Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

मेहुल चोकसी ने भारत आने से किया था इनकार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ पीएनबी फ्रॉड मामले में जांच चल रही है
i
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ पीएनबी फ्रॉड मामले में जांच चल रही है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पीएनबी घोटाला के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. पंजाब नैशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के बाद से दोनों देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

11 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

पीएनबी घोटाला के प्रमुख आरोपियों में पीएनबी के पूर्व उपमहाप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी, गीतांजलि समूह के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया, पीएनबी के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरात, नीरव की कंपनी के हेमंत भट्ट, पीएनबी के फॉरेक्स विभाग के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक बेचू तिवारी समेत 11 आरोपियों को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढे़ं-PNB घोटालाः 11 आरोपियों को 28 मार्च तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

फरवरी में सामने आया था पीएनबी घोटाला

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर विदेश भागने के मामले में जांच चल रही है. ये मामला सीबीआई और ईडी के पास है.

14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आर्इ थी. बाद में यह फ्रॉड बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपए का हो गया. 2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई.

नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें-PNB स्कैम: मेहुल चौकसी का CBI को लेटर, बीमार हूं नहीं आऊंगा भारत

चोकसी ने भारत आने से किया था इनकार

पिछले महीने मालिक मेहुल चोकसी ने सीबीआई को लेटर लिख कर भारत आने से इनकार किया था. मेहुल ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए लिखा कि इन दिनों उसकी सेहत ठीक नहीं रहती इसलिए लंबी यात्रा नहीं कर सकते हैं. जांच के लिए पेश होने के लिए सीबीआई ने चोकसी को नोटिस भेजा था.

ये भी पढ़ें- नीरव-मेहुल के पापों की सजा ईमान से हीरा चमकाने वालों को क्यों?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2018,05:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT