Home News India तस्वीरों में भारत: कहीं त्योहार की खुशी, कहीं कर्फ्यू का सन्नाटा
तस्वीरों में भारत: कहीं त्योहार की खुशी, कहीं कर्फ्यू का सन्नाटा
इस हफ्ते की बड़ी घटनाओं की कुछ तस्वीरें
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
हैदराबाद में जनमाष्टमी के मौके पर कृष्ण के अवतार में तैयार हुए बच्चे
(फोटो: AP/महेश कुमार)
✕
advertisement
देश-दुनिया की खबरों से अलग देखिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच की घटनाओं को, इन खास तस्वीरों में.
40 दिन के अपने बच्चे को संभाले हुए कश्मीरी महिला, उल्फत, अपने पति की जानकारीके लिए पुलिस स्टेशन के बाहर इंतजार करती हुई. उल्फत के पति को श्रीनगर में रात केदौरान हिरासत में लिया गया था.(फोटो: AP/दर यासीन)
प्रयागराज में एक लड़का गंगा नदी में छलांग लगाता हुआ. भारी बारिश के कारणगंगा में पानी बढ़ गया था(फोटो: AP/राजेश कुमार सिंह)
मुंबई में सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी के छात्र जन्माष्टमी के उत्सव के लिए भगवानशिव के वेश में(फोटो: PTI)
श्रीनगर में लगाई गई बंदिशों के बीच बंद पड़े एक बाजार में कुछ कश्मीरी पुरुषकैरम खेलते हुए(फोटो: AP/मुख्तर खान)
श्रीनगर में लगाई गई बंदिशों के बीच बंद पड़े एक बाजार में कुछ कश्मीरी पुरुषकैरम खेलते हुए(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्माष्टमी के उत्सव पर कलश यात्रा निकाली गईजिसमें कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया(फोटो: PTI)
मुंबई में लैक्मे फैशन वीक के दौरान आवर्ण उदयपुर के कलेक्शन के साथ एक मॉडल(फोटो: AP/रजनीश ककड़े)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हैदराबाद में जन्माष्टमी के मौके पर एक स्कूल में बच्चों ने कॉस्ट्यूम कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया(फोटो: AP/महेश कुमार)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हांगकांग के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में तिब्बती नागरिक ने आजाद हांगकांग का संदेश लिखा हुआ कप लेकर मार्चमें हिस्सा लिया(फोटो: AP/अश्विनी भाटिया)
कन्याकुमारी के अझिकल गांव में बाढ़ के कारण स्थानीय लोग अपनासामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर निकल गए (फोटो: PTI)