Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेगासस बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO ग्रुप को अमेरिका ने किया ब्लैक लिस्ट

पेगासस बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO ग्रुप को अमेरिका ने किया ब्लैक लिस्ट

ब्लैकलिस्ट करना अमेरिकी विदेश नीति में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए बाइडन प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Joe Biden</p></div>
i

Joe Biden

(फोटो: IANS)

advertisement

अमेरिका ने जासूसी के लिए पेगासस स्पाइवेयर बनाने वाली इजरायल की कंपनी NSO ग्रुप पर बड़ा एक्शन लिया है. अमेरिका की एनएसओ ग्रुप को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. साथ ही हैकिंग टूल की बिक्री करने वाली एक और इजरायली कंपनी पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.

पेगासस वही स्पाइवेयर है जिसकी कई देशों के पत्रकार, राजनेता और दूसरे कई हस्तियों के फोन की जासूसी करने की खबरें सुर्खियों में थी.

अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि, "एनएसओ ग्रुप और फर्म कैंडिरू को "एंटिटी लिस्ट" में जोड़ा जा रहा है, जो एक ब्लैकलिस्ट है. इससे अमेरिकी प्रोद्योगिकी के निर्यात को उन कंपनियों के लिए सीमित किया जा रहा है".

यानि इजरायल की ये दो कंपनियां अब अमेरिका के साथ ट्रेड नहीं कर पाएगी.

कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि, "इन कंपनियों को एंटिटी लिस्ट (ब्लैकलिस्ट) में रखना अमेरिकी विदेश नीति में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए बाइडेन प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा था."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमेरिका उन कंपनियों को जवाबदेह बनाने के लिए निर्यात को सीमित करने के इस टूल को आक्रामक रूप से उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है जो ट्रैफिक या दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों का संचालन करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं. जो नागरिकों, सरकारी अधिकारियों और विदेशों में संगठनों की साइबर सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं.
जीना रायमोंडो, सेक्रेट्री ऑफ कॉमर्स

अमेरिका ने रूस की पॉजीटिव टेक्नोलॉजीज और सिंगापुर की कंप्यूटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कंसल्टेंसी पीटीई लिमिटेड को भी ब्लैकलिस्ट कर रखा है. अमेरिका का कहना है कि इन कंपनियों ने कंप्यूटर नेटवर्क तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जाने वाले साइबर उपकरणों की तस्करी की थी. विभाग ने यह भी दावा किया कि ये कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के हितों के विपरीत गतिविधियों में शामिल थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT