Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा: कैथल में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो गुट,1 की मौत 15 घायल

हरियाणा: कैथल में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो गुट,1 की मौत 15 घायल

हरियाणा के कैथल में दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव के हालात

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हरियाणा के कैथल में तनाव के हालात
i
हरियाणा के कैथल में तनाव के हालात
(सांकेतिक फोटोः PTI)

advertisement

हरियाणा के कैथल में स्थित बदसुई गांव में दो गुटों की बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस टकराव में करीब 15 लोग भी घायल हुए. जिसके बाद पूरे इलाके में काफी तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह विवाद गुरुद्वारा और मंदिर की जमीन को लेकर हुआ.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जमीन को लेकर शुरू हुए इस विवाद में दोनों गुटों के करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी लोगों को पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल किसी भी घायल की हालत नाजुक नहीं है. हालांकि दोनों गुटों में हुई इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ग्रीमीणों का कहना है कि इस बारे में काफी पहले से शिकायतें की जा रही थीं. लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली. जिसके बाद तनाव के हालत बनने शुरू हुए. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे शुरू हुआ विवाद

गुरुवार को कुछ लोगों ने इस विवादित जमीन को खोदना शुरू कर दिया. लेकिन जब गुरुद्वारा कमिटी ने इसका विरोध किया और इस जमीन पर किसी भी तरह की बाउंड्री बनाने से इनकार किया तो उन पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग जमा हुए और जमकर मारपीट हुई. इसी झड़प में घायल हुए शमशेर नाम के व्यक्ति ने राजेंद्र हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

घटना के बाद एसपी ने कहा कि प्रशासन ने अब इस जमीन पर किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन को रोक दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसी ने ग्रामीणों को भड़काया. इस मामले में कुछ और लोगों की भी पहचान की जा रही है. मामले को चुनावी राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोशिशें जारी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT