Home News India Deepika से Jacqueline तक...जब कपड़े बने फिल्मों में विवाद की वजह
Deepika से Jacqueline तक...जब कपड़े बने फिल्मों में विवाद की वजह
Bollywood Dress Controversies:आदिपुरुष, रुस्तम, पद्मावत, कॉकटेल फिल्मों में कॉस्ट्यूम को लेकर छिड़ा था विवाद
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
दीपिका, जैकलीन, अजय देवगन, अक्षय कुमार की फिल्मों में ड्रेस बना विवाद का कारण
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान'(Pathaan) रिलीज होने से पहले विवादों में आ गई है. फिल्म में कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद इतना गर्मा गया कि मध्य प्रदेश में इसके बैन होने तक के कयास लग रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स द्वारा पहने गए कपड़ों पर विवाद हुआ है. इससे पहले भी आदिपुरुष, रुस्तम, पद्मावत, कॉकटेल, ढिशूम जैसे कई फिल्मों के साथ ऐसा विवाद हो चुका है. वहीं विवाद के बाद कुछ के लिए फिल्म मेकर्स को सफाई देनी पड़ी तो कुछ मामलों में एडिटिंग के जरिये विवाद को शांत करने की कोशिश की गई. आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ चर्चित विवादों पर जब कपड़े इन फिल्मों के लिए विवाद की वजह बने.
पठानः शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' विवादों में है. हाल ही में फिल्म का एक गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया गया, जिसमें दीपिका का पहनावा पसंद नहीं आया. दीपिका गाने में केसरिया रंग की बिकिनी पहने दिखी हैं, जिस वजह से फिल्म का बायकॉट हो रहा है. बता दें कि ये फिल्म 23 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी.
(फोटोः ट्विटर)
आदिपुरुषः हाल ही में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर सामने आया था. वहीं टीजर देख लोग इसका विरोध करना शुरू कर दिए. दरअसल, इस फिल्म में रावण और भगवान हनुमान का लुक कुछ लोगों को रास नहीं आया और इसका जमकर विरोध हुआ. लोगों का कहना था कि रावण और भगवान हनुमान के लुक को मुगल की तरह दिखाया गया है. बता दें कि इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखे.जबकि सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को 12 जनवरी, 2023 को रिलीज किया जाएगा.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
पद्मावतः संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत कई कारणों से विवाद में रही. इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने विरोध जताया था. विरोध के चलते कई जगहों पर आगजनी भी हुई. राजपूत करणी सेना ने पद्मावत निर्माताओं पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं फिल्म के घूमर गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस को लेकर भी हंगामा हुआ था. करणी सेना की ओर से कहा गया था कि फिल्म में दीपिका ने साड़ी पहनकर कमर फ्लॉन्ट की है. जबकि महारानी पद्मावती ने हमेशा साड़ी से अपने तन को छिपाया. वहीं हंगामे के बाद मेकर्स को ग्राफिक्स के जरिये दीपिका की कमर को कवर करना पड़ा था. इसके अलावा साल 2018 में आई इस फिल्म का नाम भी पद्मावती से पद्मावत किया गया था.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
रुस्तमः 1959 में बॉम्बे के सबसे चर्चित मर्डर केस पर आधारित फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार ने नेवी अफसर की जैसी ड्रेस पहनी थी उसपर विवाद हो गया था. दरअसल, उस ड्रेस में कई तरह की गड़बड़ियां थीं और फिल्म मेकर्स ने बिना रिसर्च किए मेडल लगा दिए थे. हलांकि विवाद होने पर फिल्म मेकर्स ने उन गलतियों के लिए माफी मांगी थी.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कॉकटेलः साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉकटेल' में भी विवाद का सबब ड्रेस ही बना था. दरअसल, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण 'वेरोनिका' की भूमिका में नजर आई थी. इस फिल्म के दौरान एक्ट्रेस की ड्रेस और क्लीवेज शो करने पर काफी विवाद हुआ था. कॉकटेल' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा सैफ अली खान, डायना पैंटी मुख्य किरदार में थे.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
ढिशूमः 31 जुलाई 2016 को आई फिल्म ढिशूम का भी विवादों से नाता रहा. इस फिल्म के एक गाने में जैकलीन फर्नांडीज ने शॉर्ट ड्रेस के साथ कमर पर कृपाण बांधा था. सिख संगठनों द्वारा आपत्ति के बाद एडिटिंग की मदद से वह कृपाण हटाना पड़ा था.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
सैम बहादुरः फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर में विकी कौशल के ड्रेस पर विवाद हुआ. फिल्म का पोस्टर जब रिलीज हुआ तो विकी कौशल की ड्रेस पर विवाद पैदा हो गया. दरअसल, विकी ने सैम मानेकशॉ के किरदार में जो ड्रेस पहनी थी उसपर गलत बैज लगे थे.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
थैंक गॉडः अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का जब ट्रेलर सामने आया तो फिल्म पर तलवार लटक गई थी. दरअसल, फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी. बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के अवतार में नजर आए थे. सिर्फ इतना ही नहीं सूट-बूट पहने चित्रगुप्त धर्म और कर्म का फैसला भी करते दिखे थे.ऐसे में लोगों ने मेकर्स पर आरोप लगाया कि भगवान का क्रिएटिविटी के नाम पर मजाक बनाया गया है. वहीं कायस्थ समाज का कहना था कि फिल्म में अजय देवगन कम कपड़ों वाली लड़कियों के साथ नजर आ रहे हैं और ये हिंदू धर्म का अपमान है.