Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाः नीतीश का डॉक्टर्स को तोहफा, बिहार जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

Qपटनाः नीतीश का डॉक्टर्स को तोहफा, बिहार जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
24 जनवरी को आएगा लालू पर फैसला
i
24 जनवरी को आएगा लालू पर फैसला
(फोटोः Altered by quint)

advertisement

लालू के खिलाफ चारा घोटाले के तीसरे मामले में फैसला 24 जनवरी को

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामलों में से तीसरे मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत अपना फैसला 24 जनवरी को सुनाएगी. दो मामलों में लालू को दोषी करार दिया जा चुका है. मामला 1990 के दशक में चाइबासा ट्रेजरी से कथित तौर पर 35.62 करोड रपये फर्जी तरीके से निकालने से जुड़ा है, जब लालू अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे.

सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार विशेष न्यायाधीश एस एस प्रसाद ने फैसला सुनाने के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की. मामले में दलीलें पूरी हो चुकी हैं. देवघर ट्रेजरी से अवैध तरीके से पैसा निकालने से जुड़े चारा घोटाले के दूसरे में मामले में लालू को पिछले महीने दोषी करार दिया गया था और वह बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने शनिवार को मामले में लालू को साढे तीन साल कैद की सजा सुनाई थी.

पटना-मोकामा MEMU ट्रेन आग हादसे की जांच शुरू

मोकामा स्टेशन पर खड़ी मोकामा-पटना मेमू ट्रेन में मंगलवार की देर रात आग लगने से चार बोगियां खाक होने की घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है. बुधवार की सुबह गठित टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी. जांच टीम में एडीआरएम अरविंद कुमार रजक, वरीय परिचालन प्रबंधक एमके तिवारी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सीएम मिश्र के साथ एसएफएल की टीम समेत कई अधिकारी शामिल हैं. अभी तक की जांच में क्या पता चला, इस पर कोई अधिकारी बोल नहीं रहा है. हालांकि अधिकारियों ने इतने बड़े स्टेशन पर आग बुझाने की कोई व्यवस्था न होने पर आपत्ति दर्ज की है.

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के इंजन और ओवरहेड वायर के बीच के पैंड्रोल को ओएचडी वायर से अलग नहीं किया गया था. शॉर्ट सर्किट का यह भी एक कारण हो सकता है. सूत्रों की मानें तो यार्ड में ट्रेन के दरवाजे और खिड़कियां बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों के बोगियों में घुसने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता. आग लगने के कारणों की जांच के लिए दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर ने एडीआरएम अरविंद रजक के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार आएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को बिहार आएंगे. वह करीब तीन घंटे बिहार में रहेंगे. दोपहर 2.05 बजे कोविंद विशेष विमान से दिल्ली से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. गया से वे पौने तीन बजे हेलीकॉप्टर से राजगीर जाएंगे. राजगीर में राष्ट्रपति नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का 3 बजे उद्घाटन करेंगे. वह वहां 4.00 बजे तक रहेंगे.

उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रपति गया लौट आएंगे और वहां से शाम पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजगीर के इस सम्मेलन में भाग लेंगे. गया एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी डॉक्टरों को केंद्र की तर्ज पर प्रमोशन

सरकारी डॉक्टरों को राज्य सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. अब राज्य के सरकारी डॉक्टरों को केंद्र की तर्ज पर डायनमिक एसीपी का लाभ मिलेगा. राज्य मंत्रिपरिषद ने बुधवार शाम इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी.

विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि चिकित्सकों के केंद्र में लागू डायनमिक एसीपी की व्यवस्था को हूबहू लागू किया गया है. वैचारिक रूप से यह अक्टूबर, 2008 से प्रभावी होगा, जबकि वित्तीय लाभ पहली अप्रैल, 2017 से मिलेगा. डायनमिक एसीपी के लिए 4-5-4 और 7 साल की व्यवस्था लागू की गई है. डायनमिक एसीपी को लाभ प्रदेश के करीब 7,000 चिकित्सकों को मिलेगा. इनमें मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत 1500 चिकित्सक शिक्षक और एक हजार रिटायर्ड चिकित्सक भी शामिल हैं.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT