Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाढ़ के कहर की चपेट में लाखों,किसी का घर बहा,किसी के अपने: 10 फोटो

बाढ़ के कहर की चपेट में लाखों,किसी का घर बहा,किसी के अपने: 10 फोटो

भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों से आईं तस्वीरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
केरल के वायानाड में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाते हुए NDRF के लोग
i
केरल के वायानाड में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाते हुए NDRF के लोग
(फोटो: NDRF) 

advertisement

इस मॉनसून के सीजन में भारी बारिश के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों में बाढ़. भूस्खलन की भी खबरें हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. राहत और बचाव की कोशिशें भी जारी हैं. बारिश और बाढ़ के कारण कई इलाकों में रेलवे और हवाई सेवा बंद कर दी गई है.

जबलपुर में भारी बारिश के बीच मंदिर से पानी निकालकर बाहर की ओर फेंकता हुआ एक शख्स(फोटो: PTI)  
महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाते हुए भारतीय नौसेना के जवान(फोटो: PTI)  
10 अगस्त को महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाते हुए भारतीय नौसेना के जवान(फोटो: PTI)  
बाढ़ प्रभावित सांगली में एक बुजुर्ग महिला को बचाते हुए नौसेना के जवान(फोटो:PTI)
भारी बारिश के बाद कुछ ऐसा दिखा वायानाड का भूस्खलन से प्रभावित मेप्पाड़ी(फोटो:PTI)
सूरत में बाढ़ के पानी से नालियों में उफान आ गया(फोटो:PTI)
भोपाल के भदभदा डैम के उपरी तालाब में बारिश की वजह से पानी ओवर फ्लो हो गया. इसके कारण दो दरवाजों को खोलकर पानी निकाला गया, जिसे देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग जमा हो गए.
मुंबई में ट्रेन की पटरियों पर भरे पानी में खेलते हुए बच्चे(फोटो: एपी/रजनीश ककड़े) 
केरल के वायानाड में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाते हुए NDRF के लोग(फोटो: NDRF) 
मुंबई में हाई टाइड की लहरों से बचकर भागती हुई एक लड़की(फोटो: एपी/रजनीश ककड़े) 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT