Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"नए भारत के शिल्पकार"- PM नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर नेताओं ने ऐसे दी बधाई

"नए भारत के शिल्पकार"- PM नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर नेताओं ने ऐसे दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी</p></div>
i

पीएम मोदी

(फाइल फोटो)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर को 73वां जन्मदिन (PM Modi’s Birthday) है. उनके बर्थडे के मौके पर देश-विदेश से बधाईयों की झड़ी लग गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया 'X' पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा" भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि और सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें और देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम के बधाई संदेश में लिखा "भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई नरेंद्र मोदी जी. आपके दूरदर्शी नेतृत्व, मिशनरी भावना और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है. आपकी विरासत हमारे देश के इतिहास के इतिहास में अंकित है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी

(फोटो:@VPIndia)

उपराष्ट्रपति ने लिखा "भारत, जो मानवता के छठे हिस्से का घर है, हमारे सभ्यतागत लोकाचार के अनुरूप समावेशिता, लोक कल्याण और दूरदर्शी दृष्टिकोण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को हमेशा संजोकर रखेगा. ईश्वर आपको आने वाले साल में भारत की सेवा में लगे रहने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और प्रसन्नता का आशीर्वाद दे."

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर पांच पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा "हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता…श्री नरेंद्र मोदी #HappyBdayModiji. शाह ने आगे लिखा" नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है. चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें. आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं.

पीएम मोदी

(फोटो: X)

पीएम मोदी के जन्मदिन पर लखनऊ में प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके उद्घाटन समारोह के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा...

मेरी और प्रदेशवासियों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ की भारत की आबादी ने एक नए भारत को उभरते और आगे बढ़ता देखा है. दुनिया ने भी एक नए भारत का दर्शन किया है.

पीएम मोदी और सीएम योगी

(फाइल फोटो: @narendramodi)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम को बधाई देते हुए कहा "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं. देश की प्रगति, विश्व के कल्याण की जिस भावना से आप कार्य कर रहे हैं, उसने वैश्विक स्तर पर भारत को सक्षम नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है. ईश्वर आपको इसी ऊर्जा से देशसेवा को समर्पित रहने की शक्ति दें.

राहुल और खड़गे ने भी दी बधाई

वहीं, पीएम के जन्मदिन पर विपक्षी नेताओं की ओर से भी पीएम को खूब बधाई संदेश मिले. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'X' पर लिखा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले.'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बधाई संदेश में लिखा "देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको स्वस्थ, सुखी व सुदीर्घ जीवन प्रदान करें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT