advertisement
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी कवायदों के बीच एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस प्रस्तावित गठबंधन के खिलाफ एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें मांग की गई है कि राज्यपाल को निर्देश दिया जाए कि वह शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता न दें, क्योंकि ये राज्य में जनादेश के खिलाफ होगा.
महाराष्ट्र के रहने वाले सुरेंद्र इंद्रबहादुर सिंह ने यह याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि वो मुंबई के एक मतदाता हैं और ये गठबंधन सही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल को इस गठबंधन को सरकार बनाने का न्यौता देने से रोकने के निर्देश जारी करे. याचिका में ये भी कहा है कि ये जनादेश के खिलाफ है, क्योंकि तीनों राजनीतिक पार्टियां एक- दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं और लोगों ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन या फिर कांग्रेस- NCP के गठबंधन को अपना वोट दिया था जो चुनाव से पहले ही बने थे.
हाल ही में इसी तरह की मांग वाली एक याचिका अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता प्रमोद जोशी ने भी दाखिल की थी. इस याचिका में भी कहा गया है कि महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन असंवैधानिक है और ये चुनावी प्रक्रिया और भारतीय संविधान के साथ धोखा है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल दे और इस गठबंधन को सरकार बनाने से रोके. याचिका में तीनों पार्टियों को भी पक्षकार बनाया गया है. हालांकि 15 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- उद्धव ने विधायकों से कहा- सरकार गठन जल्द,शिवसेना ही करेगी नेतृत्व
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)