advertisement
पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होगा और उससे पहले पाकिस्तान सरकार भी तैयार हैं. पाकिस्तान सरकार की तरफ से ट्विटर पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं और एक खास गाना भी शेयर किया गया है.
पाकिस्तान सरकार ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत से वहां पहुंचे लोग तमाम व्यवस्था के लिए सरकार की तारीफ कर र हे हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव की 550वीं जयंती के मौके पर भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए करतारपुर तैयार है. इमरान ने इस मामले पर 3 नवंबर को कई ट्वीट किए थे.
31 अक्टूबर को इमरान खान ने पहचान के लिए पासपोर्ट लाने और 10 दिन पहले पंजीकरण कराने से छूट देने की घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन और गुरु नानकदेव की जयंती के मौके पर भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 20 डॉलर के शुल्क से छूट देने का भी ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- करतारपुर साहिब के पास आतंकी कैंप मौजूद, इंटेलिजेंस एजेंसी अलर्ट
गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से प्रसिद्ध करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिख धर्म में खास मान्यता रखता है, जहां गुरु नानकदेव ने 18 साल गुजारे थे और यहीं उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें- सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए करतारपुर तैयार: पाक PM इमरान खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)