ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायल रोहतगी के खिलाफ FIR,नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

रोहतगी ने एक वीडियो में मोतीलाल नेहरू पर किया था कमेंट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर उनके एक बयान के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. रोहतगी ने एक वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी मोतीलाल नेहरू के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके अलावा उन पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है. उनके वीडियो जारी होने के बाद शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पायल रोहतगी का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के युवा नेता चर्मेश शर्मा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनकी इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईटी अधिनियम की धारा-66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया है.

पायल रोहतगी पर क्या हैं आरोप?

शर्मा ने आरोप लगाया कि रोहतगी ने मोतीलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाकर उनका अपमान किया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पायल रोहतगी ने जवाहरलाल नेहरू की पत्नी के चरित्र पर भी झूठे आरोप लगाकर उनका अपमान किया है. इस मामले में उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पायल रोहतगी इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुकी हैं. उन्होंने कुछ ही महीने पहले राजा राममोहन राय को लेकर भी एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने राममोहन राय को अंग्रेजों का चमचा बता दिया था. वहीं इस टीवी एक्ट्रेस ने सती प्रथा को सही बताकर भी एक नया बवाल खड़ा कर दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा कि 21 सितंबर को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की गई थी, जोकि अभी भी वहीं पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि यह भारत के अन्य देशों के साथ संबंधों में बाधा डाल सकता है, क्योंकि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के संदर्भ में चित्रों के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×