महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश के बीच शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य में पार्टी नेतृत्व में सरकार बनाने की प्रक्रिया आखिरी चरण में है.
उद्धव ने कहा- कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं से बात आखिरी चरण में
शिवसेना के विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि ठाकरे ने अपनी पार्टी के विधायकों से मिल कर उन्हें सरकार बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही उन्हें दिल्ली में शिवसेना की कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की मुलाकात के बारे में भी बताया .उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बनाने की शिवसेना की कोशिश को पार्टी विधायकों का पूरा समर्थन हासिल है.
जाधव ने कहा, शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बनें. हम सभी चाहते हैं कि वह सीएम बनें लेकिन उनका कही बात आखिरी मानी जाएगी. हम पूरी तरह उस पर टिके रहेंगे.
बीजेपी ने नहीं साधा मुझसे कोई संपर्क : शिवसेना
जाधव के मुताबिक ठाकरे ने इस बात से पूरी तरह इनकार किया है कि बीजेपी उनके संपर्क में है और शिवसेना को चीफ मिनिस्टर का पद ऑफर किया है.शिवसेना चीफ ने कहा कि उन्हें अभी तक बीजेपी के किसी नेता की कॉल नहीं आई है. यह सिर्फ शिवसेना की छवि धूमिल करने की कोशिश है.
सेना के एक और विधायक प्रकाश सुर्वे ने पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में अगले एक-दो दिन में सरकार बन जाएगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. उन्होंने कहा उद्धव जी किसानों की खराब हालत से काफी चिंतित हैं.
विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि सभी पार्टी विधायकों को एकजुट रहने को कहा गया है. विधायक उदय सामंत का कहना था कि किसी में भी शिवसेना विधायकों को तोड़ने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा, हम मुंबई में एकजुट हैं. तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में विधायकों का एकजुट रहना जरूरी है. सेना के विधायक प्रताप सरनायक ने भी कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)