्थ्य प्रदर्शन में और सुधार के मामलों में तीसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान ओवरऑल पर्फोमेंस और सुधार करने के मामले में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे राज्यों के मामले में मिजोरम और त्रिपुरा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सुधार करने के मामले में इन राज्यों का प्रदर्शन बढ़िया रहा. बता दें कि विश्व बैंक की तकनीकी सहायता और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से रिपोर्ट तैयार की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT