advertisement
संसद में फिलहाल शीतकालीन सत्र चल रहा है. यह सत्र 13 दिसंबर तक चलने की संभावना है. ये 17वीं लोकसभा का दूसरा और राज्यसभा का 250वां सत्र है.
शीतकालीन सत्र के बारे में लोकसभा सचिवालय के बयान में कहा गया है, ''17वीं लोकसभा का दूसरा सत्र 18 नवंबर, 2019, सोमवार को शुरू होगा. सरकारी कामकाज के विषयों को देखते हुए यह सत्र 13 दिसंबर को समाप्त होने की उम्मीद है.'' वहीं, राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने एक बयान में कहा, ''राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक 18 नवंबर 2019 को बुलाई है. सरकारी कामकाज को देखते हुए यह बैठक 13 दिसंबर को समाप्त होगी.''
शिवसेना संसद में विपक्ष में बैठेगी. इस बात की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है. जोशी ने कहा, ''शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने पहले ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, अब उनकी बातचीत कांग्रेस और NCP नेताओं से चल रही है ऐसे में वह खुद NDA के साथ नहीं रहना चाहते, जो हमें मंजूर है.''
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''फारूक अब्दुल्ला साहब, जो 3 महीने से ज्यादा से हिरासत में हैं, उनको संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति मिलनी चाहिए.''
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले NDA की बैठक में भाग लेने के बाद LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " एनडीए के सहयोगी दलों में बेहतर तालमेल के लिए हमने प्रधानमंत्री से NDA समन्वय समिति बनाने या NDA संयोजक नियुक्त करने का अनुरोध किया है.”
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा, ''हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहते हैं. उत्तम से उत्तम बहस जरूरी है. वाद हो, विवाद हो, संवाद हो. हर कोई अपनी बुद्धिशक्ति का प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल करे और सदन की चर्चा को समृद्ध बनाने में योगदान दे.''
महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते फसलों को पहुंचे नुकसान के मुद्दे पर शिवसेना ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
'आर्टिकल 370 के बेअसर होने के बाद जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता' को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.
दिल्ली: राज्यसभा सांसद नजीर अहमद और मीर मोहम्मद फय्याज ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संसद परिसर में किया प्रदर्शन
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर टीएमसी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.
राज्यसभा में जगन्नाथ मिश्रा, अरुण जेटली, सुखदेव सिंह लिबड़ा, राम जेठमलानी और गुरुदास गुप्ता को याद किया गया.
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने की मांग के साथ शिवसेना सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि उनका निधन एक पार्टी का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नुकसान है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर आज इलेक्ट्रिक कार से संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने की अपील की.
AAP सांसद भगवंत मान ने वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा, ''क्या सरकार ये मानने के लिए तैयार है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है?''
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे- ''विपक्ष पर हमला बंद करो, फारूक अब्दुल्ला जी को रिहा करो, वी वॉन्ट जस्टिस (हम न्याय चाहते हैं)''
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, '' फारूक अब्दुल्ला जी को हिरासत में लिए हुए आज 108 दिन हो चुके हैं. ये क्या जुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उनको संसद लाया जाए. यह उनका संवैधानिक अधिकार है." इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का भी मुद्दा उठाना चाहता हूं.''
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में अरुण जेटली को याद करते हुए कहा, ''संघर्ष का दूसरा नाम अरुण जेटली थे और उनके हर संघर्ष में मैं उनके साथ रहा.''
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा में कहा, ''21 राज्यों में जल गुणवत्ता की जांच में मुंबई का पानी सबसे बेहतर और दिल्ली का पानी सबसे खराब पाया गया. पानी जैसे मुद्दे पर कभी हमने राजनीति नहीं की.''
राज्यसभा के 250वें सत्र के शुरुआती दिन सदन में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे के करीब सदन में भाषण देंगे.
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, ''इस सदन के दो पहलू खास हैं- स्थायित्व और विविधता. स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्य सभा कभी भंग नहीं होती, और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है.''
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, ''एनसीपी और बीजेडी ने खुद ही अनुशासन बनाया है कि हम वेल में नहीं जाएंगे. मैंने देखा है कि उन्होंने एक बार भी इस नियम को तोड़ा नहीं है. मेरी पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों को सीखना होगा कि इस नियम का पालन करने के बावजूद भी ना एनसीपी की राजनीतिक विकास यात्रा में रुकावट आई है, ना बीजेडी राजनीतिक विकास यात्रा में रुकावट आई है.''
शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समेत विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को नोटिस देकर भारत में इकनॉमी की स्थिति पर चर्चा करने की मांग की.
जेएनयू में छात्रों के आंदोलन का मुद्दा अब संसद तक पहुंच चुका है. आरएसपी, आईयूएमएल और टीएमसी ने जेएनयू मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है.
मोदी सरकार ने हाल ही में पूरे गांधी परिवार यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा दी थी. अब कांग्रेस इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस की तरफ से सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
लोकसभा में विपक्षी दलों ने वेल में जाकर जमकर नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं ने तानाशाही बंद करो, जवाब दो-जवाब दो के नारे लगाए. नेताओं ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का विरोध किया.
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी सांसद परवेश सिंह वर्मा ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई की. बीजेपी सांसद ने कहा, पांच साल पहले अकेले दिल्ली सीएम खांसते थे, आज पूरी दिल्ली खांस रही है. उन्होंने दिल्ली को जो दिया है वो है 'प्रदूषण'.
बीजेपी सांसद परवेश ने ये भी कहा, “कि पिछले 4.5 सालों से दिल्ली के सीएम कहते रहे कि प्रधानमंत्री उन्हें काम नहीं करने देते हैं, दिल्ली के उपराज्यपाल उन्हें काम नहीं करने देते. अब पिछले 6 महीनों में हर कोई उन्हें काम करने दे रहा है, वह सब कुछ फ्री में बांट रहे हैं.”
तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार मास्क पहनकर लोकसभा पहुंची और वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. काकोली ने कहा, "दिल्ली में लोग मास्क लगाकर घूम रहे हैं. जब हमारे देश में 'स्वच्छ भारत मिशन' है, तो क्या हमारे पास 'स्वच्छ हवा मिशन' नहीं हो सकता है? क्या हमें स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार सुनिश्चित नहीं किया जाना चाहिए?"
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लोकसभा में कहा, दिल्ली वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब ऑड-ईवन और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाकर इसे दूर नहीं जा सकता. हमें लॉन्ग टर्म समाधान की आवश्यकता है.
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी कवर वापस लेने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारे नेताओं की सुरक्षा के मुद्दों को पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे रखना चाहिए."
राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं की SPG सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “कुछ भी राजनीतिक नहीं है, सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. गृह मंत्रालय का एक बहुत ही निर्धारित पैटर्न है और एक प्रोटोकॉल है. यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जाता है, यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे की धारणा के मुताबिक सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है.”
बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने संसद में अरुणाचल प्रदेश के लोगों की सेना द्वारा अधिग्रहित जमीन रके मुआवजे का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “ मैंने पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को सेना द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दें. लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.”
इसी के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं अपने आप को प्रतिबद्ध कर सकती हूं कि मैं वहां गई थी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम के साथ बैठक हुई और कई मुआवजे को मंजूरी दी जो अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए था.”
जम्मू-कश्मीर के हालात पर अमित शाह ने कहा:
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है, उन्होंने कहा,
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शहरी विकास के लिए संसदीय स्थायी समिति की बैठक जल्द ही शुरू होने वाली है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और हेमा मालिनी बैठक के लिए पहुंचे.
व्हाट्सऐप जासूसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री आर एस प्रसाद ने लोकसभा में कहा, "व्हाट्सऐप का मानना है कि यह संभावना है कि भारत में लगभग 121 यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचने की कोशिश की गई होगी."
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद वहां के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और राज्य में इंटरनेट सेवा की बहाली के लिये उपयुक्त स्थिति पाए जाने संबंधी स्थानीय प्रशासन की सिफारिश मिलने पर यह सेवा भी जल्द ही बहाल की जा सकेगी.
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने ट्रांसजेंडर(अधिकारों का संरक्षण) विधेयक पर कहा, "प्रमाणीकरण ही अपने आप में भेदभाव है, यह अपमानजनक है. शकल, सूरत और व्यवहार से वो किसी इंसान से अलग नहीं है. उन्हें इस तरह अपमानित करने की क्या जरूरत है कि आपको एक कमेटी के पास जाना है और बताना है कि आप एक ट्रांसजेंडर हैं? बिल कृपया एक संशोधन के लिए जाने दें."
कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस का कहना है कि इस पूरी योजना में पारदर्शिता पर ध्यान नहीं दिया गया. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी लोकसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठा सकते हैं.
इलेक्टोरल बॉन्ड में गड़बड़ी और बीजेपी पर इसका राजनीतिक फायदा उठाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने स्पीकर से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सिर्फ चुनावों तक ही सीमित था. लेकिन 2018 में एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दरकिनार कर फैसला लिया.
बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बहस के दौरान राज्यसभा में मास्क, मिनरल वाटर की बोतलें, एयर प्यूरीफायर की तस्वीरें और दिल्ली सरकार के विज्ञापनों को दिखाया. इस पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उनसे कहा कि आप सदन में इस तरह की चीजों का प्रदर्शन नहीं कर सकते.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सीपीएम नेता केके रागेश ने 'जेएनयू में फीस बढ़ोतरी' के मुद्दे पर राज्यसभा में जीरो-आवर नोटिस दिया.
AAP सांसद संजय सिंह ने PSUs के निजीकरण को लेकर राज्यसभा में जीरो-आवर नोटिस दिया.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने 'PSUs में विनिवेश' को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया.
कांग्रेस सांसदों ने इलेक्टोरल बॉन्ड को भ्रष्टाचार का नया रूप बताते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सांसद 'प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो' लिखी हुईं तख्तियां लिए भी दिखे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, ''यह सदन 130 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और मुझे लगता है कि पूरा सदन इस बात पर सहमत होगा कि सिंग यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होना चाहिए. अगर भारत के सांसद इस संकल्प को ले लेंगे तो देश के 130 करोड़ लोगों के बीच भी संदेश जाएगा.''
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर संसद परिसर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता हूं लेकिन इस वक्त सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है.
महाराष्ट्र के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई. लोकसभा में लगे नारे- “संविधान की हत्या बंद करो”.
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा मंगलवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
सार्वजनिक संस्थानों (PSUs) के अंधाधुंध विनिवेश के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
कश्मीर में ग्रेनेड अटैक और सरपंच की हत्या के मुद्दे पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 5 अगस्त से पुलिस फायरिंग में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. हालांकि सरकार ने कहा कि इस दौरान, कानून व्यवस्था संबंधित घटनाओं में 197 लोग घायल हुए और इसी दौरान आतंक संबंधी घटनाओं में 3 सुरक्षा बल शहीद हुए और 17 आतंकी मारे गए, जबकि 129 लोग घायल हुए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश किया. उन्होंने कहा कि एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री और पीएम आवास पर अधिकारिक रूप से रह रहे उनके परिवार के सदस्यों को दिया जाएगा. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा आवंटित उनके आवास में रह रहे परिवार के सदस्यों को 5 साल के लिए एसपीजी कवर दिया जाएगा.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्रियों को मुहैया किए गए एसपीजी सुरक्षा को हटाने के लिए दिए गए कारण ये हैं की 'एसपीजी कवर देने के लिए व्यक्तियों की संख्या शायद काफी ज्यादा हो सकती है'. पूर्व पीएम राजीव गांधी के सुरक्षा कवर को हटाने के लिए भी यही कारण दिया गया था.”
मनीष तिवारी ने कहा, "यह एक बहुपक्षीय लोकतंत्र है और इस तरह के मुद्दों को पार्टी पक्षपात से ऊपर रखा जाना चाहिए. सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग अब प्रधानमंत्री नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि उस स्थिति में उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण उन्हें खतरा कम हो जाता है."
लोकसभा ने एसपीजी (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया. विरोध में कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया.
देश की आर्थिक स्थिति पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के दौरान विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि उन्होंने (प्रज्ञा ठाकुर) कांग्रेस को टेररिस्ट पार्टी कहा था, जिस पार्टी के हजारों नेताओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिए. ये क्या चल रहा है? क्या ये सदन इस पर चुप रहेगा? महात्मा गांधी के हत्यारे को 'देशभक्त' कहा गया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर) जो भी कहा, वो रिकॉर्ड से हटा दिया गया. अगर यह ऑन रिकॉर्ड नहीं है, तो इस पर बहस कैसे हो सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई नाथूराम गोड्से को 'देशभक्त' कहता है, तो हमारी पार्टी इसका विरोध करती है. महात्मा गांधी हमारे लिए आदर्श हैं. वे हमारे पथ-प्रदर्शक हैं और हमेशा रहेंगे.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. गुरुवार को लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोड्से को 'देशभक्त' बुलाया था.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "सीबीएसई ने एससी / एसटी उम्मीदवारों समेत पूरे भारत में सभी स्कूलों के सभी छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की परीक्षा फीस 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी है. हालांकि इसमें दिल्ली सरकार के स्कूल शामिल नहीं हैं.
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (अनधिकृत कालोनियों में निवासियों के संपत्ति अधिकारों की मान्यता) विधेयक, लोकसभा में पारित हुआ
दिल्ली: नागा पीपल्स फ्रंट सांसदों और नॉर्थ ईस्ट के कांग्रेस सांसदों ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली: संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने डीएमके सांसदों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की मांग के साथ किया प्रदर्शन.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में दिए गए अपने एक बयान पर विवाद पैदा होने के बाद माफी मांग ली है. प्रज्ञा ने 29 नवंबर को लोकसभा में कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करते हुए माफी मांगती हूं. हालांकि प्रज्ञा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि प्रज्ञा ने लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया था.
लोकसभा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''27 नवंबर को एसपीजी संशोधन बिल 2019 पर चर्चा के दौरान मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था. मैंने तो उनका नाम भी नहीं लिया था. अगर मैंने किसी की भावनाओं को आहत किया है तो मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं.''
हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना पर AIADMK सांसद विजिला सत्यनाथ ने कहा, ''देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. इस घटना को अंजाम देने वाले चारों लोगों को 31 दिसंबर से पहले फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए.''
राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद रेप-मर्डर मामले पर कहा, ''मुझे लगता है कि यह वो समय है, जब जनता चाहती है कि सरकार माकूल जवाब दे. जनता के बीच लाकर ऐसे लोगों (रेप करने वालों) की लिंचिंग होनी चाहिए.''
हैदराबाद रेप-मर्डर मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ''इस घटना से हर किसी को तकलीफ हुई है. आरोपियों को उनके अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों को रोकने के लिए हम ऐसा कानून बनाने के लिए तैयार हैं, जिस पर पूरा सदन सहमत हो.''
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसद भवन में ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में नागरिकता संशोधन बिल पर मुहर लग सकती है
राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रीय दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण से संबंधित विधेयक को चर्चा कराने और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली (अनधिकृत कॉलोनियों में निवासियों के सार्वजनिक अधिकारों को मान्यता) विधेयक, 2019 को आगे बढ़ाएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा कहा कि हमारी सेना हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है, वो हमारे बॉर्डर की देखभाल अपनी जान लगाकर कर रहे हैं.
देश में होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. शाह ने राज्यसभा में कहा सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव के लिए काम किया जा रहा .
INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर रिहा हुए चिदंबरम आज सुबह संसद पहुंचे. चिदंबरम को करीब 106 दिनों के बाद जमानत मिली
प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)