Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद पहुंचे पी चिदंबरम, प्याज के दाम के खिलाफ किया प्रदर्शन 

संसद पहुंचे पी चिदंबरम, प्याज के दाम के खिलाफ किया प्रदर्शन 

संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े सभी अहम अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो:ANI)
i
null
(फोटो:ANI)

advertisement

संसद में फिलहाल शीतकालीन सत्र चल रहा है. यह सत्र 13 दिसंबर तक चलने की संभावना है. ये 17वीं लोकसभा का दूसरा और राज्यसभा का 250वां सत्र है.

शीतकालीन सत्र को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के आधिकारिक बयान

शीतकालीन सत्र के बारे में लोकसभा सचिवालय के बयान में कहा गया है, ''17वीं लोकसभा का दूसरा सत्र 18 नवंबर, 2019, सोमवार को शुरू होगा. सरकारी कामकाज के विषयों को देखते हुए यह सत्र 13 दिसंबर को समाप्त होने की उम्मीद है.'' वहीं, राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने एक बयान में कहा, ''राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक 18 नवंबर 2019 को बुलाई है. सरकारी कामकाज को देखते हुए यह बैठक 13 दिसंबर को समाप्त होगी.''

दिल्ली: शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

विपक्ष में बैठेगी शिवसेना

शिवसेना संसद में विपक्ष में बैठेगी. इस बात की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है. जोशी ने कहा, ''शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने पहले ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, अब उनकी बातचीत कांग्रेस और NCP नेताओं से चल रही है ऐसे में वह खुद NDA के साथ नहीं रहना चाहते, जो हमें मंजूर है.''

फारूक को मिले शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने का मौका: गुलाम नबी

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''फारूक अब्दुल्ला साहब, जो 3 महीने से ज्यादा से हिरासत में हैं, उनको संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मिलनी चाहिए.''

(फोटो: ANI)

प्रधानमंत्री से NDA समन्वय समिति बनाने की गुजारिश: चिराग पासवान

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले NDA की बैठक में भाग लेने के बाद LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " एनडीए के सहयोगी दलों में बेहतर तालमेल के लिए हमने प्रधानमंत्री से NDA समन्वय समिति बनाने या NDA संयोजक नियुक्त करने का अनुरोध किया है.”

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सांसदों से मुलाकात की

हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहते हैं: पीएम मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा, ''हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहते हैं. उत्तम से उत्तम बहस जरूरी है. वाद हो, विवाद हो, संवाद हो. हर कोई अपनी बुद्धिशक्ति का प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल करे और सदन की चर्चा को समृद्ध बनाने में योगदान दे.''

(फोटो: PIB)

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

(फोटो: ANI)

शिवसेना ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते फसलों को पहुंचे नुकसान के मुद्दे पर शिवसेना ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.

कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

'आर्टिकल 370 के बेअसर होने के बाद जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता' को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन

दिल्ली: राज्यसभा सांसद नजीर अहमद और मीर मोहम्मद फय्याज ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संसद परिसर में किया प्रदर्शन

टीएमसी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर टीएमसी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

साइकिल चलाकर संसद पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

(फोटो: ANI)

निधन के बाद इन नेताओं को राज्यसभा में किया गया याद

राज्यसभा में जगन्नाथ मिश्रा, अरुण जेटली, सुखदेव सिंह लिबड़ा, राम जेठमलानी और गुरुदास गुप्ता को याद किया गया.

(फोटो: ANI)

लोकसभा में अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राम जेठमलानी को दी गई श्रद्धांजलि

दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं

(फोटो: ANI)

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

संसद परिसर में शिवसेना सांसदों का प्रदर्शन

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने की मांग के साथ शिवसेना सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

राज्यसभा में गुलाम नबी ने जेटली को किया याद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि उनका निधन एक पार्टी का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नुकसान है.

(फोटो: ANI)

इलेक्ट्रिक कार से संसद पहुंचे जावडेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर आज इलेक्ट्रिक कार से संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने की अपील की.

(फोटो: ANI)

राज्यसभा सांसद और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम संसद पहुंचीं

(फोटो: ANI)

भगवंत मान ने अनुराग ठाकुर से पूछा सवाल

AAP सांसद भगवंत मान ने वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा, ''क्या सरकार ये मानने के लिए तैयार है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है?''

लोकसभा में विपक्ष ने लगाए नारे- 'फारूक अब्दुल्ला को रिहा करो'

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे- ''विपक्ष पर हमला बंद करो, फारूक अब्दुल्ला जी को रिहा करो, वी वॉन्ट जस्टिस (हम न्याय चाहते हैं)''

फारूक अब्दुल्ला को संसद लाया जाए: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, '' फारूक अब्दुल्ला जी को हिरासत में लिए हुए आज 108 दिन हो चुके हैं. ये क्या जुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उनको संसद लाया जाए. यह उनका संवैधानिक अधिकार है." इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का भी मुद्दा उठाना चाहता हूं.''

(फोटो: ANI)

आज दोपहर 2 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हुई

(फोटो: ANI)

संजय राउत ने राज्यसभा में जेटली को किया याद

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में अरुण जेटली को याद करते हुए कहा, ''संघर्ष का दूसरा नाम अरुण जेटली थे और उनके हर संघर्ष में मैं उनके साथ रहा.''

(फोटो: ANI)

संसद में इस अंदाज में दिखे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

पानी जैसे मुद्दे पर हमने कभी नहीं की राजनीति: पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा में कहा, ''21 राज्यों में जल गुणवत्ता की जांच में मुंबई का पानी सबसे बेहतर और दिल्ली का पानी सबसे खराब पाया गया. पानी जैसे मुद्दे पर कभी हमने राजनीति नहीं की.''

(फोटो: लोकसभा टीवी)

राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पीएम मोदी का भाषण

राज्यसभा के 250वें सत्र के शुरुआती दिन सदन में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे के करीब सदन में भाषण देंगे.

शीतकालीन सत्र में बदली गई राज्यसभा के मार्शलों की यूनिफॉर्म

राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

  • 250 सत्र में सिर्फ समय ही व्यतीत नहीं हुआ है, एक विचार यात्रा भी रही है
  • कभी चर्चा चल रही थी कि सदन एक हो या दो, लेकिन संविधान निर्माताओं ने जो व्यवस्था दी है, वो कितनी उपयुक्त रही है, ये समय बताता है
  • दोनों सदनों से दूरदृष्टि के अनुभव मिलते हैं
  • देश के महापुरुषों ने इस सदन का नेतृत्व किया है

स्थायित्व और विविधता राज्यसभा के दो खास पहलू: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, ''इस सदन के दो पहलू खास हैं- स्थायित्व और विविधता. स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्य सभा कभी भंग नहीं होती, और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है.''

पीएम मोदी ने कहा, ‘’इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनकी सामर्थ्य मूल्यवान होती है.’’

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा

‘’हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था. उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला, लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी. ये हम सबके लिए स्मरणीय है.’’
पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा

‘’हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है, हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य, लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी है राज्यों का भी कल्याण. राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं.’’
पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटो: BJP)

पीएम मोदी ने की एनसीपी-बीजेडी की तारीफ

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, ''एनसीपी और बीजेडी ने खुद ही अनुशासन बनाया है कि हम वेल में नहीं जाएंगे. मैंने देखा है कि उन्होंने एक बार भी इस नियम को तोड़ा नहीं है. मेरी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों को सीखना होगा कि इस नियम का पालन करने के बावजूद भी ना एनसीपी की राजनीतिक विकास यात्रा में रुकावट आई है, ना बीजेडी राजनीतिक विकास यात्रा में रुकावट आई है.''

राज्यसभा के 250वें सत्र में विशेष चर्चा के दौरान पूर्व PM मनमोहन सिंह का संबोधन

विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में इकनॉमी की स्थिति पर चर्चा की मांग की

शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समेत विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को नोटिस देकर भारत में इकनॉमी की स्थिति पर चर्चा करने की मांग की.

जेएनयू पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव

जेएनयू में छात्रों के आंदोलन का मुद्दा अब संसद तक पहुंच चुका है. आरएसपी, आईयूएमएल और टीएमसी ने जेएनयू मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है.

