advertisement
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का चेहरा दुनिया के सामने कई बार बेनकाब हो चुका है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने भारत की तरफ उंगली उठाई है. पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए हमले को लेकर इमरान खान ने सीधे भारत पर इसका आरोप लगाया है. इसे लेकर चीन ने भारत को यूएनएससी में घेरने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान और चीन की इस चाल को अमेरिका और जर्मनी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.
दरअसल पाकिस्तान ने हमेशा की तरह अपने देश में होने वाली घटना का आरोप भारत पर लगाया. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पीएम इमरान खान ने स्टॉक एक्सचेंज में हुए अटैक का आरोप भारत पर लगा दिया.
इसके बाद चीन की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी हुआ. जिसमें उसने कहा कि, यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्यों ने ऐसी घटनाओं के अपराधियों, आयोजकों और आतंकवाद फैलाने के लिए फाइनेंस करने वालों को सामने लाने की बात कही है. चीन ने सभी देशों से कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सुरक्षा परिषद की तरफ से दिए गए सुझावों के तहत सामने आकर इस संबंध में पाकिस्तान का सहयोग करें. ये बयान यूएनएससी के आतंकी घटनाओं को लेकर निंदा प्रस्ताव पर जारी किया गया.
चीन ने मंगलवार को ये स्टेटमेंट जारी किया और इसे यूएनएससी प्रक्रिया के तहत शाम 4 बजे तक साइलेंस प्रोसेस में रखा गया. किसी भी आतंकी घटना के बाद रूटीन के तहत यूएनएससी की तरफ से अक्सर एक बयान जारी किया जाता है.
लेकिन चीन और पाकिस्तान की इस चाल को सबसे पहले जर्मनी ने खारिज कर दिया. इस प्रस्ताव पर जर्मनी ने कहा कि पाकिस्तान का भारत पर इस हमले का आरोप लगाना सही नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस पर चीनी यूएन डेलीगेशन ने आपत्ति जताई और कहा कि जर्मनी ने तय समय के बाद ये बयान जारी किया है. इसके बाद डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 1 जुलाई सुबह 10 बजे तक कर दिया गया.
लेकिन इसके ठीक बाद अमेरिका भी सामने आया और अपना विरोध दर्ज किया. बाद में आखिरकार निंदा प्रस्ताव जारी हुआ. लेकिन यूएनएससी में पाकिस्तान और चीन को मिली इस हार को बड़े वैश्विक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)