advertisement
अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया है. पायल रोहतगी ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. पायल के मुताबिक उन्होंने गूगल से जानकारी लेकर मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाया था, जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है.
रविवार को पायल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया-
इस ट्वीट को अब तक 6 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.
राजस्थान के बूंदी जिले की पुलिस ने पायल को गुजरात के अहमदाबाद से हिरासत में लिया है. इसके बाद अब उन्हें बूंदी लाया जा रहा है. इस बारे में राजस्थान के बूंदी की एसपी ममता गुप्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "पायल रोहतगी को हिरासत में लिया गया है, और उन पर पर मामला दर्ज किया गया है."
पायल रोहतगी पर स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार के खिलाफ वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया था. युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शर्मा ने आरोप लगाया था कि रोहतगी ने मोतीलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाकर उनका अपमान किया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पोस्ट में पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी ऐसी बातें लिखी गईं हैं, जिससे भारत के विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि ये पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता के भी विपरीत है.
ये भी पढ़ें- राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का चमचा बताकर फंस गई पायल रोहतगी?
एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने सती प्रथा को बताया सही,सोशल मीडिया पर बवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)