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर लोकसभा में होगी चर्चा

मोदी सरकार ने हाल ही में पूरे गांधी परिवार यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा दी थी. अब कांग्रेस इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस की तरफ से सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.

राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

सदन में विपक्ष की नारेबाजी

लोकसभा में विपक्षी दलों ने वेल में जाकर जमकर नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं ने तानाशाही बंद करो, जवाब दो-जवाब दो के नारे लगाए. नेताओं ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का विरोध किया.

5 साल पहले अकेले केजरीवाल खांसते थे, अब पूरी दिल्ली खांस रही: लोकसभा में BJP

लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी सांसद परवेश सिंह वर्मा ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई की. बीजेपी सांसद ने कहा, पांच साल पहले अकेले दिल्ली सीएम खांसते थे, आज पूरी दिल्ली खांस रही है. उन्होंने दिल्ली को जो दिया है वो है 'प्रदूषण'.

बीजेपी सांसद परवेश ने ये भी कहा, “कि पिछले 4.5 सालों से दिल्ली के सीएम कहते रहे कि प्रधानमंत्री उन्हें काम नहीं करने देते हैं, दिल्ली के उपराज्यपाल उन्हें काम नहीं करने देते. अब पिछले 6 महीनों में हर कोई उन्हें काम करने दे रहा है, वह सब कुछ फ्री में बांट रहे हैं.”

मास्क पहनकर संसद पहुंची TMC सांसद, कहा-स्वच्छ हवा मिशन क्यों नहीं?

तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार मास्क पहनकर लोकसभा पहुंची और वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. काकोली ने कहा, "दिल्ली में लोग मास्क लगाकर घूम रहे हैं. जब हमारे देश में 'स्वच्छ भारत मिशन' है, तो क्या हमारे पास 'स्वच्छ हवा मिशन' नहीं हो सकता है? क्या हमें स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार सुनिश्चित नहीं किया जाना चाहिए?"

(फोटो: लोकसभा)

दिल्ली वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित: गौतम गंभीर

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लोकसभा में कहा, दिल्ली वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब ऑड-ईवन और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाकर इसे दूर नहीं जा सकता. हमें लॉन्ग टर्म समाधान की आवश्यकता है.

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

कांग्रेस ने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी से SPG सुरक्षा हटाने पर सरकार को घेरा

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी कवर वापस लेने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारे नेताओं की सुरक्षा के मुद्दों को पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे रखना चाहिए."

जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं की SPG सुरक्षा के मुद्दे पर संसद में दिया जवाब

राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं की SPG सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “कुछ भी राजनीतिक नहीं है, सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. गृह मंत्रालय का एक बहुत ही निर्धारित पैटर्न है और एक प्रोटोकॉल है. यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जाता है, यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे की धारणा के मुताबिक सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है.”

संसद पहुंचे अमित शाह

संसद में अरुणाचल प्रदेश के लोगों को सेना द्वारा अधिग्रहित जमीन के मुआवजा का मुद्दा उठा

बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने संसद में अरुणाचल प्रदेश के लोगों की सेना द्वारा अधिग्रहित जमीन रके मुआवजे का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “ मैंने पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को सेना द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दें. लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.”

इसी के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं अपने आप को प्रतिबद्ध कर सकती हूं कि मैं वहां गई थी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम के साथ बैठक हुई और कई मुआवजे को मंजूरी दी जो अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए था.”

राज्‍यसभा में गृहमंत्री अमित शाह LIVE

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात पर अमित शाह ने कहा:

  • जम्‍मू-कश्‍मीर में हालात सामान्‍य हो रहे हैं
  • पुलिस की गोली से एक भी नागरिक की मौत नहीं हुई है
  • प्रदेश में इंटरनेट की बहाली पर स्‍थानीय प्रशासन फैसला करेगा
  • प्रदेश के अस्‍पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं

राज्यसभा में बैठने की जगह को लेकर नाराज हुए संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है, उन्होंने कहा,

“यह जानकर हैरान रह हूं कि राज्यसभा चैंबर में मेरे बैठने की जगह 3 से 5 वीं पंक्ति में बदल दी गई है. यह फैसला किसी ने जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत करने और हमारी आवाज दबाने के लिए लिया था. मैं इस अनुचित कदम के कारण को भी समझने में विफल रहा हूं, क्योंकि हमें एनडीए से हटाने के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इस फासले ने सदन की गरिमा को प्रभावित किया है. मैं अनुरोध करता हूं कि हमें 1/2/2 पंक्ति में सीट दी जाए.”

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शुरू होने जा रही है बैठक

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शहरी विकास के लिए संसदीय स्थायी समिति की बैठक जल्द ही शुरू होने वाली है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और हेमा मालिनी बैठक के लिए पहुंचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

व्हाट्सऐप मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री आर एस प्रसाद का बयान

व्हाट्सऐप जासूसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री आर एस प्रसाद ने लोकसभा में कहा, "व्हाट्सऐप का मानना है कि यह संभावना है कि भारत में लगभग 121 यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचने की कोशिश की गई होगी."

J&K में स्थानीय प्रशासन की सिफारिश पर बहाल होगी इंटरनेट सेवाएं: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद वहां के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और राज्य में इंटरनेट सेवा की बहाली के लिये उपयुक्त स्थिति पाए जाने संबंधी स्थानीय प्रशासन की सिफारिश मिलने पर यह सेवा भी जल्द ही बहाल की जा सकेगी.

ट्रांसजेंडर बिल पर जया बच्चन ने कहा - यह बिल अपमानजनक है

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने ट्रांसजेंडर(अधिकारों का संरक्षण) विधेयक पर कहा, "प्रमाणीकरण ही अपने आप में भेदभाव है, यह अपमानजनक है. शकल, सूरत और व्यवहार से वो किसी इंसान से अलग नहीं है. उन्हें इस तरह अपमानित करने की क्या जरूरत है कि आपको एक कमेटी के पास जाना है और बताना है कि आप एक ट्रांसजेंडर हैं? बिल कृपया एक संशोधन के लिए जाने दें."

लोकसभा ने चिट फंड्स (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया

इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस का कहना है कि इस पूरी योजना में पारदर्शिता पर ध्यान नहीं दिया गया. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी लोकसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठा सकते हैं.

कांग्रेस की नारेबाजी

इलेक्टोरल बॉन्ड में गड़बड़ी और बीजेपी पर इसका राजनीतिक फायदा उठाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने स्पीकर से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

मनीष तिवारी बोले- आरबीआई को क्यों किया दरकिनार

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सिर्फ चुनावों तक ही सीमित था. लेकिन 2018 में एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दरकिनार कर फैसला लिया.

विजय गोयल ने राज्यसभा में दिखाए मास्क, पानी की बोतल, उपसभापति ने रोका

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बहस के दौरान राज्यसभा में मास्क, मिनरल वाटर की बोतलें, एयर प्यूरीफायर की तस्वीरें और दिल्ली सरकार के विज्ञापनों को दिखाया. इस पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उनसे कहा कि आप सदन में इस तरह की चीजों का प्रदर्शन नहीं कर सकते.

जेएनयू मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस-सीपीएम का जीरो-आवर नोटिस

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सीपीएम नेता केके रागेश ने 'जेएनयू में फीस बढ़ोतरी' के मुद्दे पर राज्यसभा में जीरो-आवर नोटिस दिया.

PSUs के निजीकरण पर राज्यसभा में AAP का जीरो-आवर नोटिस

AAP सांसद संजय सिंह ने PSUs के निजीकरण को लेकर राज्यसभा में जीरो-आवर नोटिस दिया.

PSUs के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने 'PSUs में विनिवेश' को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया.

कांग्रेस सांसदों का इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस सांसदों ने इलेक्टोरल बॉन्ड को भ्रष्टाचार का नया रूप बताते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सांसद 'प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो' लिखी हुईं तख्तियां लिए भी दिखे.

(फोटो: कांग्रेस)

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ये बोले लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, ''यह सदन 130 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और मुझे लगता है कि पूरा सदन इस बात पर सहमत होगा कि सिंग यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होना चाहिए. अगर भारत के सांसद इस संकल्प को ले लेंगे तो देश के 130 करोड़ लोगों के बीच भी संदेश जाएगा.''

