Home News India तस्वीरों में भारत: कहीं तनाव,कहीं सैलाब, तो कहीं त्योहार का जश्न
तस्वीरों में भारत: कहीं तनाव,कहीं सैलाब, तो कहीं त्योहार का जश्न
इस हफ्ते की बड़ी घटनाओं की कुछ तस्वीरें
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
जम्मू में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ कर पैरामिलिट्री के जवानों के सामने से गुजरता हुआ एक मुसलिम युवक
(फोटो:AP)
✕
advertisement
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में तनाव बरकरार है. दूसरी ओर भारत के कई राज्य बाढ़ की आपदा से जूझ रहे हैं. इसी सप्ताह भारत ने अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस भी मनाया. भारत में और क्या-क्या हुआ खास, इन तस्वीरों के जरिए समझिए.
भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संसद भवन को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया.(फोटो: PTI)
विजयवाड़ा में बाढ़ के पानी के बीच एक शख्स अपने मवेशियों को ले जाता हुआ. भारत के कई राज्यों में बाढ़ से लोग परेशान हैं. लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है.(फोटो: PTI)
सोमवार, 12 अगस्त को हैदराबाद में ईद उल अजहा के मौके पर नमाज पढ़ते हुए मुसलमान. ईद उल अजहा को कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. इस्लाम में कुर्बानी का बड़ा महत्व है.(फोटो:AP)
प्रयागराज में बारिश से पहले यमुना पुल पर लोग आते-जाते हुए.(फोटो: PTI)
अखनूर सेक्टर में बीएसएफ जवान भारत-पाक सीमा की निगरानी करता हुआ. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर और सीमा पर तनाव बना हुआ है.(फोटो:AP)
कर्नाटक के चिकमंगलूर में सेना के जवान और फायर ब्रिगेड के लोग मिलकर बाढ़ और इससे प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए.(फोटो: PTI)
हैदराबाद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के साथ छात्र(फोटो: AP)
श्रीनगर में पैरामिलिट्री का जवान शांति कायम करने में जुटा है. सरकार ने कश्मीर में जवानों की संख्या को बढ़ाया है और वहां हिंसा न भड़के, इसके लिए पूरी कोशिश की है.(फोटो: AP)
मुंबई में नारली पूर्णिमा मनाते हुए मछुआरे समुदाय की महिलाएं. इसे ‘कोकोनट फेस्टिवल’ के नाम से भी जाना जाता है. भारत के पश्चिमि तट पर रहने वाले लोगों में इस त्योहार का खास महत्व है.(फोटो: AP)
गुवाहाटी में झूलन यात्रा के दौरान भगवान कृष्ण और राधा की मूर्तियों का ब्रह्मपुत्र नदी में विसर्जन करने जाते लोग.(फोटो: AP)