ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः मुंबई अग्निकांड में दो पब मालिक अरेस्ट, सिवन बने ISRO चीफ

पढ़िए- गुरुवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबईः कमला मिल्स अग्निकांड मामले में पब मालिक गिरफ्तार

मुंबई के कमाल मिल्स अग्निकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीती 29 दिसंबर की रात हुए कमला मिल्स हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस हादसे में आरोपी और 'वन अबव' पब के सह-मालिक जिगर सांघवी और क्रिपेश सांघवी को गिरफ्तार किया है.

सांघवी ब्रदर्स हादसे के बाद से फरार चल रहे थे. बुधवार को पुलिस ने उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया. इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को होलट मालिक विशाल करिया को गिरफ्तार किया था. करिया पर सांघवी ब्रदर्स और 'वन अबव' पब के मालिक अभिजीत मनकर को शरण देने का आरोप है. मनकर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ेंः मुंबई: कमला मिल्स अग्‍न‍िकांड में असली गुनहगार को बचाने की कोशिश?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, बेघरों का कैसे बनेगा आधार कार्ड?

सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लेकर सरकार से सवाल किया है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वह सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार को अनिवार्य कर रही है, लेकिन वह उन बेघर लोगों का आधार कार्ड कैसे बनाएगी, जिनके पास स्थायी या अस्थायी दोनों में से कोई पता-ठिकाना नहीं है.

जस्टिस मदन बी लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने देशभर में शहरी बेघरों को बसेरे उपलब्ध कराने के लिये दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जानना चाहा कि शहरी बेघरों के आधार कार्ड कैसे बन रहे हैं? राज्य सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पीठ ने सवाल किया, अगर कोई व्यक्ति बेघर है तो आधार कार्ड में उसे कैसे वर्णित किया जाता है. मेहता ने इस सवाल के जवाब में कहा, यही संभावना है कि उनके पास आधार नहीं होगा. इस पर पीठ ने जानना चाहा कि क्या आधार कार्ड नहीं रखने वाले ऐसे बेघर लोग भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार के लिये अस्तित्व में ही नहीं है और उन्हें इन बसेरों में जगह नहीं मिलेगी?

0

ASEAN में होगी चीन के पड़ोसियों के बीच पैठ बनाने की कोशिश

गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी आसियान के दस देशों के प्रमुखों के साथ विशेष मुलाकात करेंगे. इसे चीन के पड़ोसियों के बीच भारत की पैठ बनाने की बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

पीएम मोदी 25 जनवरी को थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई के राष्ट्र प्रमुखों के साथ बंद कमरे में द्विपक्षीय रिश्तों की दशा और दिशा पर बात करेंगे.

बातचीत के लिए पहले की तैयारियों में इन सभी देशों ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में भारत को राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया है.

भारत ने इन सभी दस देशों के प्रमुखों को इस साल गणतंत्र दिवस परेड में प्रमुख अतिथि बना कर यह जताया है कि वह अब लीक से हट कर कूटनीति करने को तैयार है. यह इसलिए भी खास है क्योंकि आसियान के साथ भारत के रिश्तों की यह 25वीं वर्षगांठ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

के. सिवन होंगे ISRO के नए अध्यक्ष

प्रख्यात वैज्ञानिक के. सिवन बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुंसधान संगठन (इसरो) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए. तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के वर्तमान निदेशक सिवन, ए.एस. किरन कुमार की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल तीन सालों का होगा.

आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र सिवन की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दे दी है. सिवन ने पीएसएलवी, जीएसएलवी और जीएसएलवी एमके-आई11 वाहन के डिजाइन में काफी योगदान दिया है.

सिवन ने 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी से वैमानिक इंजीनियरिंग से स्नातक की परीक्षा पास की थी. उन्होंने 1982 में आईआईएससी,बैंगलोर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में अपना एमई लिया. इसके बाद, उन्होंने 2006 में आईआईटी-बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में अपनी पीएचडी पूरी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्चुअल आईडी से और सुरक्षित होगा आधार

आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए UIDAI अब कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है. आधार डेटा को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए UIDAI वर्चुअल आईडी की शुरुआत करने जा रहा है. इसके बाद अब सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अंकों वाला आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं होगा. इसके बदले वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे. एक जून से सभी एजेंसियों को इसे लागू करना होगा.

यह वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होगी और इसे आधार की वेबसाइट से जनरेट किया जा सकेगा. इससे लोगों की पहचान सुरक्षित रहेगी. वर्चुअल आईडी हर जगह आधार नंबर देने की मजबूरी खत्म कर देगी. इससे आधार का डेटा यानी नाम, उम्र, पता आदि भी सुरक्षित रखा जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए सिरे से होगी सिख विरोधी दंगे के 186 मामलों की जांच

1984 के सिख विरोधी दंगे में बंद कर दिए गए 186 मामलों की नए सिरे से जांच होगी. हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन सुप्रीम कोर्ट करेगा. एसआइटी के दो अन्य सदस्यों में एक पूर्व आइपीएस अधिकारी होगा. वह आईजी रैंक से नीचे का नहीं होगा. तीसरा सदस्य दिल्ली में उपलब्ध वर्तमान आईपीएस होगा. कोर्ट ने इसके लिए सरकार और याचिकाकर्ता के वकील से नाम मांगे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़के थे. इसमें सैकड़ों सिखों की जान गई थी. गुरलैंद सिंह कहलों ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दंगों की जांच एसआइटी से कराने की मांग की है.

बीती 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया था. इसे सरकार द्वारा गठित एसआइटी द्वारा बंद किए गए 241 मामलों की जांच सौंपी थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी थी. बुधवार को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने रिपोर्ट देख कर कहा कि एसआइटी ने 241 में से 186 मामलों की आगे जांच नहीं की. एसआइटी गठन के लिए पीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश एएसजी पिंकी आनंद और याचिकाकर्ता के वकील एचएस फुल्का से तीन नाम देने को कहा है. कोर्ट ने सरकार और फुल्का को बुधवार को ही तीन नामों का सुझाव देने को कहा था. इस मामले में कोर्ट गुरुवार को फिर सुनवाई करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×