advertisement
भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन एयरफोर्स के मिग-21 और पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट के मलबे के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि ये भारतीय फाइटर जेट के टुकड़े के फोटो है, वहीं भारतीय मीडिया इसे पाकिस्तान के एफ-16 का टुकड़ा बता रहा है. जानिए क्रैश हुए विमान की वायरल तस्वीरों पर क्या किए जा रहे हैं दावे?
पाकिस्तान की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वीकार किया कि आपसी संघर्ष में एक मिग21 विमान क्रैश हुआ और भारतीय पायलट पाकिस्तान की तरफ गिरा. जिसे गिरफ्तार किए जाने का दावा पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान ने यह मानने से साफ इनकार कर दिया कि उसका कोई एफ-16 विमान मार गिराया गया है. लेकिन अब भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें बताया गया है कि यह पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एफ-16 विमान का मलबा है.
क्रैश विमान की जो फोटो वायरल हो रही है उस पर अलग-अलग दावे हो रहे हैं. इससे पहले कुछ वेबसाइट्स ने इस फोटो को भारत के मिग-21 का मलबा बताया था. इस फोटो के नजदीक पाकिस्तानी सेना के जवान नजर आ रहे हैं. लेकिन अब इसे पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16 का टुकड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस मलबे के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)