Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा: 'लिफ्ट में कुत्ता नहीं जाएगा', महिला से भिड़े पूर्व IAS, CCTV में पूरा विवाद कैद

नोएडा: 'लिफ्ट में कुत्ता नहीं जाएगा', महिला से भिड़े पूर्व IAS, CCTV में पूरा विवाद कैद

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>नोएडा में महिला से भिड़े रिटायर्ड IAS </p></div>
i

नोएडा में महिला से भिड़े रिटायर्ड IAS

फोटो-Altred by Quint Hindi

advertisement

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में सोमवार (30 अक्टूबर) को लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को विवाद हो गया. इस दौरान एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद महिला ने पति को बुलवाकर पूर्व IAS की पिटाई करवा दी.

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया. इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा?

वायरल वीडियो में दो महिला और एक रिटायर अधिकारी आरपी गुप्ता लिफ्ट में दिख रहे हैं. रिटायर अधिकारी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने का विरोध महिला से करते हैं. नोकझोंक के दौरान महिला उनके हाथ से फोन छीनकर जमीन पर पटक देती है. इसके बाद पूर्व IAS अधिकारी ने महिला को पीटना शुरू कर दिया.

एक अन्य वीडियो में महिला का पति लिफ्ट में आता है और रिटायर अधिकारी की पिटाई शुरू कर देता है. यहां पर सुरक्षाकर्मी ने पहुंचकर किसी तरह दोनों पक्षों को छुड़ाया.

ACP रजनीश वर्मा ने बताया, लिफ्ट में कुत्ता लेकर जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ये जानकारी भी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों ने अपने स्तर पर इस मामले में समझौता कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT