Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 325 वोट सरकार के पक्ष में

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 325 वोट सरकार के पक्ष में

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी बीजेपी
i
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी बीजेपी
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

लोकसभा में गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव. मोदी सरकार के पक्ष में 325 विरोध और विपक्ष में 126 वोट पड़े. खास बात ये है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की कुल संख्या लोकसभा में 312 की है. इसमें से 18 सांसदों वाली शिवसेना पूरे दिन सदन में मौजूद नहीं रही. ऐसे में 325 वोटों के साथ अविश्वास प्रस्ताव का गिर जाना बीजेपी के लिए खुशखबरी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

मॉनसून सेशन आज से शुरू

संसद का मॉनसून सत्र आज यानी 18 जुलाई से शुरू हो रहा है. ये सत्र 10 अगस्त तक चलेगा. आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा, अविश्वास प्रस्ताव, SC/ST एक्ट में बदलाव जैसे मुद्दों को लेकर पिछला बजट सत्र हंगामे की भेठ चढ़ गया था. ऐसे में जब पिछले मुद्दे सुलझे नहीं है और इस सत्र में भी मॉब लिंचिंग, तीन तलाक, पेट्रोल की बढ़ती कीमत जैसे कई मुद्दे हैं तो सरकार और विपक्ष में टकराव होना तय माना जा रहा है.

इन मुद्दों पर हो सकता है टकराव

इस बार देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग, किसान के मुद्दे, विशेष राज्य का दर्जा, पेट्रोल के बढ़ते दाम, जम्मू-कश्मीर के हालात, इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव, देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

संसद के सत्र को लेकर अभी हाल ही में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि सत्र में लगभग 18 कामकाजी दिन होंगे. इस सत्र में तीन तलाक समेत दूसरे विधेयक सरकार के एजेंडा में टॉप पर रहेंगे.

राज्यसभा उपसभापति का होगा चुनाव

राज्यसभा के उपसभापति के तौर पर पी जे कुरियन का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में नया उपसभापति चुनने के लिए चुनाव भी इसी सत्र में होना है. अब तक यह पद कांग्रेस के पास था, लेकिन राज्यसभा की बदली तस्वीर के बाद कांग्रेस इस पद को दूसरे दलों को देने पर भी विचार कर रही है. वहीं सरकार की ओर से अपना उम्मीदवार उतारे जाने की चर्चा है.

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है. इसी साल एनडीए से अलग हुई तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) ने भी इसके लिए विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है.

हालांकि सरकार ने दावा किया है कि विपक्ष ने उन्हें संसद के दोनों सदनों में सुचारू तरीके से कामकाज करने देने के लिए सहयोग का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 4 मिनट में समझिए पूरी बात

CPI का कार्यस्थगन प्रस्ताव

सीपीआई सांसद डी राजा ने मॉब लिंचिंग के मामलों और स्वामी अग्निवेश पर हमले को लेकर राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. इससे पहले TMC भी राज्यसभा में यह नोटिस दे चुकी है.

RJD ने भी दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव

आरजेडी सांसद जेपी यादव ने मॉब लिंचिंग के मामलों को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

TMC का जीरो आवर नोटिस

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है. बता दें कि आज से संसद में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है.

YSR कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस सांसद संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

संसद पहुंचे राजनाथ-सुषमा

संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. सेशन शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संसद पहुंचे.

पीएम बोले, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सत्र के दौरान कोई भी सांसद किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता है, सरकार हर विषय पर चर्चा को तैयार है.

महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा जरूरीः पीएम मोदी

मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि देश के कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होना जरूरी है, जितनी ज्यादा चर्चा होगी, उतना ही देश को भी फायदा होगा. सरकार को भी अपनी नई प्रक्रिया में अच्छे सुझावों से फायदा होगा. मैं आशा करता हूं कि सभी दल सदन के समय का ज्यादा इस्तेमाल देश के महत्वपूर्ण कामों को आगे बढ़ाने में करेंगे. सबका सहयोग रहेगा.

राज्यसभा के नए सदस्यों ने ली शपथ

सोनल मानसिंह, राकेश सिन्हा और रघुनाथ मोहपात्रा ने राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली.

मॉब लिंचिंग मुद्दे पर संसद में हंगामा

मॉनसून सत्र शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. लोकसभा में हमें न्याय चाहिए के नारे भी लगे हैं.

TDP, YSR कांग्रेस के सांसद कर रहे हैं नारेबाजी

लोकसभा में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.  वहीं सीपीएम ने सदन में दलित और ओबीसी का मुद्दा उठाया.

12 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित

आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसदों की तरफ से हंगामे के बाद 12 बजे तक के लिए राज्यसभा में कामकाज रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें- संसद में अविश्वास प्रस्ताव की उठी मांग, जानिए क्या है इसका इतिहास

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को मंजूरी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को मंजूरी मिल गई है. लोकसभा स्पीकर ने टीडीपी और कांग्रेस की तरफ से पेश नोटिस को मंजूरी देते हुए चर्चा के लिए मंजूरी दी है. स्पीकर ने 10 दिन के भीतर बहस का दिन तय करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 4 मिनट में समझिए पूरी बात

अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में बहस

सरकार के खिलाफ विपक्ष की तरफ से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में बहस होगी.

कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं- सोनिया गांधी

सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर सोनिया गांधी ने संख्या बल होने का भरोसा जताया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके पास नंबर है? इस सवाल पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्याबल नहीं है?

अविश्वास प्रस्तावः BJP ने व्‍ह‍िप जारी किया

केंद्र सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में बहस होगी. बीजेपी ने इस दौरान अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने का आदेश दिया है. पार्टी ने अपने सांसदों को व्‍ह‍िप जारी किया है.

प्रस्‍ताव पर शुक्रवार को चर्चा के बाद वोटिंग

लोकसभा में विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जुलाई को चर्चा होगी और उसी दिन मत विभाजन होगा.

इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जुलाई (शुक्रवार) को चर्चा होगी और मत विभाजन होगा. इस पर पूरे दिन चर्चा होगी और उसी दिन वोटिंग होगी.''

सदस्यों की ओर से चर्चा के लिए कुछ और समय बढ़ाने की मांग पर स्पीकर ने कहा कि 7 घंटे का समय चर्चा के लिए रखा गया है. इस दिन प्रश्नकाल नहीं चलेगा और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा, सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

अविश्वास प्रस्ताव पर TDP को मिला DMK का साथ

अविश्वास प्रस्ताव पर टीडीपी के सपोर्ट में डीएमके भी उतर आई है. डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, मैं एआईएडीएमके से भी इस मामले पर साथ आने का अनुरोध करता हूं.

मॉब लिंचिंग मुद्दे पर कांग्रेस का कार्यस्थगन प्रस्ताव

मॉब लिंचिंग मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

'लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को पहले सुना जाना चाहिए'- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को पहले सुना जाना चाहिए, भले ही उसमें सिर्फ एक ही शख्स हो... यहां तक कि ज़रूरत पड़ने पर हम (शिवसेना) भी बोलेंगे... वोटिंग के दौरान हम वहीं करेंगे, जो उद्धव ठाकरे कहेंगे..."

सोनिया जी का मैथ कमजोर हैः अनंत कुमार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है, सोनिया जी का गणित कमजोर है... उन्होंने पहले भी इसी तरह कैलकुलेट किया था... हम जानते हैं, तब क्या हुआ था... उनका कैलकुलेशन एक बार फिर गलत है... मोदी सरकार के पास संसद के भीतर और बाहर, दोनों जगह बहुमत है. एनडीए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगा.

YSR कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

संसद भवन परिसर में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के मुद्दे पर वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों की हक की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

संसद भवन परिसर में किसानों की हक की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अविश्वास प्रस्तावः सरकार के सपोर्ट में वोट करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

अक्सर कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के दौरान केंद्र सरकार का साथ देंगे.

नायडू ने सभी सांसदों से मांगा समर्थन

टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे सभी सासंदों को पत्र लिखकर उनसे इस मुद्दे पर समर्थन मांगा है. नायडू ने इस मुद्दे पर बीजेपी सांसदों को भी लेटर लिखा है.

ये भी पढे़ं- क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 4 मिनट में समझिए पूरी बात

लिंचिंग रोकना राज्यों की जिम्मेदारीः राजनाथ सिंह

लिंचिंग मामले पर केंद्र सरकार की तरफ से पहली बार सफाई दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा मैं सरकार की तरफ से लिंचिंग की घटनाओं की भर्त्सना और आलोचना करता हूं. ये घटनाएं अफवाहों और संदेह के आधार पर होती हैं. लेकिन राज्य सरकारों की यह जिम्मेदारी है कि वो इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ शख्त और प्रभावी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा पहले भी लिंचिंग होती रही है. केन्‍द्र सरकार की कोशिश भी जारी है लेकिन हिंसा रोकना राज्‍यों की जिम्‍मेदारी है. केंद्र ने राज्यों को कई बार निर्देश दिया है.

राजनाथ के बयान पर कांग्रेस का वाकआउट

लिंचिंग मुद्दे पर राजनाथ सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस सांसद लोकसभा से बाहर चले गए.

गृह मंत्री का बयान संतोषजनक नहींः शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर लोकसभा में गृहमंत्री का बयान किसी भी तरह से संतोषजनक नहीं है. इसलिए हमने सदन से वॉक आउट किया. यह कोई पिंग-पॉन्ग का कोई खेल नहीं जहां राज्य और केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियां एक दूसरे पर फेंकती रहे.

BJD ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया

बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अविश्वास प्रस्ताव के मौके पर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है. बीजेडी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है.

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना के रुख पर सस्पेंस बरकरार

सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की तरफ से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर एनडीए की सहयोगी शिवसेना सरकार का समर्थन करेगी या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. इससे पहले शिवसेना ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर गुरुवार और शुक्रवार को बहस और वोटिंग के दौरान सदन में रहने को कहा था.

बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट का टाइम

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सभी पार्टियों का समय तय कर दिया गया है. बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट का समय मिला है. वहीं कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है. कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को लोकसभा में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया बोलेंगे. एआईडीएमके को 38 मिनट, एआईटीसी को 27 मिनट, बीजेडी को 19 मिनट, शिवसेना को 14 मिनट, टीडीपी को 13 मिनट, टीआरएस को 9 मिनट, सीपीआई को 7 मिनट, एनसीपी को 6 मिनट, समाजवादी पार्टी को 06 मिनट, एलजेपी को 05 मिनट और बाकी पार्टियों को 38 मिनट का वक्त दिया गया है.

शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

शुक्रवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. नंबर बीजेपी के पक्ष में होने के कारण पार्टी को लगता है कि लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा उसे आम चुनाव के लिए अभियान का लॉन्च पैड उपलब्ध कराएगी. साथ ही उसे सत्ताधारी एनडीए के बाहर के दलों का समर्थन मिलने की भी उम्मीद है.

फिलहाल, लोकसभा का गणित ये है कि सत्ताधारी गठबंधन के पास 312 सदस्य हैं. बहुमत का आंकड़ा 268 का है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने संकेत दिया कि हो सकता है कि उनकी पार्टी एआईडीएमके अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करे. वहीं, बीजेडी और टी आर एस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

7 घंटे तक चलेगी चर्चा

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 7 घंटे तक चलने का कार्यक्रम है जिसके बाद शाम करीब 6 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तर होगा. लेकिन ऐसा होता है कि संसद में चर्चा का समय अक्सर निर्धारित अवधि से परे चला जाता है.

पीएम ने सासंदों से मांगी मदद

अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में बहस होगी और आज ही वोटिंग भी होगी. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सहयोगी सांसदों ने सार्थक बहस के लिए मदद मांगी है. पीएम ने कहा

“हमारे संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मुझे यकीन है कि मेरे साथी सांसद सहयोगी इस अवसर पर रहेंगे और बगैर किसी बाधा के सार्थक और विस्तार से बहस करेंगे. हम इसके लिए लोगों और हमारे संविधान के निर्माताओं को श्रेय देते हैं. भारत हमें काफी नजदीक से देखेगा.”

बीजेपी की तरफ से पीएम संभालेंगे मोर्चा

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को होनेवाली बहस में सरकार की तरफ से पीएम मोदी खुद मोर्चा संभालेंगे. उनके अलावा बीजेपी के सीनियर लीडर हुकुमदेव नारायण यादव, बीरेंद्र सिंह मस्त और युवा नेता अनुराग ठाकुर बहस में भाग लेंगे.

शिवसेना पर सस्पेंस बरकरार

एनडीए की सहयोगी शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर सरकार के साथ रहेगी या विरोध में इसे लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. शुक्रवार सुबह 10 बजे दिल्ली में पार्टी के सांसदों की बैठक है, जिसमें पार्टी के कदम पर फैसला लिया जाएगा.

TDP करेगी बहस की शुरुआत

टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करेंगे.

अविश्वास प्रस्तावः उद्धव ठाकरे करेंगे अंतिम फैसला

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि सुबह 10.30-11 बजे पार्टी की बैठक होगी. पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे अंतिम फैसला करेंगे कि क्या करना है.

ये भी पढ़ें- सरकार को सपोर्ट पर शिवसेना का सस्पेंस, ‘सामना’ में दिया ये संकेत

अविश्वास प्रस्ताव पर 11 बजे से होगी बहस

अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार सुबह 11 बजे बहस शुरू होगी. बहस की शुरुआत टीडीपी के सदस्य करेंगे. इसके बाद कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बोल सकते हैं.

अविश्वास प्रस्तावः बहस के लिए किसे कितना समय

  • बीजेपीः 3 घंटे 33 मिनट
  • कांग्रेसः 38 मिनट
  • एआईएडीएमकेः 29 मिनट
  • टीएमसीः 27 मिनट
  • बीजेडीः 15 मिनट
  • टीडीपीः 13 मिनट
  • टीआरएसः 9 मिनट

मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव

लोकसभा में पिछले चार साल में यह पहली बार है जब मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि एनडीए के सदस्यों की संख्या को देखकर ऐसा लग रहा है कि इससे मोदी सरकार बड़ी ही आसानी से पार पा लेगी.

ये भी पढ़ें- क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 4 मिनट में समझिए पूरी बात

कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विपक्षी पार्टियों की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. लेकिन विपक्ष के पास पर्याप्त नंबर की कमी दिख रही है. हालांकि कांग्रेस और अन्य दलों ने संकेत दिए हैं कि वह इस बहस के जरिए सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला करने से चूकने नहीं वाली. इनमें किसानों की दयनीय हालत, धीमा आर्थिक विकास और लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं जैसे मुद्दे प्रमुख हैं.

BJP की तरफ से राजनाथ, मेघवाल, राकेश सिंह और वीरेंद्र सिंह बोलेंगे

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी की ओर से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मेंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद राकेश सिंह और वीरेंद्र सिंह मस्त बोलेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष शाह पहुंचे लोकसभा

बोलने के नहीं मिला पर्याप्त समय

सीनियर कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, विपक्षी सांसदों को बोलने के लिए आवंटित किया गया समय काफी कम है, जो देशभर की समस्याएं उठाने के लिए पर्याप्त नहीं है.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से गैरहाजिर रहेगी शिवसेना

एनडीए की सहयोगी शिवसेना सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर होनेवाली वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है कि पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी. बता दें कि कल पार्टी की तरफ से सरकार के समर्थन में वोट डालने के लिए सांसदों को व्हिप जारी किया गया था. लेकिन आज अचानक शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह इस अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लेगी.

पार्टी नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक

सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ संसद में बैठक कर रहे हैं.

बीजेडी ने सदन से वॉकआउट किया

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में बीजेडी हिस्सा नहीं लेगी. बीजेडी के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.

TDP ने चर्चा की शुरुआत की

अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहस शुरू हो गई है. टीडीपी सांसद जयदेव गल्ल ने बहस की शुरुआत की. टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव ही चर्चा के लिए मंजूर किया गया है

आंध्र प्रदेश को कुछ नहीं मिलाः TDP

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा-

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की वादाखिलाफी से तंग आ गया है आंध्रप्रदेश

प्रधानमंत्री ने संसद में जो वादे किए उन पर अमल नहीं किया गया

आंध्र प्रदेश को न्याय नहीं मिला, वादा हुआ पर उस पर अमल नहीं हुआ

टीपीपी को मोदी सरकार से चार एतराज हैं ये पारदर्शी नहीं है, भरोसेमंद नहीं है, प्राथमिकताएं तय नहीं कर पाती और पक्षपाती है

जब आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ तो मनमाने तरीके से संसाधनों का विभाजन हुआ और आंध्रप्रदेश के हाथ कुछ नहीं आया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सदन में ये है नंबर गेम

आंध्र है नया राज्य, तेलंगाना नहींः जयदेव गल्ला

नया राज्य आंध्रप्रदेश है, तेलंगाना नहीं

आंध्रप्रदेश, कृषि, इंडस्ट्री और सर्विस सभी मामलों में अपने पड़ोसी राज्यों से पिछड़ गया है

विभाजन के बाद 90 परसेंट से ज्यादा बड़े राष्ट्रीय संस्थान तेलंगाना में चले गए

आंध्र प्रदेश की ग्रोथ पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है, पर प्रति व्यक्ति आय सबसे कम एक लाख रुपए सालाना से कम है

आंध्र के साथ अन्याय हुआ हैः जयदेव गल्ला

5 करोड़ लोगों के साथ अन्याय हुआ

मोदी सरकार के चलते आंध्र में कई चुनौतियां

आर्थिक बोझ के तले दब है आध्र प्रदेश

पीएम मोदी पर TDP ने भेदभाव का लगाया आरोप

  • 2014 में मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में टैक्स छूट, टैक्स की भरपाई और केंद्र की मदद के दूसरे वादे किए थे पर केंद्र सरकार ने कोई वादे नहीं किया
  • नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में 2014 में प्रचार के दौरान कहा था कांग्रेस ने मां को मारा और बच्चे को बचाया मैं होता तो मैं मां को भी बचा लेता
  • आंध्र प्रदेश के लोगों ने 4 साल इंतजार किया कि वो मां को बचाएंगे, पर आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं किया गया
  • प्रधानमंत्री जी क्या आपको प्रधानमंत्री के संसद में दिए गए वादों की अहमियत मालूम है..
  • बीजेपी ने 2014 में अपने घोषणापत्र में आंध्र प्रदेश को 10 साल तक विशेष राज्य का दर्जा देना का वादा किया था
  • "प्रधानमंत्री जी ने ये भी कहा था कि मैं ना खाऊंगा ना खाना दूंगा मैं चुन चुनकर उन लोगों से हिसाब लूंगा"
  • प्रधानमंत्री ने जी जनार्दन रेड्डी के रिश्तेदारों को कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के टिकट दिलवाए उनके वादों का क्या हुआ
  • प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ धोखेबाजी की

हाथ जोड़कर कह रहा हूं विशेष राज्य का दर्जा दें-जयदेव गल्ला

  • सरकार ने आंध्र के लिए वादा पूरा नहीं किया
  • सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ भेदभाव किया
  • मोदी सरकार के चलते आंध्र को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है
  • हाथ जोड़कर कह रहा हूं विशेष राज्य का दर्जा दें
  • वित्त मंत्री तथ्यों के साथ खेलना बंद करें
  • हम मोदी सरकार को धमकी नहीं शाप दे रहे हैं
  • आंध्र प्रदेश के लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे
टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत की
  • मोदी सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए गोल पोस्ट बदल दिया है
  • पूर्व प्रधानमंत्री के किसी वादे का पालन नहीं कर रहे हैं मौजूदा प्रधानमंत्री

नीतीश कुमार बोले-हमलोग सरकार के साथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार के साथ है.

क्या 1500 करोड़ रुपए में नई राजधानी मुमकिन है?-जयदेव

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा-

  • आंध्र प्रदेश को राजधानी के लिए 1500 करोड़ रुपए की मदद की गई, क्या 1500 करोड़ रुपए में नई राजधानी मुमकिन है?
  • बीजेपी ने आरोप लगाया गया है कि हमने 12 परसेंट फंड ही खर्च किया जबकि हकीकत है कि हमने 92 परसेंट फंड खर्च किया
  • कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विभाजन बिल में इस तरह के शब्दों का जाल बिछाया कि जब तक वादे से मुकरा जा सके और बीजेपी ने इसका समर्थन किया

टीडीपी सांसद के भाषण पर सदन में बवाल

बीजेपी ने टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही पीएम के खिलाफ बोले गए शब्द वापस लेने को कहा है.

'बाहुबली फिल्म के कलेक्शन से भी कम मिला आंध्र को'

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा, मोदी सरकार ने जो अतिरिक्त धन आवंटित किया वो फिल्म बाहुबली के कलेक्शन से भी कम है. उन्होंने कहा, हम सवाल कुछ पूछते हैं, केंद्र सरकार जवाब कुछ और देती है.

कांग्रेस के साथ आने से TDP शापित हुई- राकेश सिंह

सदन में टीडीपी के बाद अब बीजेपी सांसद राकेश सिंह बोल रहे हैं. बीजेपी सांसद सिंह ने कहा, जयदेव गल्ला अभी कह रहे थे कि वो बीजेपी को श्राप दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ आकर तो गल्ला जी आप ही शापित हो गए हैं.

राकेश सिंह ने कहा-

  • लोकतंत्र का मतलब दूसरे दलों का गला घोंटना नहीं है
  • अविश्वास प्रस्ताव लाने का कोई ठोस कारण नहीं है
  • टीडीपी ने जिन बातों का जिक्र किया और आरोप लगाया वो कांग्रेस सरकार के समय के हैं
  • टीडीपी ने उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया है जिस पर वो अन्याय का आरोप लगा रहे हैं
  • कांग्रेस के साथ खड़े होकर टीडीपी शापित हो गई है

बीजेपी के कथित घोटालों की A to Z लिस्ट

अविश्वास प्रस्ताव से पहले कांग्रेस ने कथित रूप से बीजेपी के कथित घोटालों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें बीजेपी नेताओं के फोटो के साथ अलग-अलग घोटालों का जिक्र किया गया है.

कांग्रेस ने PM पर किया कमेंट, 'क्या हुआ तेरा वादा'

कांग्रेस ने स्कैम की राजनीति कीः बीजेपी

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा-

  • आजादी के 70 सालों में 48 साल कांग्रेस के एक ही परिवार का शासन रहा है
  • मनमोहन सिंह के वक्त को भी सोनिया गांधी का कार्यकाल माना जाना चाहिए
  • कांग्रेस ने स्कैम की राजनीति की, बीजेपी ने स्कीम का सुशासन किया
  • कांग्रेस को गरीबों को इमोशनल ब्लैकमेल करना आता है, पर किसी राजनीतिक दल को इसे नहीं अपनाना चाहिए

'कांग्रेस ने दागदार और बीजेपी ने पारदर्शी सरकार दी है'

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा-

  • कांग्रेस ने दागदार और बीजेपी ने पारदर्शी सरकार दी है
  • एक राज्य के लिए पूरे देश के हितों का बलिदान नहीं दिया जा सकता
  • आयुष्मान योजना के माध्यम से बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि देश के लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज दिलाया जा सकता है
  • 1 रुपए प्रतिमाह में 2 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा कवच
  • झोपड़ी में रहने वालों के मुखिया की मौत पर 4 लाख रुपए मिले हैं
  • 3000 जनऔषधि केंद्र देश में खोले गए हैं, जो सस्ते में दवाएं उपलब्ध कराते हैं
  • स्वच्छता के बारे में कांग्रेस ने सोचा तक नहीं, मोदी जी ने स्वच्छता को नया आयाम दिया है जो लोगों का स्वाभिमान और अभिमान हैं
  • कांग्रेस के वक्त फाइलें लटकती, अटकती और भटकती थीं, विशेष वजह से

'देश हैरान है सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों आ रहा है'

बीजेपी नेता राकेश सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा-

  • यूपीए के वक्त एक दिन में 12 किलोमीटर सड़क बनती थी, अब 22 किलोमीटर बन रही है
  • भारत विश्व की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है
  • इस्लामी देश यूएई में भारती संस्कृति के प्रतीक मंदिर की मंजूरी मिली वो कम उपलब्धि नहीं है
  • सर्जिकल स्ट्राइक से पता चलता है कि सेना का मनोबल कितना ऊंचा है
  • देश हैरान है सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों आ रहा है
  • ग्लोबल लीडर सिर्फ मोदी जी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ते हैं इसलिए विपक्ष दुख में डूबा है
  • 2019 में एक बार फिर मोदी जी की अगुआई में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी


ये भी पढ़ें-प्रस्‍ताव पर शिवसेना ने BJP को चेताया, BJD ने विपक्ष को किया मायूस

फसल बीमा में देश का 40 परसेंट किसान आ गया है-राकेश सिंह

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा,

“किसानों की उपज का डेढ़ गुना दाम सुनिश्चित करेंगे. फसल बीमा में देश का 40 परसेंट किसान आ गया है.”

देश के लोग जुमले का शिकार हुए-राहुल गांधी

“आप जुमला हमले का शिकार हो गए हैं और देश के ज्यादातर लोग इस जुमला हमले का शिकार हुए हैं देश के किसान, युवा, दलित, आदिवासी और महिलाएं सभी जुमला हमले का शिकार हुए हैं.”
राहुल गांधी

TDP का दर्द महसूस कियाः राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, टीडीपी के जयदेव गल्ला के भाषण से मैंने उनकी बैचेनी और दर्द महसूस किया

जुमलों की सरकारः राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए इसे जुमलों की सरकार बताया

  • जुमला नंबर एक- 15 लाख रुपए हर अकाउंट
  • जुमला नंबर दो- 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार
  • 2016-17 में पूरे देश में सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला
  • हिंदुस्तान के युवाओं ने प्रधानमंत्री के वादे पर भरोसा किया
  • प्रधानमंत्री ने हर भाषण में कहा था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे
  • जो काम चीन 50 हजार लोगों को 24 घंटे में देता है वो काम भारत सरकार 400 लोगों को देती है 24 घंटे में
  • कभी कहते हैं पकौड़े बनाओं, कभी कहते हैं दुकान खोलो
  • रोजगार छोटी इंडस्ट्री में आएंगे, कंस्ट्रक्शन में आएंगे
  • रात को पता नहीं कहां से मैसेज मिला और रात 8 बजे नोटबंदी कर दी
  • बेरोजगारी देश में 7 साल से सबसे ज्यादा है

GST कांग्रेस लेकर आई थी-राहुल गांधी

  • जीएसटी कांग्रेस लेकर आई थी, हम चाहते थे कि देशभर में एक जीएसटी रेट हो
  • पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए
  • उस वक्त गुजरात के सीएम ने कांग्रेस की जीएसटी का विरोध किया था
  • करोड़ों लोगों ने जीएसटी का विरोध किया
  • प्रधानमंत्री जी की बात छोटे लोगों से नहीं होती है सिर्फ सूट बूट वाले 15-20 लोगों से बात होती है
  • जो गरीबों और छोटे दुकानदारों के दिल में है वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता
  • रोजगार के पूरे सिस्टम को मोदी सरकार ने ठोकर मारी
  • छोटे दुकानदारों के जेब में हाथ डालकर उनका पैसा सरकार ने छीन लिया
  • जियो के विज्ञापन में प्रधानमंत्री का फोटो आ सकता है, 10-20 बड़े बिजनेसमैन के लिए काम करते हैं, गरीबों के लिए दिल में थोड़ी भी जगह नहीं

'पीएम के दबाव में रक्षा मंत्री ने बोला'

राहुल गांधी ने कहा-

  • प्रधानमंत्री जी ने कहा था मैं देश का चौकीदार हूं
  • प्रधानमंत्री के मित्र का पुत्र जब 16000 गुना आमदनी बढ़ा लेता है तो पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता
  • यूपीए की डील में रफाइल का दाम से 525 करोड़ रुपए से बढ़कर 1600 करोड़ रुपए हो गया
  • फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों सरकारों के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है कि डील के दाम ना बताए जा सकें
  • भारत सरकार पूरे हिंदुस्तान को रफाइल सौदे की जानकारी दे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि किसके दबाव में रफाइल सौदा किया गया है

पीएम मुस्कुरा रहे हैं लेकिन नर्वस हैं- राहुल गांधी

  • प्रधानमंत्री ने जादू से रफाइल विमान का दाम तय किया है
  • फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे साफ साफ बताया है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ कि सौदे की जानकारी ना दी जाए
  • भारत और फ्रांस के बीच कोई सीक्रेट पैक्ट नहीं हुआ ये बात फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताई
  • सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री की किन बिजनेसमैन से कैसे रिश्ते हैं, ये सबको मालूम है
  • रफाइल का कॉन्ट्रैक्ट किसको दिया गया है सबको मालूम है, उन महाशय को 45000 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए
  • प्रधानमंत्री बताएं कि ये कॉन्ट्रैक्ट एचएएल से लेकर ऐसे बिजनेसमैन को क्यों दिया गया जिस पर 30 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है
  • रफाइल का कॉन्ट्रैक्ट ऐसे उद्योगपति को दिया गया है जिसकी कंपनी ने अपने जीवन में एक प्लेन कभी नहीं बनाया
  • प्रधानमंत्री मुस्कुरा रहे हैं लेकिन नर्वस हैं, वो मेरी आंखों से आंख नहीं मिला पा रहे हैं, प्रधानमंत्री ने सही नहीं बोला है

'प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं हैं, लूट में भागीदार हैंः राहुल गांधी

  • मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ साफ बोला है और प्रधानमंत्री मेरी आंख से आंख नहीं मिला पाए, वो इधर उधर देखते रहे
  • प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं हैं, लूट में भागीदार हैं
  • प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूला था, उस वक्त चीन के हजारों सैनिक भारतीय सीमा के अंदर थे
  • चीन के राष्ट्रपति चीन लौटे और डोकलाम में अपनी सेना को भारतीय सीमा में भेजा
  • प्रधानमंत्री चीन गए और बिना एजेंडा के चीन गए और बोले बिना एजेंडा बात होगी, डोकलाम पर बात नहीं की
  • प्रधानमंत्री चीन गए और बिना एजेंडा नहीं चीन के एजेंडा पर बात की, ये सच्चाई है

1.45 बजे तक सदन स्थगित

भारी हंगामें को देखते हुए 1.45 तक सदन को स्थगित कर दिया गया है.

'प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों के जेब में पैसा डालना चाहते हैं'

राहुल गांधी ने कहा-

  • प्रधानमंत्री जी ने देश के 20-25 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ माफ किया
  • किसानों ने भी मांग की हमारा कर्जा माफ किया, वित्तमंत्री ने कहा किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे तुम लोग सूट नहीं पहनते
  • पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम नीचे गिर रहे हैं हिंदुस्तान में ऊपर क्योंकि प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों के जेब में पैसा डालना चाहते हैं

ये भी पढ़ें- राहुल का PM पर सीधा हमला-’प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं भागीदार’

किसी पर सीधे आरोप न लगाए-स्पीकर

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा-

  • आरोप लगा रहे हैं तो सबूत दिए जाने चाहिए
  • व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए
  • एक दूसरे को सहन करें, इससे किसी का अपमान नहीं होगा
  • प्रधानमंत्री पर आरोप के वक्त जिन आंकड़ों का जिक्र किया गया उनके सबूत नहीं हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा
  • फ्रांस के राष्ट्रपति का जिक्र किया गया वो नहीं किया जाना चाहिए

सच्चाई से डरो मत-राहुल गांधी

  • किसानों ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री से कहा था कि हमारा कर्ज भी माफ करो
  • 15-20 उद्योगपति का 2.5 लाख करोड़ माफ किया गया, पर किसानों का नहीं किया गया
  • इकनॉमिस्ट ने कहा हिंदुस्तान अपने देश की महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है ऐसी विदेश में ओपिनियन है
  • इतिहास में पहली बार देश महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है
  • गैंगरेप हो रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ पर अब भारत की इमेज ऐसी बन रही है

  • एमएसपी बढ़ाने का दावा नया जुमला है
  • महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लोग मारे जा रहे हैं पीटे जा रहे हैं, क्या दलित, महिला, अल्पसंख्यक इस देश के नहीं हैं
  • प्रधानमंत्री के मंत्री उल्टा ऐसे लोगों को माला पहनाते हैं

'PM और बीजेपी के प्रेसिडेंट दो अलग तरह के नेता हैं'

राहुल गांधी ने कहा-

  • लोगों को मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है पर प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहते हैं
  • जब किसी को मारा जाता है, दबाया जाता है पीटा जाता है कुचला जाता है वो अम्बेडकर जी के संविधान पर इस सदन पर हमला हो रहा है
  • जब आपके मंत्री संविधान को बदलने की बात करते हैं तो वो अंबेडकर जी और पूरे हिंदुस्तान पर आक्रमण करते हैं और हम इसे नहीं सहन करेंगे
  • प्रधानमंत्री और बीजेपी के प्रेसिडेंट दो अलग तरह के नेता हैं.
  • प्रधानमंत्री और बीजेपी के प्रेसिडेंट किसी भी कीमत पर सत्ता छोड़ने का रिस्क नहीं उठा सकते
  • दोनों को मालूम है एक बार सत्ता चली गई तो दूसरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
  • दोनों घबरा गए हैं उनके मन में घबराहट आ गई हैं
  • बीजेपी के मेंबर ने, एनडीए के सांसदों ने मुझे हाथ मिलकर बधाई दी कि बहुत अच्छा बोले राहुल
  • पूरा विपक्ष और देश के लोग मिलकर चुनाव में प्रधानमंत्री जी को हराने जा रहे हैं

राहुल ने पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण खत्म होने के बाद पीएम मोदी को गले से लगाया.

निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी के पूछे सवालों का जवाब दिया-

  • यूपीए सरकार के वक्त भारत और फ्रांस के बीच राफेल सौदे जो समझौता हुआ था उसमें गोपनीयता की शर्त थी
  • जनवरी 2008 में उस वक्त के रक्षा मंत्री ए के एंटनी के दस्तखत थे
  • फ्रांस के प्रेसिडेंट ने एक मीडिया हाउस से कहा था कि कमर्शियल डील के ब्यौरे का खुलासा नहीं कर सकते

गले लगने के बाद राहुल ने आंख मारी

हरसिमरत कौर ने राहुल के बयान पर जताई आपत्ति

राहुल गांधी के बयान के बाद हरसिमरत कौर बादल ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है.

2019 में भी बीजेपी हारेगी: टीएमसी

टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा-

  • जहां चुनाव हो रहा है बीजेपी हार रही है. 2019 में भी बीजेपी हारेगी
  • प्रधानमंत्री बेमतलब में देश की यात्राएं कर रहे हैं
  • पीएम पश्चिम बंगाल गए और वहां ध्रुवीकरण का भाषण देकर आ गए
  • पीएम ने तृणमूल सिंडीकेट बताया, जबकि मोदी सिंडीकेट देश को लूट रहा है
  • पीएम ट्रेवलिंग सेल्समैन बन गए हैं, उनकी घूमने की आदत पड़ गई है
  • पीएम की विदेश यात्राएं का खर्च 1800 करोड़ रुपए आ गया है
  • प्रधानमंत्री को फेरीवाला की तरह इतना पैसा खर्च करने के नहीं घूमना चाहिए

विरोधी को गले मिल-मिल के शर्मिंदा किया है: सुरजेवाला

शिवसेना ने राहुल के भाषण की तारीफ की

शाम 6.30 बजे पीएम का होगा भाषण

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान पीएम पर बोला जमकर हमला

भाषण खत्म होने के बाद पीएम को गले से लगाया

राहुल के बयान पर हरसिमरत की आपत्ति, कहा-ये पप्पी-झप्पी एरिया नहीं

अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार करेगी शिवसेना

बीजेडी ने भी सदन से किया वॉक आउट

मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

सरकार ने रोजगार नहीं दिया, किसान परेशान हैं: मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने चर्चा के दौरान कहा,

किसानों को परेशानी हो रही है. सारा घाटा किसानों को हो रहा है, खाद, बीज, सिंचाई, तेल सब महंगा हो गया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान किसान और कारोबारी परेशान हैं और बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल सकी है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने यूपी में 6 लाख लोगों को नौकरी दी थी.

  • देश को संपन्न बनाना है तो कुछ करने की कोशिश कीजिए
  • पहले बीजेपी की सरकार ठीक थी, अब जो सरकार आ गई है वो पता नहीं कैसे चल रही है
  • बीजेपी की सरकार है और बीजेपी के लोग ही रो रहे हैं, मैं चुपके से बता दूंगा
  • प्रधानमंत्री ने जो जो वादे किए उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया
  • किसान और व्यापारी इस सरकार में पूरी तरह बर्बाद हो गया
  • ज्यादा मत मानिए, किसान, व्यापारी और नौजवान को सुविधा दे दीजिए

राहुल गांधी के खिलाफ प्रस्ताव

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ले आएगी बीजेपी. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार का कहना है कि राहुल गांधी ने सदन को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का रवैया बचकाना है, वो उम्रदराज हो गए हैं लेकिन बड़े नहीं हो पा रहे हैं.

आप फर्जी मुद्दे लाते रहेंगे पर हम असली मुद्दे सामने लाते रहेंगे: मोहम्मद सलीम, सीपीएम

सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को अगर 70 साल में बर्बाद किया, उतना बीजेपी ने सिर्फ 4 साल में कर दिया. मोहम्मद सलीम के भाषण की खास बातें

  • आप फर्जी मुद्दे लाते रहेंगे पर हम असली मुद्दे सामने लाते रहेंगे
  • जो मुल्क अपनी महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख सकता वो दुर्भाग्यपूर्ण है
  • आप कश्मीरी पंडितों को भूल गए और मेहबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बना ली
  • मॉब लिचिंग पर सरकार की चुप्पी मन बढ़ा रही है
  • 70 सालों में अगर उन्होंने (कांग्रेस ने) बर्बाद किया उतना आपने 4 साल में कर दिया
  • सरकार से जब सवाल पूछते हैं तो वो पलटवार कहते हैं आपने भी किया
  • नोटबंदी सबसे बड़ा जुआ था जो फेल हो गया, कुछ हाथ नहीं आया
  • आप स्वदेशी के नाम पर आए थे पर आपने यू टर्न ले लिया है
  • 2014 में बीजेपी के घोषणापत्र में जिन बड़े नेताओं का फोटो था उसमें अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी मार्गदर्शक मंडल में चले गए, सिर्फ राजनाथ सिंह रह गए हैं
  • बीजेपी ने वादा किया था कि विदेश का काला धन वापस लाएंगे और अब कह रहे हैं कि विदेश में जो धन जमा है वो सफेद है
  • बेरोजगारों को रोजगार का वादा था पर नौकरियां गायब हैं
  • कालाधन मिला है आंकड़ा नहीं मिला, नोटबंदी हुई पर कितने नोट आए उसका आंकड़ा नहीं. रोजगार देने का वादा किया पर रोजगार का आंकड़ा नहीं है

संसद में क्या बोले राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में चर्चा के दौरान कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं उसमें अकेले में ये लाने का दम भी नहीं था. व्यक्ति के मन में कभी अहंकार नहीं आना चाहिए, कालचक्र का करिश्मा है 30 साल पहले राजीव गांधी ने कटाक्ष किया था हमारे दो, क्योंकि तब बीजेपी के 2 सांसद थे.

  • राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के विश्वास को विपक्ष पढ़ नहीं पा रहा है. दुनियाभर में भारत की तारीफ हो रही है.
  • केरल, पश्चिम बंगाल की काउंसिल में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है
  • त्रिपुरा में लोगों ने कल्पना भी नहीं थी वहां पर भी दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई
  • अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली पार्टियां जनता के विश्वास को पढ़ नहीं पा रही हैं
  • 15 सालों बाद किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है
  • सरकार चल रही है तो सरकार चलने देना चाहिए, बीजेपी ने कभी भी मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया
  • लोकतंत्र में विपक्ष की अहमियत है, लेकिन स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था की खातिर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराया
  • उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों की जनता ने बीजेपी को जिताकर साबित किया कि नोटबंदी पर वो पीएम के कदम का समर्थन करते हैं
  • प्रधानमंत्री देश में सबसे भरोसेमंद नेता

राजनाथ सिंह के बयान के दौरान हंगामा

राजनाथ सिंह के भाषण के बीच ही भारी हंगामा शुरू हो गया. सदन को 4.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया है

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान हुए हंगामे के बाद सदन स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार कार्यवाही शुरू हो गई है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मौका मिलते ही राहुल गांधी ने तो चिपको आंदोलन शुरू कर दिया. राजनाथ, राहुल गांधी के पीएम से गले लगने की घटना का जिक्र कर रहे थे. राजनाथ के संबोधन की खास बातें

  • हमने अपने सुरक्षा बलों का हाथ बांधकर नहीं रखा है, जवाबी हमला किया जाएगा
  • मॉब लिचिंग को रोका जाना चाहिए इसके लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाएगा
  • मॉब लिचिंग की सबसे बड़ी घटना 1984 में हुई है, कांग्रेस के शासनकाल में सिख विरोधी दंगे
  • सिख समुदाय को बीजेपी सरकार न्याय दिलाकर रहेगी
  • कई नेता हिंदू तालिबान और हिंदू पाकिस्तान की बात करते हैं ये लोग भारत को कहां ले जाना चाहते हैं
  • कश्मीर में सैनिकों की हत्या की जाती है तब क्या तालिबान की याद नहीं आई
  • भारत की परंपरा समझिए और अतीत के पन्नों को पलटिए

राहुल गांधी का बर्ताव सही नहीं

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के बर्ताव पर नाराजगी जताई है. उन्होंने राहुल गांधी के पीएम से गले लगने और आंख मारने को गलत बताया है.

ये समझ लो कि सदन की गरिमा हमें ही रखनी है, कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा. हमें बतौर सांसद अपनी गरिमा भी रखनी है. मैं चाहती हूं कि आप सब लोग प्रेम से रहिए. राहुल जी, मेरे दुश्मन नहीं हैं. बेटे जैसे हैं.
सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष

हिंदू-पाकिस्तान, हिंदू-तालिबान की बात करता है विपक्ष: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है, क्या हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी रूपी जहनियत हिंदुस्तान में जिंदा रहे? हिंदू-पाकिस्तान, हिंदू-तालिबान की बात करते हैं, देश को कहां ले जाना चाहते हैं.

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा-मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो, मैंने एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ, इस हकीकत को समझो.

SC-ST एक्ट में बदलाव मंजूर नहीं: रामविलास पासवान

संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ फैसला सही नहीं है. सरकार कटिबद्ध है अगर सुप्रीम कोर्ट ने उल्टा फैसला दिया तो सरकार बिल लेकर आएगी.

रिजर्वेशन पर बोलते हुए पासवान ने कहा कि प्रमोशन में भी रिजर्वेशन होना चाहिए.

रामविलास पासवान, खाद्य मंत्री

  • स्वच्छ भारत, गांवों में बिजली हर तरफ ईमानदारी फैलाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद
  • फूड सिक्योरिटी के लिए अनाज का दाम 6 साल से नहीं बढ़ाया गया
  • सब्सिडी 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है, कुपोषण दूर करने के लिए अभियान चलाया गया है
  • सरकार ने 20 नए एम्स खोलने का फैसला किया है जिसमें 6 खुल भी गए हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में क्या कहा

कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार ने इन 4 सालों में किया क्या है इसका जवाब दें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस रास्ते पर चल रहे हैं उससे लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है.

  • मोदी सरकार की विचारधारा अंबेडकर के सिद्धांतों को खिलाफ
  • एमएसपी बढ़ाने का दावा खोखला है, एमएसपी यूपीए के वक्त बढ़ाई गई
  • इनके मुंह में राम, बगल में छुरी
  • किसान फसल बीमा योजना में किसानों का कम, बीमा कंपनियों को ज्यादा फायदा हुआ

दिनेश त्रिवेदी ने संसद में क्या कहा?

तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने संसद में चर्चा के दौरान कहा कि मोदी जी का सीना बड़ा हो सकता है, पर इसमें दिल भी बड़ा होना चाहिए. गांधी जी का सीना बड़ा नहीं था, पर दिल बहुत बड़ा था. दिनेश त्रिवेदी के संबोधन की खास बातें

  • आपके लिए राम अयोध्या में हैं, हमारे लिए कण कण में हैं
  • पाकिस्तान, श्मशान, मुसलमान बस यही आपके लिए मुद्दा है
  • रुपया सबसे निचले स्तर पर है, ये इकनॉमी के लिए खतरे की घंटी है
  • एनडीए के घटक धीरे धीरे बिछड़ रहे हैं, बिछड़े सभी बारी बारी
  • आपका सीना बड़ा हो सकता है, पर इसमें दिल भी बड़ा होना चाहिए
  • ये उसूलों की लड़ाई है

संसद में क्या बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

  • चार साल में इस सरकार ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम की एक भी बैठक नहीं ली
  • 4 साल में मुसलमानों को एक परसेंट भी रोजगार नहीं मिला
  • मोदी के दौरे के बावजूद पड़ोसी देश चीन के पाले में बैठे हैं
  • एससी-एसटी एक्ट पर अभी तक कोई अध्यादेश क्यों नहीं आया
  • क्या आप दलित और मुसलमान मुक्त भारत चाहते हैं?

संसद में क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

  • जब तक पाकिस्तान से रास्ता नहीं निकालेंगे तब तक कश्मीर में शांति लौटना मुश्किल है
  • उत्तर कोरिया भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मिलकर शांति की बात कर रहा है
  • भारत को भी पाकिस्तान के साथ शांति बातचीत पर विचार करना चाहिए
  • उम्मीद है कि नफरतें जो फैल रही हैं उससे बाहर निकालने का रास्ता निकलेगा
  • हिंदू और मुसलमान को एक दूसरे के गले लगना होगा
  • प्रधानमंत्री सबके हैं, उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों को गले लगाना है
  • मैं अपील करूंगा कि नफरतों को छोड़ दीजिए

पीएम मोदी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दे रहे हैं

लगातार हंगामे के बीच पीएम मोदी अपना भाषण जारी रखे हुए हैं

(फोटो: क्विंट हिंदी) 
  • राफेल विवाद को छेड़कर देश को गुमराह करने का खेल खेला जा रहा है, देश कभी माफ नहीं करेगा
  • कितना दुखद है कि सदन में लगाए गए आरोप पर दोनों देशों को बयान देना पड़ा और खंडन करना पड़ा
  • बिना सबूत आरोप लगाए गए, इतना बचकाना काम क्यों करना चाहिए?
  • राफेल समझौता दो जिम्मेदार देशों के साथ हुआ है, कंपनियों के बीच नहीं और पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है
  • देश से जुड़े मामलों में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए मैं सिर्फ अनुरोध कर सकता हूं
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

पीएम मोदी के भाषण के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

Published: 18 Jul 2018,11:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT