ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए करतारपुर तैयार: पाक PM इमरान खान

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए करतारपुर तैयार है. इमरान ने इस मामले पर 3 नवंबर को कई ट्वीट किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन ट्वीट में तस्वीरें शेयर करते हुए इमरान ने कहा,

“गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के समारोह के लिए रिकॉर्ड समय में तैयारी करने के लिए मैं अपनी सरकार को बधाई देता हूं.”
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान 

उन्होंने कहा, "करतारपुर सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है."

इससे पहले 31 अक्टूबर को खान ने पहचान के लिए पासपोर्ट लाने और 10 दिन पहले पंजीकरण कराने से छूट देने की घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन और गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 20 डॉलर के शुल्क से छूट देने का भी ऐलान किया था.

इमरान खान ने 31 अक्टूबर को ट्वीट करके कहा था,

“भारत से करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए मैंने दो शर्तें हटा दी हैं. इसके तहत अब उन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सिर्फ एक वैध पहचान पत्र दिखाने की जरूरत होगी. उन्हें अब 10 दिन पहले से पंजीकरण भी नहीं कराना होगा.”
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान 

उन्होंने कहा था, "उद्घाटन समारोह पर आने वाले और गुरु जी (सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी) की 550वीं जयंती पर आने वाले श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा." बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होगा.

गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से प्रसिद्ध करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिख धर्म में खास मान्यता रखता है, जहां गुरु नानक देव ने 18 साल गुजारे थे और यहीं उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×