नोएडा में ओमेक्स सोसाइटी (Noida Omaxe Society) की महिला के साथ कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के बदसलूकी करने के बाद नए मामले ने तूल पकड़ लिया है. मुजफ्फरनगर के त्यागी बाहुल्य गांव सोहंजनी के लोगों का आरोप है कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों द्वारा उसकी पत्नी और बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इससे नाराज होकर सोहंजनी गांव के लोगों ने बीजेपी विरोधी बैनर लगा दिया है. गांव वालों ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा को पूरे मामले के लिए दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि यह तो शुरुआत है, ऐसे पोस्टर हर गांव में लगाए जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी ने नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी मामले में मंगलवार को श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया. श्रीकांत त्यागी के इस केस पर मुजफ्फरनगर के त्यागी समाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मंगलवार को त्यागी समाज की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी से ज्यादा उसकी पत्नी और बच्चों के उत्पीड़न पर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई. परिवार को यातनाएं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
इस नाराजगी को प्रदर्शित करते हुए त्यागी बाहुल्य गांव सोहंजनी के अलावा करीब 8-10 गांवों में बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर रोक के बैनर लगाए गए हैं.
गांव के ही अक्षु त्यागी नाम के एक शख्स का कहना है कि जब गाली गलौच पर श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हुई है, तो महेश शर्मा अब तक बाहर क्यों हैं?
जो समाज के साथ इस वक्त नहीं खड़ा हो रहा है, उसका पूरी तरह से विरोध किया जाएगा, वो चाहे बीजेपी का हो या समाजवादी पार्टी का हो. आज के वक्त में जो भी त्यागी समाज के साथ खड़ा हो जाएगा, हम उसका साथ देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हम देख रहे हैं कि प्रशासन भी सत्ता का पक्ष ले रहा है, प्रशासन ने पोस्टर हटा दिया...अगर प्रशासन ऐसे ही हठधर्मिता दिखाता रहा तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे, हम रोड भी जाम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)