(फोटो: ANI)

महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर संसद परिसर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन.

राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता हूं लेकिन इस वक्त सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है.

संसद के दोनों सदन हंगामे के कारण स्थगित

महाराष्ट्र के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई. लोकसभा में लगे नारे- “संविधान की हत्या बंद करो”.

लगातार हंगामे के कारण संसद कल तक स्थगित

महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा मंगलवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

संसद परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं का विरोध प्रदर्शन

लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव

सार्वजनिक संस्थानों (PSUs) के अंधाधुंध विनिवेश के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

टीएमसी का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

कश्मीर में ग्रेनेड अटैक और सरपंच की हत्या के मुद्दे पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में "देश में इकनॉमी की स्थिति" पर चर्चा के लिए नोटिस दिया.

लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन), विधेयक 2019 पारित हो गया.

J&K में 5 अगस्त के बाद पुलिस फायरिंग में एक भी मौत नहीं : राज्यसभा में सरकार

राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 5 अगस्त से पुलिस फायरिंग में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. हालांकि सरकार ने कहा कि इस दौरान, कानून व्यवस्था संबंधित घटनाओं में 197 लोग घायल हुए और इसी दौरान आतंक संबंधी घटनाओं में 3 सुरक्षा बल शहीद हुए और 17 आतंकी मारे गए, जबकि 129 लोग घायल हुए.

अमित शाह ने लोकसभा में एसपीजी (संशोधन) विधेयक पेश किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश किया. उन्होंने कहा कि एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री और पीएम आवास पर अधिकारिक रूप से रह रहे उनके परिवार के सदस्यों को दिया जाएगा. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा आवंटित उनके आवास में रह रहे परिवार के सदस्यों को 5 साल के लिए एसपीजी कवर दिया जाएगा.

SPG सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का सरकार पर वार

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्रियों को मुहैया किए गए एसपीजी सुरक्षा को हटाने के लिए दिए गए कारण ये हैं की 'एसपीजी कवर देने के लिए व्यक्तियों की संख्या शायद काफी ज्यादा हो सकती है'. पूर्व पीएम राजीव गांधी के सुरक्षा कवर को हटाने के लिए भी यही कारण दिया गया था.”

मनीष तिवारी ने कहा, "यह एक बहुपक्षीय लोकतंत्र है और इस तरह के मुद्दों को पार्टी पक्षपात से ऊपर रखा जाना चाहिए. सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग अब प्रधानमंत्री नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि उस स्थिति में उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण उन्हें खतरा कम हो जाता है."

गृहमंत्री अमित शाह का SPG बिल 2019 पर लोकसभा में संबोधन

SPG (संशोधन) बिल लोकसभा में पारित

लोकसभा ने एसपीजी (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया. विरोध में कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया.

GDP और आर्थिक विकास पर राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का संबोधन

लोकसभा ने दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक, 2019 पारित किया 

राज्यसभा में वित्त मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

देश की आर्थिक स्थिति पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के दौरान विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर संसद में बहस

लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि उन्होंने (प्रज्ञा ठाकुर) कांग्रेस को टेररिस्ट पार्टी कहा था, जिस पार्टी के हजारों नेताओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिए. ये क्या चल रहा है? क्या ये सदन इस पर चुप रहेगा? महात्मा गांधी के हत्यारे को 'देशभक्त' कहा गया.

"प्रज्ञा ठाकुर के बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया"

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर) जो भी कहा, वो रिकॉर्ड से हटा दिया गया. अगर यह ऑन रिकॉर्ड नहीं है, तो इस पर बहस कैसे हो सकता है.

राजनाथ सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान का किया विरोध

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई नाथूराम गोड्से को 'देशभक्त' कहता है, तो हमारी पार्टी इसका विरोध करती है. महात्मा गांधी हमारे लिए आदर्श हैं. वे हमारे पथ-प्रदर्शक हैं और हमेशा रहेंगे.

कांग्रेस सांसदों का लोकसभा से वॉकआउट

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. गुरुवार को लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोड्से को 'देशभक्त' बुलाया था.

HRD मंत्री ने बताया- 10 और 12 की CBSE बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "सीबीएसई ने एससी / एसटी उम्मीदवारों समेत पूरे भारत में सभी स्कूलों के सभी छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की परीक्षा फीस 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी है. हालांकि इसमें दिल्ली सरकार के स्कूल शामिल नहीं हैं.

चिट फंड संशोधन बिल, 2019 राज्यसभा में पारित

दिल्ली अनधिकृत कालोनियों की मान्यता बिल लोकसभा में पास

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (अनधिकृत कालोनियों में निवासियों के संपत्ति अधिकारों की मान्यता) विधेयक, लोकसभा में पारित हुआ

सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली: नागा पीपल्स फ्रंट सांसदों और नॉर्थ ईस्ट के कांग्रेस सांसदों ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो: ANI)

डीएमके सांसदों ने की फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की मांग

दिल्ली: संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने डीएमके सांसदों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की मांग के साथ किया प्रदर्शन.

(फोटो: ANI)

प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में मांगी माफी

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में दिए गए अपने एक बयान पर विवाद पैदा होने के बाद माफी मांग ली है. प्रज्ञा ने 29 नवंबर को लोकसभा में कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करते हुए माफी मांगती हूं. हालांकि प्रज्ञा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि प्रज्ञा ने लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया था.

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित

मैंने लोकसभा में गोडसे को नहीं कहा देशभक्त: प्रज्ञा

लोकसभा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''27 नवंबर को एसपीजी संशोधन बिल 2019 पर चर्चा के दौरान मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था. मैंने तो उनका नाम भी नहीं लिया था. अगर मैंने किसी की भावनाओं को आहत किया है तो मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं.''

(फोटो: ANI)

राज्यसभा में उठा हैदराबाद रेप-मर्डर का मामला

हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना पर AIADMK सांसद विजिला सत्यनाथ ने कहा, ''देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. इस घटना को अंजाम देने वाले चारों लोगों को 31 दिसंबर से पहले फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए.''

(फोटो: ANI)

हैदराबाद रेप-मर्डर: आरोपियों पर बोलीं जया बच्चन- ऐसे लोगों की हो लिंचिंग

राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद रेप-मर्डर मामले पर कहा, ''मुझे लगता है कि यह वो समय है, जब जनता चाहती है कि सरकार माकूल जवाब दे. जनता के बीच लाकर ऐसे लोगों (रेप करने वालों) की लिंचिंग होनी चाहिए.''

हैदराबाद केस के आरोपियों को हो कड़ी से कड़ी सजा: राजनाथ

हैदराबाद रेप-मर्डर मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ''इस घटना से हर किसी को तकलीफ हुई है. आरोपियों को उनके अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों को रोकने के लिए हम ऐसा कानून बनाने के लिए तैयार हैं, जिस पर पूरा सदन सहमत हो.''

(फोटो: ANI)

संसद में नागरिकता संशोधन बिल पर लग सकती है मुहर

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसद भवन में ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में नागरिकता संशोधन बिल पर मुहर लग सकती है

राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रीय दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण से संबंधित विधेयक को चर्चा कराने और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली (अनधिकृत कॉलोनियों में निवासियों के सार्वजनिक अधिकारों को मान्यता) विधेयक, 2019 को आगे बढ़ाएंगे

प्याज के बढ़ते दाम पर चर्चा के लिए आप सांसद संजय सिंह ने नोटिस दिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा कहा कि हमारी सेना हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है, वो हमारे बॉर्डर की देखभाल अपनी जान लगाकर कर रहे हैं.

देश में होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. शाह ने राज्यसभा में कहा सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव के लिए काम किया जा रहा .

वित्त मंत्री आज टैक्सेशन लॉ बिल राज्यसभा में पेश करेंगी

संसद पहुंचे चिदंबरम

INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर रिहा हुए चिदंबरम आज सुबह संसद पहुंचे. चिदंबरम को करीब 106 दिनों के बाद जमानत मिली

प्याज पर प्रदर्शन

प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Nov 2019,12:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT