advertisement
नोएडा(Noida) की अदालत ने मंगलवार को श्रीकांत त्यागी के 9 साथियों को जमानत दे दी है. इसमें तीन लोग श्रीकांत के साथ गिरफ्तार हुए थे, जबकि छह लोग सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में हंगामा-मारपीट करने के आरोप में 7 अगस्त को पकड़े गए थे. वहीं कोर्ट ने गैंगस्टर के मुकदमे में श्रीकांत की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. यानि इस केस में अब जेल में सिर्फ श्रीकांत बचा है.
पांच अगस्त को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कथित BJP नेता श्रीकांत त्यागी वहीं रहने वाली एना अग्रवाल नाम की महिला से अभद्रता और गाली-गलौज करता दिख रहा था. श्रीकांत त्यागी पर इस केस के बाद दो मुकदमे दर्ज हुए. एक छेड़छाड़ और दूसरा गैंगस्टर एक्ट में. 8 अगस्त को नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को मेरठ से तीन साथियों राहुल, नकुल त्यागी और संजय सहित गिरफ्तार कर लिया था. राहुल, नकुल और संजय को नोएडा कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी.
इसके अलावा ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में 7 अगस्त को हंगामा-मारपीट करने में गिरफ्तार हुए श्रीकांत त्यागी के साथी प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, चर्चिल राणा और रवि पंडित को जिला जज अवनीश सक्सेना की कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है. ये सभी युवक 7 अगस्त को ओमेक्स सोसाइटी में गए थे. वहां रेजिडेंट्स ने इन पर मारपीट-पथराव करने का आरोप लगा दिया. मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने छह लड़कों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. नोएडा के फेज-2 थाने में इन सभी के विरुद्ध IPC सेक्शन- 147, 447, 504, 506, 323, 419, 34, 120बी, 332, 353 और 7 क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था.
ग्रैंड ओमेक्स होम सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला से अभद्रता की, उनका नाम एना अग्रवाल है. इस पूरे प्रकरण के बाद एना अग्रवाल ने कैमरे पर पहली बार अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, अब आप जेल में हैं. जो अवैध अतिक्रमण किया था, वो सब टूट गया है. परिवार परेशानी झेल रहा है. आपने कहा था कि मैं कुछ भी कर दूंगा, कोई भी तुम्हारे लिए खड़ा नहीं होगा. मेरे लिए पूरी सोसाइटी खड़ी थी.
पूरा देश मेरे साथ था. ऐसा नहीं है कि सब त्यागी खराब होते हैं या सब बनिए अच्छे होते हैं. ऐसा भी नहीं है कि सारे बीजेपी वाले खराब होते हैं. मैं नहीं जानती कि वो बीजेपी से थे या नहीं, लेकिन उन्होंने सोसाइटी में डर बना रखा था कि हम बीजेपी से हैं. मुझे मोदी-योगी पर ट्रस्ट है. इसलिए कृपया त्यागी, बीजेपी को कोई ब्लेम न करे. पैसा आने से तमीज आ जाती है, ऐसा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)